होम / ब्रैंड स्पीक्स / पी एंड एम मॉल की इस सराहनीय पहल को मिली नई पहचान
पी एंड एम मॉल की इस सराहनीय पहल को मिली नई पहचान
मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में टीवीएफ ने पुरस्कार देकर किया सम्मानित
समाचार4मीडिया ब्यूरो 4 years ago
मुंबई में ‘टीएवीएफ’ (द एक्टिवेशन वेन्यूज फोरम) के कॉन्फ्रेंस में पटना में लगातार भारी बारिश से मची तबाही में पीड़ित लोगों की मदद करने के लिए 'पी एंड एम' मॉल, पटना को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार बेस्ट 'सीएसआर' (कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) के लिए दिया गया। इरोस कंपनी की एमडी और सीईओ ने यह पुरस्कार 'पी एंड एम' मॉल के मार्केटिंग हेड मनीष कुमार झा को दिया।
बता दें कि 'टीएवीएफ' देश के विभिन्न मॉल्स, ब्रैंड्स और एजेंसियों का एक संगठन है जो अपने सदस्यों को उनके काम के आधार पर पुरस्कृत करता है। पुरस्कार पाने के बाद मनीष कुमार झा ने कहा कि इससे हमें आगे और भी इस तरह के काम करने की प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने बताया कि पटना के अलावा झारखंड के जमशेदपुर में भी 'पी एंड एम' मॉल संचालित है। उन्होंने बताया कि अगला मॉल मुजफ्फरपुर में खुलेगा।
टैग्स सम्मान पी एंड एम मॉल