होम / ब्रैंड स्पीक्स / पिच टॉप 50 ब्रैंड्स 2024: क्रिएटिविटी व इनोवेशन में बेंचमार्क स्थापित करने वालों का सम्मान

पिच टॉप 50 ब्रैंड्स 2024: क्रिएटिविटी व इनोवेशन में बेंचमार्क स्थापित करने वालों का सम्मान

एक्सचें4मीडिया ग्रुप (exchange4media) ने 16 अक्टूबर 2024 को गुरुग्राम में एक शानदार समारोह में 'पिच टॉप 50 ब्रैंड्स' (Pitch Top 50 Brands) अवॉर्ड्स का आयोजन किया

समाचार4मीडिया ब्यूरो 2 hours from now

एक्सचें4मीडिया ग्रुप (exchange4media) ने 16 अक्टूबर 2024 को गुरुग्राम में एक शानदार समारोह में 'पिच टॉप 50 ब्रैंड्स' (Pitch Top 50 Brands) अवॉर्ड्स का आयोजन किया, जोकि इसका 13वां संस्करण था। यह आयोजन हर साल उन ब्रैंड्स को मान्यता देने के लिए किया जाता है, जिन्होंने विभिन्न इंडस्ट्री में अपने नवाचारी और प्रभावशाली मार्केटिंग कैंपेंस के जरिए मिसाल कायम की है। इस लिस्ट के माध्यम से उन ब्रैंड्स, इनोवेटर्स और दूरदर्शी व्यक्तियों को सम्मानित किया जाता है, जिन्होंने मार्केटिंग में उत्कृष्टता के नए मानक स्थापित किए हैं।

विजेताओं ने बनाया नया बेंचमार्क 

'पिच टॉप 50 ब्रैंड्स' के इस संस्करण में उन ब्रैंड्स को सम्मानित किया गया, जिन्होंने स्ट्रैटजिक ऐडवर्टाइजिंग, क्रिएटिव कैंपेंस और प्रभावी ब्रैंड पोज़िशनिंग के माध्यम से इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई। इस सूची में शामिल ब्रैंड्स ने अपने अभिनव दृष्टिकोण से मार्केटिंग और ऐडवर्टाइजिंग की दुनिया में नए बेंचमार्क स्थापित किए हैं।

अवॉर्ड्स की कैटेगरीज:**

इस साल ब्रैंड्स को 10 विभिन्न कैटेगरीज में सम्मानित किया गया। ये कैटेगरीज उन कंपनियों की मार्केटिंग प्रभावशीलता के आधार पर चुनी गईं, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान दिया। 

- द बॉटम ऑफ द पिरामिड (The Bottom of the Pyramid): इस कैटेगरी में फ्लाइट फुटवियर, परी सैनिटरी पैड्स, फोनपे, टाटा अग्नि टी और विशाल मेगा मार्ट को सम्मानित किया गया।
  
- चैलेंजर्स (Chanlangers): आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, ओएनडीसी (Open Network for Digital Commerce), स्टिंग एनर्जी, ज़िप इलेक्ट्रिक और जेप्टो को इस कैटेगरी में अवॉर्ड मिला।
  
डिजिटल फर्स्ट (Digital First): इस कैटेगरी में एमेजॉन प्राइम वीडियो, ब्लिंकिट, फर्न्स एन पेटल्स, इंडिया मार्ट, पोर्टर और टाटा न्यू को सम्मानित किया गया।
  
- एवरग्रीन्स (Evergreens): फेविकोल, फ्रूटी, हल्दीराम, प्रेस्टिज और अल्ट्राटेक सीमेंट इस श्रेणी में विजेता बने।
  
- इम्पैक्टफुल डेब्यू (Impactfull Debut): Acco जनरल इंश्योरेंस, होंडा बिगविंग CB350, एमजी कॉमेट EV, मोकोबारा, टिम हॉर्टन्स और ज़ूपी को इस कैटेगरी में अवॉर्ड मिला।
  
लक्स (Luxe): BVLGARI, गौरव गुप्ता, हार्ले डेविडसन, मनीष मल्होत्रा और ताज लेक पैलेस उदयपुर को इस कैटेगरी में सम्मानित किया गया।
  
- न्यूज़मेकर (News Maker): बार्बी, बोल्डकेयर, डव, स्विगी और ज़ोमैटो ने इस कैटेगरी में अवॉर्ड जीता।
  
- रीजनल (Regional): बिकाजी फूड्स, क्रेमिका, लाहोरी जीरा, मिनिमलिस्ट, मॉन्टे कार्लो और रामराज कॉटन ने इस कैटेगरीज में सम्मान प्राप्त किया।
  
- रिसर्जेंट (Resurgent): डाबर हनी, महिंद्रा ऑटोमोटिव, रेमंड, सेवलॉन और टाटा मोटर्स इस कैटेगरीज में विजेता बने।
  
- सोशल कॉन्ट्रिब्यूटर (Social Contributor): अमूल, केएफसी, लिज्जत पापड़ और व्हिस्पर को इस कैटेगरीज में समाज के प्रति उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

विभिन्न इंडस्ट्री से जुड़े प्रमुख हस्तियों की उपस्थिति:

समारोह में मार्केटिंग और ऐडवर्टाइजिंग इंडस्ट्री के कई प्रमुख लीडर्स ने भाग लिया। रामराज कॉटन के चेयरपर्सन के.आर. नागराजन, ओएनडीसी के एमडी और सीईओ थंपी कोशी, रेमंड के सीईओ सुनील कटारिया, टिम हॉर्टन्स के सीईओ तरुण जैन, लिज्जत पापड़ की अध्यक्ष स्वाति आर. पराडकर, पारले एग्रो के वीपी-मार्केटिंग मधुर पांडे और अन्य प्रमुख हस्तियों ने इस समारोह की शोभा बढ़ाई।

विजेताओं का चयन:

'पिच टॉप 50 ब्रैंड्स' के विजेताओं का चयन एक प्रतिष्ठित सलाहकार बोर्ड द्वारा किया गया, जिसमें इंडस्ट्री के दिग्गजों ने हिस्सा लिया। इस पैनल में अंबी परमेस्वरन (फाउंडर, Brand-Building.com), आनंद कृपालु (एमडी और ग्लोबल सीईओ, EPL Limited), रेवती कांत (चीफ डिजाइन ऑफिसर, टाइटन), नवीन खेमका (सीईओ, EssenceMediacom) जैसे अनुभवी प्रोफेशनल शामिल थे। 

प्रायोजक और सहयोगी: 

'पिच टॉप 50 ब्रैंड्स 2024' का आयोजन Laqshya Media Group द्वारा प्रस्तुत किया गया था। गोल्ड पार्टनर के रूप में 'द हिन्दू' और 'आजतक' थे, जबकि 'रेडियो सिटी' इस आयोजन का को-पार्टनर था।

इस प्रकार 'पिच टॉप 50 ब्रैंड्स' न केवल मार्केटिंग और ऐडवर्टाइजिंग जगत में उत्कृष्टता को मान्यता देता है, बल्कि यह प्लेटफॉर्म उन ब्रैंड्स और व्यक्तियों को भी प्रेरित करता है जो अपने क्षेत्र में प्रभाव डाल रहे हैं।

यहां देखें विजेताओं की पूरी लिस्ट:


टैग्स एक्सचें4मीडिया ग्रुप पिच टॉप 50 ब्रैंड्स
सम्बंधित खबरें

IMPACT 50 Most Influential Women अवॉर्ड्स के लिए जूरी आज करेगी विजेताओं का चयन

प्रतिष्ठित पत्रिका ‘इम्पैक्ट’ जल्द ही 50 प्रभावशाली महिलाओं की लिस्ट जारी करेगा। लिस्ट में शामिल विजेताओं का चयन करने के लिए जूरी मीट का आयोजन 03 अक्टूबर 2024 यानी आज किया जा रहा है।

1 week ago

‘National Restaurant Association of India’ के नए प्रेजिडेंट बने सागर दरयानी

इसके अलावा प्रणव रूंगटा वाइस प्रेजिडेंट के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभाते रहेंगे, वहीं जोरावर कालरा को भी बतौर वाइस प्रेजिडेंट टीम में शामिल किया गया है।

27-September-2024

'e4m डिजिटल 40अंडर40 अवॉर्ड्स': डिजिटल क्षेत्र के यंग लीडर्स को किया गया सम्मानित

यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड समारोह डिजिटल दुनिया के उभरते विचारशील लीडर्स और इनोवेटर्स को पहचान और सम्मान देने के लिए आयोजित किया गया।

27-September-2024

e4m Maverick Awards 2024: YAAP डिजिटल को मिला 'मैवरिक एजेंसी ऑफ द ईयर' का खिताब

एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप ने मुंबई में 26 सितंबर को 'e4m मैवरिक अवॉर्ड्स' (e4m Maverick Awards 2024) का आयोजन किया, जहां मार्केटिंग और ऐडवर्टाइजिंग जगत की स्वतंत्र एजेंसियों को सम्मानित किया गया।

27-September-2024

e4m D2C अवॉर्ड्स 3.0: देश के शीर्ष D2C ब्रैंड्स और एंटरप्रेन्योर्स को किया गया सम्मानित

e4m D2C अवॉर्ड्स 3.0 के शानदार और सितारों से सजे कार्यक्रम में देश के डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर (D2C) इकोसिस्टम के विशेषज्ञों और अग्रणी उद्योगपतियों ने हिस्सा लिया।

20-September-2024


बड़ी खबरें

पिच टॉप 50 ब्रैंड्स 2024: क्रिएटिविटी व इनोवेशन में बेंचमार्क स्थापित करने वालों का सम्मान

एक्सचें4मीडिया ग्रुप (exchange4media) ने 16 अक्टूबर 2024 को गुरुग्राम में एक शानदार समारोह में 'पिच टॉप 50 ब्रैंड्स' (Pitch Top 50 Brands) अवॉर्ड्स का आयोजन किया

2 hours from now

प्रसार भारती में कॉपी एडिटर के पद के लिए आवेदन आमंत्रित

प्रसार भारती ने अपने पुडुचेरी स्थित आकाशवाणी केंद्र के लिए कॉपी एडिटर पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

1 hour from now

निकिता पोरवाल ने जीता फेमिना मिस इंडिया का खिताब

यह इवेंट मुंबई के वर्ली में आयोजित किया गया था। निकिता एक एक्ट्रेस हैं, जो कि 18 साल की उम्र से एक्टिंग कर रही हैं। इस इवेंट में रेखा पांडे सेकेंड रनरअप रहीं।

1 hour from now

हार के लिए चुनाव आयोग को जिम्मेदार ठहराना बचकानी बात: रजत शर्मा

आज एक बार फिर बताना पड़ेगा कि EVM मशीन एक कैलकुलेटर की तरह होती है। इसका इंटरनेट से ब्लूटूथ से, या किसी और रिमोट डिवाइस से कोई कनेक्शन नहीं होता।

1 hour from now

इस मसले पर बोले हर्षवर्धन त्रिपाठी, बीजेपी के भीतर गया स्पष्ट संदेश

मीटिंग में विधायक कृष्ण बेदी ने नायब सैनी के नाम का प्रस्ताव रखा। जिसका अनिल विज और आरती राव ने समर्थन किया। फिर सभी विधायकों ने नायब सैनी के नाम पर सहमति दे दी।

1 hour from now