होम / ब्रैंड स्पीक्स / रिलायंस के इस प्लेटफॉर्म से अब एक जगह मिलेगा सभी OTT प्लेटफॉर्म्स का मजा
रिलायंस के इस प्लेटफॉर्म से अब एक जगह मिलेगा सभी OTT प्लेटफॉर्म्स का मजा
रिलायंस जियो ने जियो सेटटॉप बॉक्स यूजर्स के लिए एक नए प्लेटफॉर्म ‘जियो टीवी प्लस’ (Jio TV +) का ऐलान किया है
समाचार4मीडिया ब्यूरो 4 years ago
रिलायंस जियो ने जियो सेटटॉप बॉक्स यूजर्स के लिए एक नए प्लेटफॉर्म ‘जियो टीवी प्लस’ (Jio TV +) का ऐलान किया है। Jio TV + पर 12 पॉप्युलर OTT प्लेटफॉर्म्स का कंटेंट उपलब्ध होगा, जिनमें नेटफ्लिक्स, एमेजॉन प्राइम, डिज्नी+, हॉटस्टार, वूट, सोनी लाइव, Zee5, लॉयंसगेट प्ले, जियो सिनेमा, जियो सावन, शेमारू, यूट्यूब और इरोज नाउ प्लेटफॉर्म्स शामिल हैं।
जियो टीवी प्लस में यूजर्स को इन सभी सर्विसेज का मजा एक जगह मिल सकेगा। जियो की इस सर्विस यूजर्स के लिए OTT प्लेटफॉर्म्स एक्सेस करने का अंदाज बिल्कुल बदल जाएगा।
वैसे आमतौर पर इन 12 ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के लिए अलग-अलग लॉगइन की जरूरत होती है, लेकिन Jio TV + में ऐसा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सिंगल क्लिक में किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का कंटेंट देखा जा सकेगा।
वहीं नियमित सर्च को बदलते हुए कंपनी ने जियो टीवी प्लस के साथ वॉयस सर्च का ऐलान किया है यानी अब बोलकर भी अपने टीवी पर कुछ सर्च कर सकेंगे। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की 43वीं सालाना आम बैठक (AGM) में ये घोषणाएं की गई।
Jio TV+ पर आप किसी अभिनेता के नाम से, डायरेक्टर के नाम से, फिल्म के जॉनर के नाम से, प्रोड्यूसर के नाम से और अपने मिजाज के हिसाब से बोलकर कंटेंट सर्च कर सकेंगे। आमतौर पर किसी भी स्मार्ट टीवी या सेटटॉप बॉक्स में अलग-अलग ओटीटी एप के लिए अलग-अलग साइनइन करना होता है लेकिन जियो टीवी प्लस के साथ ऐसा नहीं होगा।
टैग्स रिलायंस जियो टीवी प्लस