होम / ब्रैंड स्पीक्स / IPL 2020: शुरुआती 34 मैचों में इन ब्रैंड्स का रहा जलवा

IPL 2020: शुरुआती 34 मैचों में इन ब्रैंड्स का रहा जलवा

इन दिनों ‘इंडियन प्रीमियर लीग’ (IPL) का क्रिकेट प्रेमियों पर खुमार छाया हुआ है। इसे देखते हुए विभिन्न ब्रैंड्स भी एडवर्टाइजिंग में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

समाचार4मीडिया ब्यूरो 3 years ago

इन दिनों ‘इंडियन प्रीमियर लीग’ (IPL) का क्रिकेट प्रेमियों पर खुमार छाया हुआ है। इसे देखते हुए विभिन्न ब्रैंड्स भी एडवर्टाइजिंग में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। ‘टैम एडेक्स’ (TAM Adex) रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल-13 के पहले 34 मैचों में रीजनल स्पोर्ट्स चैनल्स पर ‘Surf Excel Quick Wash’ एक्सक्लूसिव ब्रैंड्स की लिस्ट में टॉप पर रहा है।

हिंदी और अंग्रेजी भाषा के स्पोर्ट्स चैनल्स की बात करें तो टैम एडेक्स के आंकड़ों के अनुसार, आईपीएल-13 के पहले 34 मैचों में ‘Oppo Reno4 Pro’ एक्सक्लूसिव ब्रैंड की लिस्ट में सबसे ऊपर रहा है। (Period : 19th Sep'20-17th Oct'20 (IPL 13) and  23rd Mar'19-18th Apr'19 (IPL 12))। इस रिपोर्ट के अनुसार दोनों भाषाओं के चैनल्स पर कुल 37 एक्सक्लूसिव ब्रैंड्स थे। इस अवधि के दौरान टॉप-5 ब्रैंड्स में Ford Service, Pepsi, Century Laminates/ Century Ply और HDFC Mutual Fund शामिल रहे।

वहीं, रीजनल स्पोर्ट्स चैनल्स की बात करें तो इन पर 18 एक्सक्लूसिव ब्रैंड्स थे, जिनमें ‘Surf Excel Quick Wash’ टॉप पर रहा। टॉप-5 की लिस्ट में Asian Paints Apex Ultima Protek, Sunfeast Veda Marie Light, Maaza और 7 Up भी शामिल रहे। यदि रीजनल और हिंदी व अंग्रेजी स्पोर्ट्स चैनल्स को एक साथ मिलाकर देखा जाए तो आईपीएल-13 के दौरान कुल 145 प्रमुख ब्रैंड्स का विज्ञापन किया जा रहा है, जिनमें Dream11.com कॉमन ब्रैंड बना हुआ है।  

आईपीएल-12 की तुलना में इस साल आईपीएल-13 में 31 नई कैटेगरीज और 162 ब्रैंड्स ने विज्ञापन किया। इस अवधि के दौरान आगे आने वाले कैटेगरीज में वेफर/चिप्स शामिल थीं, जो लिस्ट में सबसे ऊपर थे। इसके बाद ईकॉमर्स-फार्मा/हेल्थकेयर शामिल रहे। 162 नए ब्रैंड्स की लिस्ट में Vi Cellular Phone Service नंबर वन व इसके बाद Oppo F17/F17 Pro का नंबर रहा।

आईपीएल-13 के दौरान जो टॉप-5 कैटेगरीज इस बार दिखाई नहीं दीं, उनमें ecom-Travel and Tourism, fans, refrigerators, Corporate/brand image और Toothpastes शामिल रहीं। आईपीएल-13 के दौरान टॉप-5 कैटेगरीज में से जो तीन अपना विज्ञापन नहीं कर रही हैं, वे गर्मियों की प्रमुख कैटेगरीज हैं।

आईपीएल-13 के शुरू के 34 मैचों में टॉप-5 कैटेगरीज की लिस्ट में ई-कॉमर्स सेक्टर सबसे ऊपर रहा और ऐड वॉल्यूम में इसका शेयर करीब 30 प्रतिशत रहा। इस दौरान टॉप-5 कैटेगरी का कुल मिलाकर विज्ञापन शेयर करीब 38 प्रतिशत रहा। टॉप-5 कैटेगरीज में से तीन कैटेगरीज आईपीएल-13 और आईपीएल-12 में कॉमन रहीं।

आईपीएल-12 और आईपीएल-13 में टॉप एडवर्टाइजर्स की बात करें तो इनमें दो कॉमन रहे। दोनों आईपीएल में Oppo India और FX Mart टॉप एडवर्टाइजर्स की लिस्ट में शामिल रहे। आईपीएल-12 के मुकाबले आईपीएल-13 में एडवर्टाइजर्स और ब्रैंड्स की संख्या में क्रमश: नौ और चार प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।


टैग्स एडवर्टाइजर्स इंडियन प्रीमियर लीग टैम एडेक्स आईपीएल 13 ओप्पो
सम्बंधित खबरें

IMPACT 50 Most Influential Women अवॉर्ड्स के लिए जूरी आज करेगी विजेताओं का चयन

प्रतिष्ठित पत्रिका ‘इम्पैक्ट’ जल्द ही 50 प्रभावशाली महिलाओं की लिस्ट जारी करेगा। लिस्ट में शामिल विजेताओं का चयन करने के लिए जूरी मीट का आयोजन 03 अक्टूबर 2024 यानी आज किया जा रहा है।

1 week ago

‘National Restaurant Association of India’ के नए प्रेजिडेंट बने सागर दरयानी

इसके अलावा प्रणव रूंगटा वाइस प्रेजिडेंट के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभाते रहेंगे, वहीं जोरावर कालरा को भी बतौर वाइस प्रेजिडेंट टीम में शामिल किया गया है।

27-September-2024

'e4m डिजिटल 40अंडर40 अवॉर्ड्स': डिजिटल क्षेत्र के यंग लीडर्स को किया गया सम्मानित

यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड समारोह डिजिटल दुनिया के उभरते विचारशील लीडर्स और इनोवेटर्स को पहचान और सम्मान देने के लिए आयोजित किया गया।

27-September-2024

e4m Maverick Awards 2024: YAAP डिजिटल को मिला 'मैवरिक एजेंसी ऑफ द ईयर' का खिताब

एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप ने मुंबई में 26 सितंबर को 'e4m मैवरिक अवॉर्ड्स' (e4m Maverick Awards 2024) का आयोजन किया, जहां मार्केटिंग और ऐडवर्टाइजिंग जगत की स्वतंत्र एजेंसियों को सम्मानित किया गया।

27-September-2024

e4m D2C अवॉर्ड्स 3.0: देश के शीर्ष D2C ब्रैंड्स और एंटरप्रेन्योर्स को किया गया सम्मानित

e4m D2C अवॉर्ड्स 3.0 के शानदार और सितारों से सजे कार्यक्रम में देश के डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर (D2C) इकोसिस्टम के विशेषज्ञों और अग्रणी उद्योगपतियों ने हिस्सा लिया।

20-September-2024


बड़ी खबरें

Zee मीडिया में हुआ ये संगठनात्मक बदलाव 

जी मीडिया कॉरपोरेशन (ZMCL) में एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बदलाव की घोषणा की गई है।

7 hours ago

'वायकॉम18' व 'स्टार इंडिया' का विलय FY25 की तीसरी तिमाही तक पूरा होने की उम्मीद

'वायकॉम18' (Viacom18) और स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Star India Private Limited) का विलय वित्तीय वर्ष 2025 (FY25) की तीसरी तिमाही तक पूरा होने की उम्मीद है

14 hours ago

सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की सिंधी भाषा में दूरदर्शन चैनल की मांग वाली याचिका

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को 24 घंटे सिंधी भाषा में दूरदर्शन चैनल शुरू करने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया।

8 hours ago

 DTH ऑपरेटर्स ने TRAI से की लाइसेंस फीस में राहत की मांग, बोले- वित्तीय दबाव में हैं 

देश के प्रमुख DTH प्लेटफॉर्म्स जैसे- Tata Play और Dish TV ने ट्राई (भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण) से अपनी वित्तीय समस्याओं पर चिंता जताई है।

14 hours ago

अमित शाह हरियाणा के पर्यवेक्षक नियुक्त, अखिलेश शर्मा ने कही ये बड़ी बात

हरियाणा की ऐतिहासिक जीत कितनी महत्वपूर्ण और बड़ी है, इसका अंदाज़ा इस बात से लगता है कि विधायक दल की बैठक के लिए बतौर पर्यवेक्षक स्वयं गृह मंत्री अमित शाह जा रहे हैं।

16 hours ago