होम / ब्रैंड स्पीक्स / यह मुकाम हासिल करने वाली अमेरिका की पहली कंपनी बनी Apple
यह मुकाम हासिल करने वाली अमेरिका की पहली कंपनी बनी Apple
दिग्गज टेक कंपनी एप्पल (Apple) अमेरिका की पहली ऐसी कंपनी बन गई है, जिसका मार्केट कैप
समाचार4मीडिया ब्यूरो 4 years ago
दिग्गज टेक कंपनी एप्पल (Apple) अमेरिका की पहली ऐसी कंपनी बन गई है, जिसका मार्केट कैप 2 ट्रिलियन डॉलर (करीब 150 लाख करोड़ रुपए) पहुंच गया है। कंपनी ने दो साल पहले ही 1 ट्रिलियन डॉलर (75 लाख करोड़ रुपए) का मार्केट कैप हासिल किया था।
अमेरिकी शेयर बाजार की प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज नैसडैक पर बुधवार की सुबह कारोबार के दौरान एप्पल का शेयर 467.77 डॉलर पर पहुंच गया और इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 2 ट्रिलियन डॉलर पहुंच गया। आईफोन बनाने वाली यह कंपनी 12 दिसंबर 1980 को पब्लिक हुई थी और उसके बाद से कंपनी का शेयर 76,000 परसेंट चढ़ चुका है।
बता दें कि एप्पल की स्थापना दिवंगत स्टीव जॉब्स ने 1976 में पर्सनल कम्प्यूटर्स की बिक्री के लिए किया था और अब इसने 2 ट्रिलियन डॉलर का मार्केट कैप हासिल कर लिया। मौजूदा समय में मार्केट कैप के लिहाज से एप्पल दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है। कंपनी की मार्केट कैप कई देशों की जीडीपी जैसे रूस, ब्राजील, इटली, कनाडा, साउथ कोरिया, ऑस्ट्रेलिया, स्पेन, मैक्सिको, तुर्की, ताइवान, UAE और नॉर्वे से ज्यादा हो गई है। एप्पल ने दो साल पहले 1 ट्रिलियन डॉलर का मार्केट कैप हासिल किया था। यूएस स्टील ने 1901 में 1 बिलियन डॉलर का मार्केट कैप हासिल किया था।
हालांकि दुनिया की बात करें तो एप्पल 2 ट्रिलियन डॉलर का मार्केट कैप हासिल करने वाली पहली कंपनी नहीं है। सऊदी अरामको पिछले साल स्टॉक मार्केट में आते ही इस मुकाम पर पहुंच गई थी।
टैग्स एप्पल अमेरिकी कंपनी