होम / ब्रैंड स्पीक्स / INMA ग्लोबल अवॉर्ड्स में टाइम्स ऑफ इंडिया ग्रुप को मिली ये बड़ी जीत
INMA ग्लोबल अवॉर्ड्स में टाइम्स ऑफ इंडिया ग्रुप को मिली ये बड़ी जीत
टाइम्स ऑफ इंडिया (TOI) ग्रुप की देशभर की 30 प्रेरक कहानियों ने हाल ही में आयोजित प्रतिष्ठित इनमा ग्लोबल मीडिया अवॉर्ड्स में बड़ी जीत हासिल की है
समाचार4मीडिया ब्यूरो 1 year ago
टाइम्स ऑफ इंडिया (TOI) ग्रुप की देशभर की 30 प्रेरक कहानियों ने हाल ही में आयोजित प्रतिष्ठित इनमा ग्लोबल मीडिया अवॉर्ड्स में बड़ी जीत हासिल की है।
ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम को लेकर देश में आयी डिजिटल क्रांति, कला और सुरक्षा व कई अन्य क्षेत्रों में टाइम्स नेटवर्क के देशभर में फैले पत्रकारों के व्यापक नेटवर्क ने अभियान चलाकर स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे करने पर भारत की उपलब्धियों को प्रदर्शित किया।
अवॉर्ड जीतने वाले अन्य शीर्ष अभियानों में ये रहे शामिल:
#lamHyderabad: यह अभियान शहरवासियों को गौरवान्वित कराने के उद्देश्य से चलाया गया, जिसमें हैदराबाद के कई पहलुओं को दिखाने वाले यूजर्स-जनरेटेड कंटेंट को तैयार किया गया।
टाइम्स पॉडकास्ट चैलेंज: इस पहल से कोलकाता में टेक्नोलॉजी के माध्यम से शिक्षा को बढ़ावा दिया गया। इसमें छात्रों को ‘ई समय गोल्ड’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से विशिष्ट विषयों पर अपने पॉडकास्ट जमा करने के लिए कहा गया।
एक होबार उत्सव (ई समय): ध्रुवीकरण के समय में इस अभियान के दौरान बंगाल के विभिन्न जगहों से दिल को छू लेने वाली 'एकता' की कहानियों को पेश किया गया।
इसके अलावा टाइम्स ऑफ इंडिया के अन्य अभियान Navbharat and Ei Samay Gold, The Art of India Fest 2022, Print Ad with Augmented reality - Hyundai Ad, Client Deduplication-innovative Al-driven customer data grouping को भी यह अवॉर्ड मिला।
टैग्स टाइम्स ऑफ इंडिया अवॉर्ड कैंपेन इनमा ग्लोबल