होम / ब्रैंड स्पीक्स / ‘Viacom18’ में अब यह बड़ी जिम्मेदारी निभाएंगी अनु सिक्का
‘Viacom18’ में अब यह बड़ी जिम्मेदारी निभाएंगी अनु सिक्का
इसके साथ ही रोहन लावसी को बिजनेस हेड (हिंदी मूवी क्लस्टर) के पद पर प्रमोट किया गया है।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 11 months ago
‘वायकॉम18’ (Viacom18) से एक बड़ी खबर सामने आई है। विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से हमारी सहयोगी वेबसाइट ‘एक्सचेंज4मीडिया’ (e4m) को मिली इस खबर के मुताबिक ‘वायकॉम18’ ने अनु सिक्का को बिजनेस हेड (किड्स एंटरटेनमेंट) के पद पर प्रमोट किया है। इससे पहले वह यहां हेड (कंटेंट क्रिएशन, चैनल स्ट्रैटेजी और रिसर्च किड्स क्लस्टर) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं।
बता दें कि सक्का ‘वायकॉम18’ से 17 साल से ज्यादा समय से जुड़ी हुई हैं। उन्होंने यहां पर वर्ष 2006 में बतौर एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेजिडेंट (प्रोग्रामिंग, कंटेंट और रिसर्च) जॉइन किया था।
अनु सिक्का ने अपने करियर की शुरुआत ‘न्यूजट्रेक’ (Newstrack) के साथ की थी। इसके बाद वह ‘बीआईटीवी’ (BITV) और फिर तारा पंजाबी चैनल से जुड़ गईं। उन्होंने ‘सब टीवी’ (Sab TV) के दिल्ली ब्यूरो की कमान भी संभाली है। इसके अलावा वह ‘हंगामा’ किड्स चैनल (UTV) से भी बतौर क्रिएटिव डायरेक्टर जुड़ी रही हैं।
वहीं, ‘वॉयकाम18’ ने रोहन लावसी को भी बिजनेस हेड (हिंदी मूवीज क्लस्टर) के पद पर प्रमोट किया है। लावसी ने वर्ष 2011 में ‘वॉयकाम18’ जॉइन किया था और वह 12 साल से ज्यादा समय से इस नेटवर्क के साथ जुड़े हुए हैं। उन्होंने इस नेटवर्क में वाइस प्रेजिडेंट और हेड (बिजनेस प्लानिंग-स्ट्रैटेजी और इंडिया सिंडीकेशन, हिंदी व अंग्रेजी एंटरटेनमेंट) के पद पर जॉइन किया था। इसके बाद वर्ष 2018 में उन्हें बिजनेस हेड (कलर्स सिनेप्लेक्स और कलर्स सिनेप्लेक्स एचडी) के पद पर प्रमोट कर दिया गया था।
हालांकि, खबर लिखे जाने तक इन दोनों प्रमोशंस के बारे में ‘वायकॉम18’ की तरफ से आधिकारिक रूप से किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं मिली है।
टैग्स वायकॉम18 अनु सिक्का किड्स एंटरटेनमेंट