होम / ब्रैंड स्पीक्स / ‘Vistas Media Capital’ को ‘Kitara Capital’ से मिली 10 मिलियन डॉलर की फंडिंग!
‘Vistas Media Capital’ को ‘Kitara Capital’ से मिली 10 मिलियन डॉलर की फंडिंग!
एक मीडिया हाउस से बातचीत में ‘विस्टास मीडिया’ के सीईओ अभयानंद सिंह ने बताया कि कंपनी के लिए यह पहला निवेश है।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 11 months ago
सिंगापुर की मीडिया इन्वेस्टमेंट कंपनी ‘विस्टास मीडिया कैपिटल’ (Vistas Media Capital) को मिडिल ईस्ट के निवेश ग्रुप ‘किटारा कैरिटल’ (Kitara Capital) से कथित तौर पर दस मिलियन डॉलर की फंडिंग मिली है।
एक मीडिया हाउस से बातचीत में ‘विस्टास मीडिया’ के सीईओ अभयानंद सिंह ने बताया कि कंपनी के लिए यह पहला निवेश है। उनका कहना था कि यह धनराशि वैश्विक स्तर पर डिजिटल और थिएटर दोनों प्लेटफार्म्स पर भारतीय कंटेंट के विकास, उत्पादन, वित्तपोषण और वितरण के लिए इस्तेमाल में लाई जाएगी।
इसके साथ ही अभयानंद सिंह ने कथित तौर पर यह भी कहा कि अगले तीन वर्षों में यह मीडिया इन्वेस्टमेंट कंपनी फिल्मों और डिजिटल कंटेंट में निवेश के लिए 100 मिलियन डॉलर जुटाने का इरादा रखती है।
टैग्स विस्टास मीडिया कैपिटल किटारा कैपिटल