होम / ब्रैंड स्पीक्स / Zee5 ने लॉन्च किया सस्ता एनुअल प्लान, जानिए खास फीचर्स
Zee5 ने लॉन्च किया सस्ता एनुअल प्लान, जानिए खास फीचर्स
देश के पॉपुलर स्ट्रीमिंग सर्विस प्रोवाइडर ‘Zee5’ ने यूजर्स के लिए न्यू सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च किया है, जिसे Zee5 Club के नाम से पेश किया गया है
समाचार4मीडिया ब्यूरो 4 years ago
देश के पॉपुलर स्ट्रीमिंग सर्विस प्रोवाइडर ‘Zee5’ ने यूजर्स के लिए न्यू सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च किया है, जिसे Zee5 Club के नाम से पेश किया गया है। इस नए एनुअल प्लान के तहत यूजर्स 365 रुपए में Zee5 और ALTBalaji में उपलब्ध 1000 से ज्यादा मूवी, Zee Zindagi शो समेत 90 लाइव टीवी चैनल को ऑनलाइन देख पाएंगे।
बता दें कि Zee5 के एनुअल सब्सक्रिप्शन प्लान के मुकाबले Zee5 Club का एनुअल प्लान काफी सस्ता है। Zee5 का एनुअल सब्सक्रिप्शन प्लान सालाना 999 रुपए में उपलब्ध है। Zee5 का यह प्लान Disney+ Hotstar जैसा ही है जो 399 रुपए वाले एनुअल प्लान में लिमिटिड रेंज का कंटेंट पेश कर रहा है।
Zee5 के एनुअल सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत 999 रुपए सालाना है। मंथली बेसिस पर यह प्लान 99 रुपए में उपलब्ध है। इसके अलावा तिमाही बेसिस पर प्लान 299 रुपए और छमाही आधार पर यह प्लान 599 रुपए में उपलब्ध है।
टैग्स जी5 सब्सक्रिप्शन प्लान