होम / डिजिटल / TV9 में फिलहाल डिजिटल की भी कमान संभालेंगे दीप उपाध्याय
TV9 में फिलहाल डिजिटल की भी कमान संभालेंगे दीप उपाध्याय
टीवी9 ग्रुप (TV9) से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है
समाचार4मीडिया ब्यूरो 2 years ago
टीवी9 ग्रुप (TV9) से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है और वह ये कि कंवर्जेंस एंड स्ट्रैटेजी के एडिटर दीप उपाध्याय को ग्रुप ने फिलहाल एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हें हिंदी और अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट्स के इंट्रिम एडिटर (Interim Editor) की बनाया गया है।
ग्रुप के मुताबिक, उपाध्याय टीवी9 की अन्य रीजनल डिजिटल प्रॉपर्टीज के साथ भी समन्वय स्थापित करेंगे।
टीवी9 नेटवर्क ने ग्रुप एडिटर बीवी राव और डिजिटल एडिटर (हिंदी) शैलेश चतुर्वेदी के अलग होने के 10 दिनों के भीतर ही यह कदम उठाया है।
बता दें कि पिछले साल फरवरी में हिंदी न्यूज चैनल ‘न्यूज 24’ (News24) के मैनेजिंग एडिटर के पद से इस्तीफा देकर दीप उपाध्याय ने ‘टीवी9’ ग्रुप जॉइन किया था। तब से वे यहां कंवर्जेंस एंड स्ट्रैटेजी के एडिटर के पद पर कार्यरत थे। उपाध्याय ने न्यूज24 में करीब सात सालों तक अपनी जिम्मेदारी निभाई थी।
मूल रूप से नैनीताल के रहने वाले दीप उपाध्याय को पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने का करीब 26 साल से भी ज्यादा का अनुभव है। इससे पहले वह ‘इंडिया टीवी’ (India TV) में बतौर आउटपुट हेड पारी खेल चुके हैं। इसके अलावा वह ‘जी न्यूज’ (Zee News) में आउटपुट एडिटर का जिम्मा भी संभाल चुके हैं।
यही नहीं, वह ‘पायनियर’ और ‘दैनिक भास्कर’ में भी अपनी भूमिका निभा चुके हैं। उन्होंने अपनी पढ़ाई-लिखाई नैनीताल से करने के बाद दिल्ली से पत्रकारिता की पढ़ाई की है।
टैग्स डिजिटल टीवी9 दीप उपाध्याय