होम / डिजिटल / इस नाम से HT Media ने शुरू की बंगाली न्यूज वेबसाइट
इस नाम से HT Media ने शुरू की बंगाली न्यूज वेबसाइट
एचटी मीडिया (HT Media) ने बंगाली न्यूज वेबसाइट की शुरुआत की है, जोकि अपनी तरह की पहली मोबाइल न्यूज वेबसाइट है
समाचार4मीडिया ब्यूरो 4 years ago
एचटी मीडिया (HT Media) ने बंगाली न्यूज वेबसाइट ‘एचटी बांग्ला’ (HT Bangla) की शुरुआत की है, जोकि अपनी तरह की पहली मोबाइल न्यूज वेबसाइट है।
‘एचटी बांग्ला’ (bangla.hindustantimes.com) बंगाली युवाओं के लिए एक नए जमाने का न्यूज प्लेटफॉर्म है। इसमें उनसे संबंधित विषयों को नए अंदाज में रखा गया है
लॉन्च के कुछ ही महीनों में ‘एचटी बांग्ला’ में 10 मिलियन मंथली पेज व्यू और 4 मिलियन मंथली यूजर्स हो गए हैं, इनमें 66% से अधिक पाठक 18-34 वर्ष की आयु वर्ग के हैं।
शुरुआत से ही ‘एचटी बांग्ला’ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और ट्विटर पर मौजूद है और अब यह यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर भी जगह बना चुका है।
टैग्स वेबसाइट एचटी मीडिया एचटी बांग्ला