होम / डिजिटल / नए ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘स्टोरीडेक’ ने दी दस्तक, जानिए क्या है खास

नए ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘स्टोरीडेक’ ने दी दस्तक, जानिए क्या है खास

तमाम ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के बीच देश में एक नए ओटीटी प्लेटफॉर्म ने दस्तक दी है, जिसका नाम है ‘स्टोरीडेक’

समाचार4मीडिया ब्यूरो 1 year ago

तमाम ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के बीच देश में एक नए ओटीटी प्लेटफॉर्म ने दस्तक दी है, जिसका नाम है ‘स्टोरीडेक’। दावा किया जा रहा है कि भारत का यह पहला परिवार-अनुकूल ओटीटी प्लेटफॉर्म है। मुंबई में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में, फिल्म और मनोरंजन उद्योग के प्रसिद्ध सितारों की मौजूदगी में इस ऐप को लॉन्च किया गया। ‘स्टोरीडेक’ के मालिक आनंद और पल्लवी गुप्ता हैं।

लॉन्च अभियान #SabkaOTT में इस तथ्य पर जोर दिया गया है कि प्लेटफॉर्म पर लाइव होने वाली फिल्मों को पूरे परिवार के साथ और अपने घरों में आराम से देखा जा सकता है, जो सभी उम्र के लिए उपयुक्त होगी और किसी भी अश्लील, यौन या रक्तमय सामग्री से मुक्त होगी।

स्टोरीडेक ने राहुल महाजन के साथ एक टॉक शो की घोषणा की है, उन्होंने कहा, ‘मैं स्टोरीडेक के साथ जुड़कर बहुत खुश हूं। मैं लोगों से अच्छी और साफ फिल्म बनाने का आग्रह करता हूं।’

‘धारावी बैंक’ की अभिनेत्री समीक्षा भटनागर ने कहा, ‘स्टोरीडेक की यूएसपी संपूर्ण पारिवारिक मनोरंजन है। मुझे निपुण अभिनेताओं के साथ काम करने का मौका मिला और टीम अपना काम अच्छी तरह से जानती है।’

स्टोरीडेक की आने फिल्म ‘अवरुद्ध’, ‘ब्लैक जस्टिस’, ‘हयात’, ‘रजवाडो’, ‘मेरा बाप कौन है’, ‘नाइट ड्राइवर’, ‘मांगलिक’, ‘शेरी’, ‘घर घर चला रसगुल्लेलाल’, ‘टैलेंट हंट 2023’, ‘3 युगल’, ‘लघु फिल्म महोत्सव’, ‘जूलिया’, ‘एक शाम आप के नाम’, ‘जफर’, ‘बटरफाइल्स’, ‘भगवान शैतान चले छुट्टी’ की घोषणा की गई, जबकि 50 से अधिक फिल्मों को डैशबोर्ड पर उपलब्ध कराया गया।

लॉन्च इवेंट में अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के ट्रेलर भी दिखाए गए। यह फिल्में हिंदी में उपलब्ध है और भविष्य में इसे अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में डब किया जाएगा।

‘स्टोरीडेक’ के संस्थापक आनंद और पल्लवी गुप्ता ने कहा कि स्टोरीडेक ऐसी फिल्में बनाता है जिसमें परिवार और व्यक्ति कहीं भी किसी के साथ बैठकर देख सकते हैं और फिल्मों, वेब सीरीज और बहुत कुछ का आनंद ले सकते हैं। युवाओं में लोकप्रियता और मांग के कारण डिजिटल प्लेटफॉर्म के दर्शकों की संख्या में इजाफा हुआ है। परिवार के अनुकूल ओटीटी प्लेटफार्मों की कमी थी।’

स्टोरीडेक के चैनल हेड, बिजनेस हेड, हरेश तोगानी ने राय का समर्थन करते हुए कहा कि हम दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करने का इरादा नहीं रखते हैं, हम दर्शकों को सस्ती कीमत पर विभिन्न प्रकार की प्रमुख और क्लासिक सामग्री प्रदान करेंगे।


टैग्स ओटीटी प्लेटफॉर्म स्टोरीडेक
सम्बंधित खबरें

वरिष्ठ TV पत्रकार अभिषेक उपाध्याय का क्या है ‘TOP सीक्रेट’, पढ़ें ये खबर

अभिषेक उपाध्याय ने अपने ‘एक्स’ (X) हैंडल पर इस बारे में जानकारी भी शेयर की है। इसके साथ ही इसका प्रोमो भी जारी किया है।

1 day ago

अब इस न्यूज चैनल की डिजिटल विंग से जुड़े पत्रकार हेमराज सिंह चौहान

हेमराज सिंह चौहान इससे पहले ‘टीवी9 भारतवर्ष’ (TV9 Bharatvarsh) की डिजिटल टीम में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे। हालांकि, वहां उनका कार्यकाल महज आठ महीने ही रहा।

4 days ago

इस बड़े पद पर अब ‘जागरण न्यू मीडिया’ की टीम में शामिल हुए वरिष्ठ पत्रकार प्रशांत झा

प्रशांत झा इससे पहले करीब दस महीने से ‘लोकमत मीडिया ग्रुप’ की डिजिटल विंग में बतौर एडिटर (हिंदी) अपनी भूमिका निभा रहे थे।

5 days ago

युवा पत्रकार सुधांशु शुभम ने ‘Times Network’ का थामा दामन, देखेंगे यह काम

सुधांशु शुभम ने देश के प्रमुख मीडिया नेटवर्क्स में शुमार 'नेटवर्क18' (Network18) से कुछ दिनों पहले ही इस्तीफा दिया था।

5 days ago

भारतीय यूजर्स ने इस साल सोशल मीडिया पर बिताया कम समय: रिपोर्ट

रिपोर्ट में बताया गया है कि सोशल मीडिया के इस बढ़ते प्रभाव को देखते हुए, ब्रैंड्स के लिए यह जरूरी है कि वे डिजिटल-फर्स्ट इकोनॉमी में खुद को सही तरीके से पेश करें।

1 week ago


बड़ी खबरें

नेटवर्क18 ग्रुप के निदेशक मंडल की बैठक में लिए गए ये महत्वपूर्ण निर्णय

नेटवर्क18 ग्रुप ने शेयर बाजार को सूचित किया है कि उनके निदेशक मंडल (बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स) ने 12 अक्टूबर 2024 को एक बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं।

1 hour ago

क्या धर्मा प्रोडक्शंस में हिस्सेदारी खरीदने की तैयारी में है रिलायंस इंडस्ट्रीज?

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) कथित तौर पर करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस में हिस्सेदारी हासिल करने के लिए चर्चा कर रही है

34 minutes ago

आगामी महाराष्ट्र चुनाव में लचर कानून व्यवस्था होगा बड़ा मुद्दा: दीपक चौरसिया

महाराष्‍ट्र के कांग्रेस नेताओं की सोमवार यानी आज दिल्‍ली में राहुल गांधी से मुलाकात होनी है। वहीं बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद राज्य की कानून व्यवस्था पर भी बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं।

2 hours ago

बाबा सिद्दीकी से किया ये वादा अब नहीं निभा पाऊंगा: रजत शर्मा

मुंबई पुलिस ने बताया कि चौथे आरोपी का नाम मोहम्मद जीशान अख्तर है। इस बीच राजकीय सम्मान के साथ एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी को सुपुर्द-ए-खाक किया गया है।

2 hours ago

टाटा ग्रुप का मालिक अब टाटा नहीं! पढ़िए इस सप्ताह का 'हिसाब-किताब'

टाटा ग्रुप की 30 बड़ी कंपनी है। नमक से लेकर सॉफ़्टवेयर बनाता है, चाय बनाता है, कारें बनाता है, हवाई जहाज़ चलाता है। स्टील बनाता है, बिजली बनाता है। ये सब कंपनियां अपना कारोबार ख़ुद चलाती है।

2 hours ago