होम / डिजिटल / पत्रकार अश्विन मिश्र ने इस मीडिया प्लेटफॉर्म से किया नई पारी का आगाज
पत्रकार अश्विन मिश्र ने इस मीडिया प्लेटफॉर्म से किया नई पारी का आगाज
मूल रूप से अमेठी (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले अश्विन मिश्र पूर्व में ‘भारत लाइव 24‘, ‘न्यूज18 इंडिया‘ और ‘दैनिक भास्कर‘ जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी भूमिका निभा चुके हैं।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 2 years ago
पत्रकार अश्विन मिश्र ने न्यूज वेबसाइट ‘आपका राजस्थान’ (https://aapkarajasthan.com/) के साथ मीडिया में अपनी नई पारी का आगाज किया है। उन्होंने यहां पर बतौर न्यूज एडिटर जॉइन किया है। ‘आपका राजस्थान’ से पहले अश्विन मिश्र POLITICAL WIZARDS CONSULTING PRIVATE LIMITED में बतौर Chief Media Strategist अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे।
मूल रूप से अमेठी (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले अश्विन मिश्र को मीडिया के क्षेत्र में काम करने का करीब पांच साल का अनुभव है। उन्होंने ‘स्वंत्रता स्वरूप‘ मैगजीन से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपने करियर की शुरुआत की थी। पूर्व में वह ‘भारत लाइव 24‘, ‘न्यूज18 इंडिया‘ और ‘दैनिक भास्कर‘ जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी भूमिका निभा चुके हैं।
पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो अश्विन मिश्र ने नोएडा के ‘माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। इसके अलावा उन्होंने प्रयागराज के ‘यूपी राजर्षि टंडन ओपन यूनिवर्सिटी से मास्टर्स इन सोशल वर्क (MSW) भी किया है। समाचार4मीडिया की ओर से अश्विन मिश्र को उनके नए सफर के लिए ढेरों शुभकामनाएं।
टैग्स न्यूज एडिटर नई पारी अश्विन मिश्र आपका राजस्थान क्रेजी मीडिया लैब्स