अवनीश शर्मा इससे पहले हिंदी न्यूज चैनल ‘इंडिया डेली लाइव’ (India Daily Live) की डिजिटल टीम का हिस्सा थे, जहां से उन्होंने पिछले दिनों इस्तीफा दे दिया था।
युवा पत्रकार अवनीश शर्मा ने ‘जी डिजिटल’ (Zee Digital) के साथ मीडिया में अपनी नई पारी का आगाज किया है। उन्होंने इस समूह की हिंदी न्यूज वेबसाइट ‘इंडिया.कॉम’ (india.com) में बतौर मल्टीमीडिया प्रड्यूसर जॉइन किया है।
अवनीश शर्मा इससे पहले हिंदी न्यूज चैनल ‘इंडिया डेली लाइव’ (India Daily Live) की डिजिटल टीम का हिस्सा थे, जहां से उन्होंने पिछले दिनों इस्तीफा दे दिया था।
बता दें कि अवनीश शर्मा को मीडिया में काम करने का करीब छह साल का अनुभव है। अवनीश शर्मा ने पत्रकारिता में अपने करियर की शुरुआत ‘समाचार प्लस’ (Samachar Plus) से की थी। यहां उन्होंने काफी समय तक डिजिटल टीम में कार्य किया।
इसके बाद यहां से अपनी पारी को विराम देकर उन्होंने ‘टीवी9 भारतवर्ष’ (TV9 Bharatvarsh) की डिजिटल टीम को जॉइन कर लिया। यहां उन्होंने एंकरिंग की शुरुआत भी की और करीब एक साल तक अपना समय दिया। इसके बाद उन्होंने ‘रिपब्लिक भारत’ की डिजिटल टीम को जॉइन किया और यहां से निकलकर वह ‘न्यूज नेशन’ के साथ जुड़े थे। इसके बाद पिछले साल नवंबर में अवनीश शर्मा ‘न्यूज नेशन’ को बाय बोलकर ‘एनडीटीवी’ होते हुए ‘इंडिया डेली लाइव’ पहुंचे थे, जहां से अब अलविदा कहकर वह ‘इंडिया.कॉम’ की टीम में शामिल हो गए हैं।
मूल रूप से अवनीश शर्मा उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से की है। समाचार4मीडिया की ओर से अवनीश शर्मा को उनके नए सफर के लिए ढेरों बधाई और शुभकामनाएं।
मिहिर राले के इस्तीफे की खबर ऐसे समय पर आयी है, जब $8.5 अरब का रिलायंस-डिज्नी की मर्जर डील अपने अंतिम चरण में पहुंचने वाली है।
डिज्नी स्टार के चीफ रीजनल काउंसल मिहिर राले ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। मिहिर राले 2009 में स्टार इंडिया से जुड़े थे और 2019 तक वह ऑपरेशंस हेड के पद तक पहुंचे।
उनके इस्तीफे की खबर ऐसे समय पर आयी है, जब $8.5 अरब का रिलायंस-डिज्नी की मर्जर डील अपने अंतिम चरण में पहुंचने वाली है।
मिहिर ने डिज्नी स्टार के कानूनी और नियामकीय मामलों की देखरेख की और दो दशकों से विवादास्पद और गैर-विवादास्पद कानूनी मामलों में अपनी सेवाएं दीं हैं। स्टार इंडिया में मैनेजर के रूप में शामिल होने के बाद, मिहिर ने कंपनी की विकास यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कंपनी के लिए मीडिया प्रो जॉइंट वेंचर की स्थापना, ESPN में हिस्सेदारी का अधिग्रहण और फुटबॉल और कबड्डी के संयुक्त उद्यम की शुरुआत में योगदान दिया।
इसके अलावा, मिहिर ने IPL, BCCI, और ICC जैसे खेल अधिकारों के अधिग्रहण और भारत में डिज्नी+ हॉटस्टार के लॉन्च में भी प्रमुख भूमिका निभाई।
उनके इस्तीफे से पहले डिज्नी के हॉटस्टार ऐप के प्रमुख सजीत सिवानंदन और डिज्नी स्टार के कंट्री मैनेजर के. माधवन भी अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं।
मनीष को ऑनलाइन बिजनेस और मार्केटिंग क्षेत्र में 20 वर्षों का अनुभव है और उन्होंने Amazon, MakeMyTrip, HomeShop18, Dell, और Craftsvilla जैसी प्रमुख कंपनियों में नेतृत्वकारी भूमिकाएं निभाई हैं।
'जी5' (ZEE5) ने मनीष कालरा की भूमिका का विस्तार करते हुए उन्हें अब अपने ग्लोबल मार्केट का हेड नियुक्त किया है। इस नई भूमिका में कालरा ZEE5 की अंतरराष्ट्रीय पहुंच को बढ़ाने, विदेशी दर्शकों को जोड़ने, साझेदारियों को मजबूत करने और नए बाजारों में विस्तार की रणनीति पर काम करेंगे।
ZEE5 के एक प्रेस रिलीज में कहा गया, "यह नेतृत्व विस्तार ZEE5 के डिजिटल क्षेत्र में अपनी स्थिति को और मजबूत करने की दिशा में है, जहां मनीष अब प्लेटफॉर्म की पहुंच को बढ़ाने, यूजर्स अनुभव को बेहतर बनाने और जुड़ाव को बढ़ावा देने पर ध्यान देंगे। डेटा-आधारित अंतर्दृष्टियों का उपयोग करके, वह कंटेंट की प्रासंगिकता को बेहतर बनाएंगे, ब्रैंड और प्लेटफॉर्म के मेट्रिक्स को मजबूत करेंगे और सब्सक्रिप्शन व विज्ञापन-आधारित वीडियो-ऑन-डिमांड दोनों क्षेत्रों को बढ़ावा देंगे।"
मनीष को ऑनलाइन बिजनेस और मार्केटिंग क्षेत्र में 20 वर्षों का अनुभव है और उन्होंने Amazon, MakeMyTrip, HomeShop18, Dell, और Craftsvilla जैसी प्रमुख कंपनियों में नेतृत्वकारी भूमिकाएं निभाई हैं। 2020 में ZEE5 से जुड़ने से पहले उन्होंने CMO, CBO और CEO जैसी भूमिकाओं में कार्य किया। मनीष ने XLRI जमशेदपुर से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर और पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज, चंडीगढ़ से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक किया है।
यह कदम ZEE5 की उस प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जिसमें वैश्विक दर्शकों के लिए उच्च गुणवत्ता और सांस्कृतिक रूप से प्रासंगिक कंटेंट की मांग को पूरा करना शामिल है।
पब्लिक ब्रॉडकास्टर 'प्रसार भारती' ने स्मार्टफोन्स पर बिना इंटरनेट कनेक्शन के लाइव टीवी चैनल्स के प्रसारण को संभव बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है।
पब्लिक ब्रॉडकास्टर 'प्रसार भारती' ने स्मार्टफोन्स पर बिना इंटरनेट कनेक्शन के लाइव टीवी चैनल्स के प्रसारण को संभव बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। इसके लिए डायरेक्ट-टू-मोबाइल (D2M) टेक्नोलॉजी की टेस्टिंग शुरू कर दी गई है।
'द न्यू इंडियन एक्सप्रेस' की एक रिपोर्ट के अनुसार, सूचना-प्रसारण मंत्रालय के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि प्रसार भारती आईआईटी कानपुर और सांख्य लैब्स के साथ मिलकर दिल्ली सहित कई शहरों में इस तकनीक की टेस्टिंग कर रहा है। इस टेस्टिंग के लिए हाई-पावर और लो-पावर ट्रांसमीटर दोनों का उपयोग किया जा रहा है।
अधिकारियों के अनुसार, आईआईटी कानपुर के साथ इस तकनीक पर किए गए प्रयोग सफल रहे हैं। अब इसे आगे बढ़ाने के लिए मोबाइल टावरों पर ट्रांसमीटर और मोबाइल फोन्स में विशेष चिप्स की जरूरत होगी।
रिपोर्ट के मुताबिक, एक अधिकारी ने बताया, "मोबाइल डिवाइस पर लाइव ब्रॉडकास्टिंग टीवी और रेडियो की तरह ब्रॉडकास्ट सिग्नल्स का उपयोग कर की जाती है, जो पारंपरिक इंटरनेट या मोबाइल नेटवर्क को बायपास कर देती है। इसके लिए मोबाइल डिवाइस में ऐसे हार्डवेयर की आवश्यकता होती है, जो ब्रॉडकास्ट सिग्नल्स को रिसीव और डिकोड कर सके।" यह तकनीक उच्च गुणवत्ता वाली वीडियो और ऑडियो स्ट्रीमिंग को संभव बना सकती है, क्योंकि यह इंटरनेट कनेक्शन की स्पीड और स्थिरता पर निर्भर नहीं करती है।
सूचना-प्रसारण मंत्रालय ने जुलाई 2019 में आईआईटी कानपुर के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किया था, जिसमें D2M प्रसारण, 5G के साथ संयोजन, ग्रामीण ब्रॉडबैंड और नई पीढ़ी के प्रसारण मानकों पर रिसर्च शामिल था। कर्नाटक की सांख्य लैब्स, जो तेजस नेटवर्क्स की सहायक कंपनी है, वायरलेस कम्युनिकेशन सॉल्यूशंस की अग्रणी प्रदाता है।
NewsOnAir ऐप
तीन साल पहले, स्मार्टफोन्स या डिवाइस पर हाई-व्युअरशिप इवेंट्स जैसे IPL के सीधे प्रसारण के लिए एक पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया गया था। अधिकारियों का कहना है, "आज लगभग हर यूजर मोबाइल पर वीडियो कंटेंट देखता है और मोबाइल ऐप्स के जरिए खबरें भी देखी जा रही हैं। प्रसार भारती का अपना NewsOnAir ऐप है, जिसके बहुत सारे उपभोक्ता हैं।"
यह नई D2M तकनीक मोबाइल यूजर्स के लिए एक क्रांतिकारी बदलाव ला सकती है, जो बिना इंटरनेट के भी लाइव टीवी चैनल्स का आनंद ले सकेंगे।
वित्तीय वर्ष 2024 X Corp (पहले ट्विटर कम्युनिकेशंस इंडिया के नाम से जाना जाता था) के लिए काफी कठिन साबित हो रहा है, भले ही प्लेटफॉर्म अब भी ट्विटर इंडिया के रूप में पहचाना जाता है
वित्तीय वर्ष 2024 X Corp (पहले ट्विटर कम्युनिकेशंस इंडिया के नाम से जाना जाता था) के लिए काफी कठिन साबित हो रहा है, भले ही प्लेटफॉर्म अब भी ट्विटर इंडिया के रूप में पहचाना जाता है और सर्च इंजन पर उसी नाम से रैंक करता है। एलन मस्क की इस प्लेटफॉर्म को पैसे कमाने वाली मशीन में बदलने की कोशिश अब भी अधूरी है, और यह बात उनके भारत में घटते राजस्व से साफ होती है।
दस्तावेज़ों के अनुसार, X Corp के शुद्ध मुनाफे में 90% की भारी गिरावट आई है, जो पिछले साल के 30 करोड़ रुपये से घटकर इस साल केवल 3 करोड़ रुपये रह गया। राजस्व भी 90% घटकर 21 करोड़ रुपये रह गया, जबकि पिछले साल यह 208 करोड़ रुपये था। भारत में प्लेटफॉर्म के करीब 2.5 करोड़ यूजर्स हैं, और इसका मुख्य राजस्व विज्ञापनों से आता है। मस्क के प्लेटफॉर्म को खरीदने के बाद भले ही शुरुआत में काफी हलचल मची हो, लेकिन अब X का भारतीय बाज़ार में राजस्व घटता नजर आ रहा है, जो संकेत देता है कि विज्ञापनदाता अब इस प्लेटफॉर्म से दूरी बना रहे हैं। किसी भी सोशल मीडिया कंपनी के लिए विज्ञापन राजस्व जीवनरेखा की तरह होता है, और इसका कम होना बड़ी चिंता का विषय है।
गिरावट का कारण
इस गिरावट के पीछे कई वजहें हैं, जिनमें सबसे प्रमुख मस्क की रणनीति की कमी है। हजारों कर्मचारियों की छंटनी और X Premium नामक एक सब्सक्रिप्शन-आधारित मॉडल पर जोर देने से विज्ञापनदाता नाराज हो गए हैं। इसके अलावा, मस्क की फ्री-स्पीच पर आक्रामक ध्यान देने की वजह से कई ब्रांड्स इस बात से चिंतित हैं कि उनके विज्ञापन किस तरह के कंटेंट के साथ नजर आ सकते हैं। भारत जैसे डिजिटल विज्ञापन के बढ़ते बाजार में ये समस्याएं और भी अधिक उभर कर सामने आई हैं।
मस्क की प्राथमिकता कहीं और
आश्चर्य की बात यह है कि जब X इंडिया अपने वित्तीय संकट से जूझ रहा है, मस्क की नजरें कहीं और हैं, खासतौर से 2024 के अमेरिकी चुनावों पर। मस्क का फोकस इस ओर है कि वह चुनावों के दौरान पब्लिक डिस्कोर्स में अहम भूमिका निभा सकें, जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि भारतीय बाजार उनकी प्राथमिकताओं में कहीं पीछे रह गया है। हालांकि, अगर राजस्व में ऐसी ही गिरावट जारी रही, तो हो सकता है कि मस्क को भारत के बाजार पर भी ध्यान देना पड़े।
कुल मिलाकर, X Corp के लिए 2024 की वित्तीय स्थिति काफी चुनौतीपूर्ण साबित हो रही है, और अगर विज्ञापनदाता इसी तरह दूरी बनाए रखते हैं, तो मस्क की रणनीति पर पुनर्विचार जरूरी हो जाएगा।
वह करीब दो साल से इस समूह के डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘किसान तक (Kisan Tak) में बतौर एडिटर अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे थे। ‘समाचार4मीडिया’ से बातचीत में शैलेश चतुर्वेदी ने अपने इस्तीफे की पुष्टि की है।
वरिष्ठ पत्रकार शैलेश चतुर्वेदी ने ‘इंडिया टुडे’ (India Today) समूह में अपनी पारी को विराम दे दिया है। वह करीब दो साल से इस समूह के डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘किसान तक (Kisan Tak) में बतौर एडिटर अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
‘समाचार4मीडिया’ (samachar4media) से बातचीत में शैलेश चतुर्वेदी ने खुद अपने इस्तीफे की पुष्टि की है। शैलेश चतुर्वेदी का कहना था कि वह जल्द अपनी नई पारी शुरू करेंगे और फिर इसके बारे में बताएंगे।
बता दें कि ‘इंडिया टुडे’ से पहले शैलेश चतुर्वेदी करीब डेढ़ साल तक ‘टीवी9 नेटवर्क’ (TV9 Network) की डिजिटल टीम में एडिटर (हिंदी) के पद पर अपनी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। इससे पहले वह करीब चार साल तक ‘नेटवर्क18‘ का हिस्सा रहे।
मूल रूप से अलीगढ़ के रहने वाले शैलेश चतुर्वेदी को प्रिंट, टीवी और डिजिटल तीनों में काम करने का करीब ढाई दशक का अनुभव है। शैलेश चतुर्वेदी ने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपने करियर की शुरुआत ‘अमर उजाला’ से की थी। इसके बाद उन्होंने ‘हिन्दुस्तान’ अखबार में अपने सेवाएं दीं। बाद में प्रिंट को छोड़कर शैलेश चतुर्वेदी ने टीवी की दुनिया में कदम रखा और न्यूज चैनल ‘सहारा समय’ में अपनी जिम्मेदारी संभाली।
इसके बाद टीवी को अलविदा कहकर शैलेश डिजिटल की दुनिया में आ गए और ‘नेटवर्क18‘ के साथ जुड़ गए। यहां उन्होंने काफी समय तक ‘फर्स्टपोस्ट‘ (firstpost) हिंदी की कमान संभाली। इसके बाद करीब एक साल तक उन्होंने ‘न्यूज18 हिंदी’ (news18 hindi) में न्यूजरूम हेड के तौर पर अपनी जिम्मेदारी संभाली। इसके बाद यहां से बाय बोलकर वह अगस्त 2020 में ‘टीवी9’ नेटवर्क का हिस्सा बन गए थे, जहां से इस्तीफा देकर वह सितंबर 2022 में ‘इंडिया टुडे’ समूह पहुंचे थे, जहां से अब उन्होंने बाय बोल दिया है।
इससे पहले, निधि 'शेमारू एंटरटेनमेंट' में यूट्यूब प्लेटफॉर्म की हेड थीं। निधि ने लगभग चार साल तक शेमारू एंटरटेनमेंट के साथ काम किया।
'एंटर10 टेलीविजन' (Enterr10 Television) से खबर है कि यहां निधि तपारिया ने डिजिटल की जनरल मैनेजर पर जॉइन किया है और उन्होंने अपनी नई भूमिका संभाल ली है। इससे पहले, निधि 'शेमारू एंटरटेनमेंट' में यूट्यूब प्लेटफॉर्म की हेड थीं।
निधि ने लगभग चार साल तक शेमारू एंटरटेनमेंट के साथ काम किया। उन्होंने मार्च 2021 में SME OT के तौर पर कंपनी जॉइन की थी और अप्रैल 2023 में उन्हें यूट्यूब प्लेटफॉर्म की हेड के रूप में प्रमोट किया गय ।
शेमारू में शामिल होने से पहले, निधि ने Kacima Digital Media और एयरटेल में भी काम किया था। इसके अलावा, उन्होंने टाटा टेली बिजनेस सर्विसेज के साथ भी अपने करियर में योगदान दिया है।निधि का यह अनुभव एंटर10 टेलीविजन में डिजिटल रणनीतियों को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएगा।
अभिषेक उपाध्याय ने अपने ‘एक्स’ (X) हैंडल पर इस बारे में जानकारी भी शेयर की है। इसके साथ ही इसका प्रोमो भी जारी किया है।
वरिष्ठ टीवी पत्रकारिता अभिषेक उपाध्याय ने अब नई दिशा में कदम बढ़ाते हुए अपना डिजिटल प्लेटफॉर्म शुरू किया है। उनके इस प्लेटफॉर्म का नाम ‘TOP सीक्रेट’ है और इसकी टैगलाइन ‘Investigation for the Nation’ है। अभिषेक उपाध्याय ने इस बारे में अपने ‘एक्स’ (X) हैंडल पर इस बारे में जानकारी भी शेयर की है। इसके साथ ही इसका प्रोमो भी जारी किया है।
गायत्री परिवार के संस्थापक परमपूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा के आर्शीवाद की छाया में आज विजयादशमी के पवित्र दिन से नई शुरुआत।
— abhishek upadhyay (@upadhyayabhii) October 12, 2024
Digital Media का ऐसा प्लेटफार्म जहां विचारों की नींव पर Investigation यानि खोजी पत्रकारिता का शिखर होगा।
तो आज से लगातार एक अनथक, अमोघ, अभेद्य… pic.twitter.com/JPLgq24Wgd
समाचार4मीडिया से बातचीत में अभिषेक उपाध्याय ने बताया कि इस प्लेटफॉर्म के तहत फिलहाल यूट्यूब चैनल शुरू हो गया है और जल्द ही वेबसाइट व ओटीटी भी शुरू करने की योजना है, जिस पर काम चल रहा है। जैसा कि इसकी टैगलाइन है, इस प्लेटफॉर्म पर मुख्य रूप से इन्वेस्टिगेशन पर फोकस रहेगा।
बता दें कि अभिषेक उपाध्याय को टीवी मीडिया में काम करने का लंबा अनुभव है। उन्होंने कुछ दिनों पहले ही ‘एबीपी न्यूज’ (ABP News) में अपनी पारी को विराम दे दिया था। उन्होंने करीब दो साल पहले अगस्त में इस चैनल में बतौर सीनियर एडिटर (पॉलिटिकल अफेयर्स) जॉइन किया था।
इससे पहले अभिषेक उपाध्याय हिंदी न्यूज चैनल ‘टीवी9 भारतवर्ष’ (TV9 BHARATVARSH) में एग्जिक्यूटिव एडिटर के पद पर करीब तीन साल से अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
‘टीवी9 भारतवर्ष’ में अपनी पारी संभालने से पूर्व अभिषेक उपाध्याय ‘इंडिया टीवी’ में एडिटर (स्पेशल प्रोजेक्ट्स) के पद पर कार्यरत थे। वैसे ‘टीवी9’ में ये उनकी दूसरी पारी थी। ‘टीवी9’ में अपनी पहली पारी में वह वर्ष 2010 में मुंबई ब्यूरो चीफ रहे थे। प्रतिष्ठित रामनाथ गोयनका अवॉर्ड से सम्मानित अभिषेक ने ‘इंडिया टीवी’ में कई बड़ी खबरें भी ब्रेक की थीं, जिनमें आजम खान से जुड़ा वक्फ घोटाला भी शामिल है।
अभिषेक ‘दैनिक भास्कर’ ग्रुप के साथ (2011-2012) भी काम कर चुके हैं। यहां वह एडिटर (स्पेशल प्रोजेक्ट्स) के पद पर कार्यरत थे। अभिषेक ‘आईबीएन7’ (IBN7) में भी पांच सालों तक काम कर चुके हैं। वह 2005 से 2010 तक यहां रहे और सीनियर स्पेशल कॉरेस्पोंडेंट की भूमिका निभाई।
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाले अभिषेक ने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट से की थी। पढ़ाई पूरी करने के बाद वे 2003 में हिंदी दैनिक ‘अमर उजाला’ (Amar Ujala) से बतौर ट्रेनी रिपोर्टर व सब एडिटर के तौर पर जुड़े थे। अभिषेक एक थिएटर आर्टिस्ट व कवि भी हैं। वे राष्ट्रीय स्तर के नाटकों में हिस्सा ले चुके हैं। वे नोबेल प्राइज विनर नाटक 'वेटिंग फ़ॉर गोडो' का भी हिस्सा रह चुके हैं। उनकी कविताओं को भी खूब सराहा जाता रहा है। इसके अलावा वह ‘यूपी टू यूक्रेन’ और 'राधिक विद्रोह कर दो' नाम से दो किताबें भी लिख चुके हैं।
हेमराज सिंह चौहान इससे पहले ‘टीवी9 भारतवर्ष’ (TV9 Bharatvarsh) की डिजिटल टीम में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे। हालांकि, वहां उनका कार्यकाल महज आठ महीने ही रहा।
पत्रकार हेमराज सिंह चौहान ने करीब एक साल के ब्रेक के बाद मेनस्ट्रीम मीडिया में वापसी की है। समाचार4मीडिया के साथ बातचीत में हेमराज सिंह चौहान ने बताया कि उन्होंने अब हिंदी न्यूज चैनल ‘इंडिया डेली लाइव’ (India Daily Live) की डिजिटल विंग में बतौर डिप्टी न्यूज एडिटर (DNE) जॉइन किया है।
बता दें कि हेमराज सिंह चौहान इससे पहले ‘टीवी9 भारतवर्ष’ (TV9 Bharatvarsh) की डिजिटल टीम में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे। हालांकि, वहां उनका कार्यकाल महज आठ महीने ही रहा। इसके बाद वह पारिवारिक कारणों से पिछले करीब एक साल से मेनस्ट्रीम मीडिया से दूर थे।
वहीं, ‘टीवी9’ से पहले वह ‘आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस’ (AI) पर आधारित ऑनलाइन वीडियो न्यूज प्लेटफॉर्म ‘एडिटरजी’ (Editorji) में कार्यरत थे और बतौर डिप्टी न्यूज एडिटर ईवनिंग शिफ्ट इंचार्ज के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे।
‘एडिटरजी’ से पहले हेमराज सिंह चौहान ‘हिन्दुस्तान‘ (Hindustan) की स्पोर्ट्स टीम में बतौर सीनियर कंटेंट प्रड्यूसर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे। जामिया मिल्लिया इस्लामिया, दिल्ली से टीवी जर्नलिज्म में पीजी डिप्लोमा करने वाले हेमराज सिंह ने वर्ष 2013 में अपने करियर की शुरुआत ‘इंडिया टीवी‘ (India TV) के आउटपुट डिपार्टमेंट में बतौर ट्रेनी की। यहां करीब सवा तीन साल काम करने के बाद वह ‘न्यूज24‘ (News24) से जुड़ गए।
इसके बाद उन्होंने डिजिटल मीडिया में आने का फैसला लिया और ‘नेशनल दस्तक‘ में सीनियर रिपोर्टर के तौर पर जॉइन कर लिया। अप्रैल 2017 में हेमराज में ‘राजस्थान पत्रिका‘ के डिजिटल वेंचर ‘कैच‘ हिंदी को जॉइन किया। वहां वह करीब 18 महीने रहे, जहां लगभग 10 महीने उन्होंने टीम को लीड भी किया।
इसके बाद वह करीब दस महीने तक ‘वन इंडिया‘ (हिंदी) में भी रहे। हेमराज सिंह चौहान उत्तराखंड की सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा के रहने वाले हैं और 12वीं तक की उनकी पढ़ाई-लिखाई वहीं हुई है।
समाचार4मीडिया की ओर से हेमराज सिंह चौहान को उनकी नई पारी के लिए ढेरों बधाई और शुभकामनाएं।
प्रशांत झा इससे पहले करीब दस महीने से ‘लोकमत मीडिया ग्रुप’ की डिजिटल विंग में बतौर एडिटर (हिंदी) अपनी भूमिका निभा रहे थे।
वरिष्ठ पत्रकार प्रशांत झा ने जागरण समूह की डिजिटल कंपनी 'जागरण न्यू मीडिया' (Jagran New Media) के साथ अपनी नई पारी शुरू की है। उन्होंने यहां पर एग्जिक्यूटिव एडिटर (वीडियो) के पद पर जॉइन किया है।
प्रशांत झा इससे पहले करीब दस महीने से ‘लोकमत मीडिया ग्रुप’ की डिजिटल विंग में बतौर एडिटर (हिंदी) अपनी भूमिका निभा रहे थे।
प्रशांत झा को तमाम प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में काम करने का करीब दो दशक का अनुभव है। ‘लोकमत मीडिया ग्रुप’ से पहले प्रशांत झा करीब पौने दो साल से ‘Brut India’ में मैनेजिंग एडिटर के तौर पर कार्यरत थे।
पूर्व में वह ‘प्रभात खबर’ (Prabhat Khabar) में रेजिडेंट एडिटर, ‘जनसत्ता’ (Jansatta) में असिस्टेंट एडिटर और ‘दैनिक भास्कर’ (Dainik Bhaskar) की डिजिटल टीम में न्यूज एडिटर के तौर पर अपनी पारी खेल चुके हैं।
प्रशांत झा पूर्व में ‘हिन्दुस्तान मीडिया लिमिटेड’ (HT Media Ltd) में साढ़े चार साल से ज्यादा समय तक अपनी जिम्मेदारी निभाने के अलावा ‘नेटवर्क18’ (Network18) समूह और ‘अमर उजाला’ (Amar Ujala) का हिस्सा भी रहे हैं।
मूल रूप से दरभंगा (बिहार) के रहने वाले प्रशांत झा ने ‘जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट’ (JIM) लखनऊ से पढ़ाई की है। समाचार4मीडिया की ओर से प्रशांत झा को उनके नए सफर के लिए ढेरों बधाई और शुभकामनाएं।
सुधांशु शुभम ने देश के प्रमुख मीडिया नेटवर्क्स में शुमार 'नेटवर्क18' (Network18) से कुछ दिनों पहले ही इस्तीफा दिया था।
युवा पत्रकार सुधांशु शुभम ने ‘टाइम्स नेटवर्क’ (Times Network) के साथ मीडिया में अपनी नई पारी का आगाज कर दिया है। समाचार4मीडिया से बातचीत में सुधांशु शुभम ने बताया कि यहां वह ‘डिजिट’ की टेक टीम के साथ जुड़े हैं और को-ऑर्डिनेशन, कंटेंट प्लानिंग व टेक की खबरों पर नजर रखेंगे। अपनी नई नियुक्ति के बारे में उन्होंने फेसबुक पोस्ट भी शेयर की है।
बता दें सुधांशु शुभम ने देश के प्रमुख मीडिया नेटवर्क्स में शुमार 'नेटवर्क18' (Network18) से कुछ दिनों पहले ही इस्तीफा दे दिया था। 'नेटवर्क18' में वह एडिटोरियल असिस्टेंट के तौर पर डेटा एनालिस्ट और प्रोडक्ट-एडिटोरियल को-ऑर्डिनेशन का काम देख रहे थे।
सुधांशु मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिले के रोसड़ा शहर के रहने वाले हैं। ‘टाइम्स ग्रुप’ में जॉइन करने से पहले वह ‘नेटवर्क18’ और ‘इंडिया टुडे’ समूह के साथ जुड़े हुए थे। ‘नेटवर्क18’ में को-ऑर्डिनेशन और डेटा एनालिस्ट से पहले वह ‘आजतक’ डिजिटल में बतौर टेक जर्नलिस्ट काम कर रहे थे। उससे पहले ‘दिल्ली आजतक’ में वह प्रॉडक्शन का काम देख रहे थे।
सुधांशु ने मीडिया में अपने करियर की शुरुआत अलग-अलग वेबसाइट के लिए फ्रीलांसिंग करके की थी। शुरुआती पढ़ाई लिखाई उन्होंने रोसड़ा से ही की है। इसके बाद पटना और बनारस होते हुए उन्होंने दिल्ली का रुख किया। मास कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद उन्होंने मेनस्ट्रीम मीडिया जॉइन कर लिया।
समाचार4मीडिया की ओर से सुधांशु शुभम को नई पारी के लिए ढेरों बधाई और शुभकामनाएं।