होम / डिजिटल / युवा पत्रकार अवनीश शर्मा ने इस मीडिया समूह से किया नई पारी का आगाज
युवा पत्रकार अवनीश शर्मा ने इस मीडिया समूह से किया नई पारी का आगाज
अवनीश शर्मा इससे पहले हिंदी न्यूज चैनल ‘इंडिया डेली लाइव’ (India Daily Live) की डिजिटल टीम का हिस्सा थे, जहां से उन्होंने पिछले दिनों इस्तीफा दे दिया था।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 3 months ago
युवा पत्रकार अवनीश शर्मा ने ‘जी डिजिटल’ (Zee Digital) के साथ मीडिया में अपनी नई पारी का आगाज किया है। उन्होंने इस समूह की हिंदी न्यूज वेबसाइट ‘इंडिया.कॉम’ (india.com) में बतौर मल्टीमीडिया प्रड्यूसर जॉइन किया है।
अवनीश शर्मा इससे पहले हिंदी न्यूज चैनल ‘इंडिया डेली लाइव’ (India Daily Live) की डिजिटल टीम का हिस्सा थे, जहां से उन्होंने पिछले दिनों इस्तीफा दे दिया था।
बता दें कि अवनीश शर्मा को मीडिया में काम करने का करीब छह साल का अनुभव है। अवनीश शर्मा ने पत्रकारिता में अपने करियर की शुरुआत ‘समाचार प्लस’ (Samachar Plus) से की थी। यहां उन्होंने काफी समय तक डिजिटल टीम में कार्य किया।
इसके बाद यहां से अपनी पारी को विराम देकर उन्होंने ‘टीवी9 भारतवर्ष’ (TV9 Bharatvarsh) की डिजिटल टीम को जॉइन कर लिया। यहां उन्होंने एंकरिंग की शुरुआत भी की और करीब एक साल तक अपना समय दिया। इसके बाद उन्होंने ‘रिपब्लिक भारत’ की डिजिटल टीम को जॉइन किया और यहां से निकलकर वह ‘न्यूज नेशन’ के साथ जुड़े थे। इसके बाद पिछले साल नवंबर में अवनीश शर्मा ‘न्यूज नेशन’ को बाय बोलकर ‘एनडीटीवी’ होते हुए ‘इंडिया डेली लाइव’ पहुंचे थे, जहां से अब अलविदा कहकर वह ‘इंडिया.कॉम’ की टीम में शामिल हो गए हैं।
मूल रूप से अवनीश शर्मा उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से की है। समाचार4मीडिया की ओर से अवनीश शर्मा को उनके नए सफर के लिए ढेरों बधाई और शुभकामनाएं।
टैग्स नई पारी इंडिया डॉट कॉम नियुक्ति अप्वॉइंटमेंट जॉइनिंग जी डिजिटल अवनीश शर्मा