होम / डिजिटल / ’टाइम्स नेटवर्क’ को बाय बोलकर युवा पत्रकार भाग्य लक्ष्मी ने तलाशी नई मंजिल
’टाइम्स नेटवर्क’ को बाय बोलकर युवा पत्रकार भाग्य लक्ष्मी ने तलाशी नई मंजिल
बता दें कि ‘टाइम्स नेटवर्क‘ में भाग्य लक्ष्मी ने करीब दो साल तक अपनी जिम्मेदारी निभाई। उन्होंने यहीं से मीडिया में अपने करियर की शुरुआत की थी।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 1 year ago
‘टाइम्स नेटवर्क’ (Times Network) को अलविदा कहने के बाद युवा पत्रकार भाग्य लक्ष्मी ने ‘इंडिया टीवी’ (English) से मीडिया में अपने नए सफर की शुरुआत की है। यहां उन्होंने डिजिटल में बतौर सब एडिटर जॉइन किया है। ‘इंडिया टीवी’ अंग्रेजी में भाग्य लक्ष्मी एजुकेशन और मेन डेस्क पर काम करेंगी।
बता दें कि ‘टाइम्स नेटवर्क‘ में भाग्य लक्ष्मी ने करीब दो साल तक अपनी जिम्मेदारी निभाई। उन्होंने यहीं से मीडिया में अपने करियर की शुरुआत की थी। यहां वह एंटरटेनमेंट और हेल्थ समेत तमाम प्रमुख बीट पर काम करती थीं। यहां उन्होंने सितंबर में अपना इस्तीफा सौंप दिया था और नोटिस पीरियड पर काम कर रही थीं। 31 अक्टूबर इस संस्थान में उनका आखिरी दिन था।
भाग्य लक्ष्मी ने गलगोटिया यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में ग्रेजुएशन किया है। इसके अलावा उन्होंने नोएडा स्थित ‘जागरण इंस्टीट्यूट’ से पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। भाग्य लक्ष्मी मूल रूप से प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) की हैं। भाग्य लक्ष्मी ने अपनी शुरुआती पढ़ाई-लिखाई केंद्रीय विद्यालय (KV) से की है। समाचार4मीडिया की ओर से भाग्य लक्ष्मी को उनके नए सफर के लिए ढेरों बधाई और शुभकामनाएं।
टैग्स इंडिया टीवी टाइम्स नेटवर्क नई पारी नियुक्ति अप्वॉइंटमेंट जॉइनिंग भाग्य लक्ष्मी