होम / डिजिटल / 'न्यूज1 इंडिया' को बाय बोलकर युवा पत्रकार शिवम दीक्षित ने तलाशी नई मंजिल
'न्यूज1 इंडिया' को बाय बोलकर युवा पत्रकार शिवम दीक्षित ने तलाशी नई मंजिल
युवा पत्रकार शिवम दीक्षित ने 'न्यूज1 इंडिया' (News1India) से इस्तीफा देकर अपनी नई पारी की शुरुआत की है।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 2 years ago
युवा पत्रकार शिवम दीक्षित ने 'न्यूज1 इंडिया' (News1India) से इस्तीफा देकर ‘राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ’ (आरएसएस) के मुखपत्र ‘पांचजन्य’ (Panchjanya) की डिजिटल विंग के साथ अपनी नई पारी की शुरुआत की है। उन्होंने यहां पर बतौर सब एडिटर जॉइन किया है।
यूपी के एटा के रहने वाले शिवम दीक्षित ने उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, इलाहबाद से पत्रकारिता में मास्टर्स की डिग्री ली है। शिवम दीक्षित ने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2015 में की थी।
उन्होंने ‘मनसुख टाइम्स’ में बतौर विशेष संवाददाता, फिर ‘न्यूज नेटवर्क ऑफ इंडिया’ (NNI) और उसके बाद ‘संचार टाइम्स’ में वेब एडिटर के रूप में काम किया है। इसके बाद उन्होंने ‘न्यूज नेटवर्क ऑफ इंडिया’ में प्रबंध संपादक के रूप में भी काम किया है।
वह ‘इंडियाज पेपर’ (IndiasPapers) में रिपोर्टर कोऑर्डिनेटर के पद पर भी अपनी जिम्मेदारी निभा चुके हैं। इसके अलावा वह दैनिक समाचार पत्र ‘दैनिक हिंट’ और ‘निवाण टाइम्स’ में बतौर सोशल मीडिया प्रभारी भी काम कर चुके हैं। समाचार4मीडिया की ओर से शिवम दीक्षित को उनके नए सफर के लिए ढेरों शुभकामनाएं।
टैग्स पांचजन्य न्यूज़1 इंडिया शिवम दीक्षित