होम / डिजिटल / इस मीडिया समूह की कश्ती में सवार हुए युवा पत्रकार शुभम कुमार
इस मीडिया समूह की कश्ती में सवार हुए युवा पत्रकार शुभम कुमार
शुभम कुमार मूल रूप से मुजफ्फरपुर (बिहार) के रहने वाले हैं और मीडिया में यह उनकी पहली पारी है।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 2 years ago
युवा पत्रकार शुभम कुमार ने ‘इंडियन एक्सप्रेस’ समूह के हिंदी न्यूज पोर्टल ‘जनसत्ता.कॉम’(jansatta.com) के साथ पत्रकारिता में अपने करियर की शुरुआत की है। उन्होंने यहां पर बतौर वीडियो एडिटर और ग्राफिक्स डिजाइनर जॉइन किया है।
शुभम कुमार मूल रूप से मुजफ्फरपुर (बिहार) के रहने वाले हैं और मीडिया में यह उनकी पहली पारी है। हालांकि पढ़ाई के दौरान वह ‘दैनिक भास्कर’ (डिजिटल) और ‘UMEED INDIA FOUNDATION’ में इंटर्नशिप के अलावा ‘HUMAN TOUCH FOUNDATION’ में वॉलंटियर की भूमिका निभा चुके हैं।
पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो शुभम ने ग्रेटर नोएडा स्थित ‘गलगोटिया यूनिवर्सिटी’ से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन किया है। समाचार4मीडिया की ओर से शुभम कुमार को ढेरों बधाई और शुभकामनाएं।
टैग्स इंडियन एक्सप्रेस जनसत्ता नई पारी नियुक्ति अप्वॉइंटमेंट वीडियो एडिटर जॉइनिंग