होम / डिजिटल / पत्रकार सुधीर झा ने Dailyhunt के साथ शुरू किया नया सफर, मिली यह बड़ी जिम्मेदारी
पत्रकार सुधीर झा ने Dailyhunt के साथ शुरू किया नया सफर, मिली यह बड़ी जिम्मेदारी
मूल रूप से मधुबनी के रहने वाले सुधीर का चयन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में हो गया था, लेकिन मीडिया में गहरी रुचि के चलते उन्होंने सरकारी नौकरी छोड़कर खबरों की दुनिया में कदम रख दिया।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 2 years ago
युवा व तेजतर्रार पत्रकार सुधीर झा ने अब अपने नए सफर की शुरुआत न्यूज ऐप ‘डेलीहंट’ (Dailyhunt) के साथ की है। उन्होंने यहां पर नॉर्थ इंडिया मैनेजर के पद पर जॉइन किया है। इससे पहले सुधीर मैगनॉन ग्रुप में हिंदी टीम लीड के पद पर कार्यरत थे।
सुधीर झा के अनुसार, उन्हें कंपनी ने सीनियर स्टाफ को मिलने वाला एंप्लॉइज स्टॉक ऑप्शन प्लान (ESOP) भी ऑफर किया है। बता दें कि लोकलाइजेशन सेक्टर में आने से पहले सुधीर न्यूज ऐप ‘इनशॉर्ट्स’ (Inshorts) में बतौर एसोसिएट एडिटर अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे थे। उन्होंने यहां करीब तीन साल तक अपनी सेवाएं दीं।
सुधीर ने ‘भारतीय जनसंचार संस्थान’ (आईआईएमसी) से वर्ष 2014-15 में रेडियो एवं टेलिविजन विभाग से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत ‘नेटवर्क18’ से की थी, वहां वह तत्कालीन हिंदी न्यूज चैनल IBN7 (अब News18 India) की डिजिटल विंग में सोशल मीडिया और पॉलिटिक्स सेक्शन संभालते थे।
बता दें कि मूल रूप से मधुबनी (बिहार) के रहने वाले सुधीर का चयन वर्ष 2011 में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में हो गया था। लेकिन पत्रकारिता में गहरी रुचि सुधीर पर इस कदर हावी थी कि उन्होंने सरकारी नौकरी छोड़कर खबरों की दुनिया में कदम रख दिया। समाचार4मीडिया की ओर से सुधीर झा को नए सफर के लिए ढेरों शुभकामनाएं।
टैग्स डेलीहंट सुधीर झा गूगल लोकलाइजेशन