होम / डिजिटल / इस बड़े पद पर अब सोशल मीडिया ऐप ‘Wildr’ से जुड़ीं मेधा श्री
इस बड़े पद पर अब सोशल मीडिया ऐप ‘Wildr’ से जुड़ीं मेधा श्री
मेधा श्री को तमाम प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में काम करने का 15 साल से ज्यादा का अनुभव है।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 11 months ago
जाने-माने सोशल मीडिया ऐप ‘Wildr’ ने मेधा श्री (Medha Shri) को हेड (Customer Success) के पद पर नियुक्त किया है। मेधा श्री इससे पहले ‘os.me’ में ब्लॉगिंग कम्युनिटी के लिए एडिटर-इन-चीफ के पद पर अपनी भूमिका निभा रही थीं।
मेधा श्री को तमाम प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों जैसे-हिन्दुस्तान टाइम्स, बीसीसीएल (टाइम्स ऑफ इंडिया) और क्रिएटिव नेस्ट मीडिया आदि में काम करने का 15 साल से ज्यादा का अनुभव है। इसके अलावा वह तमाम राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय मैगजींस और मीडिया संस्थानों के लिए नियमित तौर पर लिखती रहती हैं।
बताया जाता है कि ‘Wildr’ में उनका लक्ष्य एक ऐसा सेफ जोन तैयार करना है, जहां लोग ट्रोल के डर के बिना आपस में मेलजोल कर सकें। इस बारे में मेधा श्री का कहना है, ‘Wildr में आपको सिर्फ प्यार, सपोर्ट और दयालुता मिलेगी। हमारे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को किसी भी नकारात्मक कमेंट्स को रोकने के लिए प्रशिक्षित किया गया है। इसके अलावा हमारे पास बैकएंड पर एक मजबूत टीम भी है जो रियल टाइम में यूजर्स की अपील पर काम करती है। os.me से मिला अनुभव काम आ रहा है।’
मेधा श्री के अनुसार, ‘इस ऐप ने हाल ही में अपना भारतीय ऑपरेशन शुरू किया है। अमेरिका में भारतीय मूल के इंजीनियरों द्वारा स्थापित इस सोशल मीडिया ऐप ने अपने भारतीय यूजर्स के लिए कुछ बेहतरीन सुविधाओं की योजना बनाई है। Wildr के पास यूनिक रेवेन्यू शेयरिंग सिस्टम है। हम एकमात्र ऐसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म होंगे, जो विज्ञापन रेवेन्यू को न केवल कंटेंट क्रिएटर्स बल्कि कंटेंट कंज्यूमर्स के साथ भी शेयर करेंगे।’
‘Wildr’ ऐसा सोशल मीडिया ऐप है, जो लोगों को नेटवर्क बनाने, शेयर करने, बात करने और दोस्तों और परिवार के साथ जुड़ने के लिए एक सुरक्षित स्थान देता है। यह एकमात्र सोशल मीडिया ऐप होने का दावा करता है जहां यूजर्स कंटेंट क्रिएट करने के साथ कंज्यूम करने के लिए कमाई कर सकेंगे। इस ऐप में प्रत्येक यूजर्स को उनके व्यवहार के आधार पर उनके डिस्प्ले पिक्चर के चारों ओर एक रिंग दी जाती है, उदाहरण के लिए, जो लोग सचेत रूप से बातचीत करते हैं उन्हें एक हरी रिंग मिलती है, दूसरों को एक पीली रिंग मिलती है और जो कोई भी ट्रोल-जैसे व्यवहार में शामिल होता है उसे कमेंट करने से रोकते हुए एक लाल रिंग मिलती है। इस प्लेटफॉर्म पर किसी भी तरह की ट्रोलिंग की अनुमति नहीं है और टीम इसे गंभीरता से लेती है।
इसमें एक ‘द चैलेंज’" फीचर भी है, जिसमें यूजर्स कई चुनौतियों को शुरू कर सकते हैं या उनमें भाग ले सकते हैं और समान विचारधारा वाले लोगों के समुदाय के साथ अपने जीवन की गुणवत्ता में सुधार कर सकते हैं।
‘Wildr’ की टीम की बात करें तो सीईओ और को-फाउंडर विदित ड्रोलिया रॉबिनहुड, गूगल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी दुनिया की बेहतरीन कंपनियों में काम कर चुके हैं। सीओओ और को-फाउंडर मेलिसा रवि ने PayPal आदि में मार्केटिंग लीडर के रूप में काम किया है। इसके अलावा चीफ ग्रोथ ऑफिसर और को-फाउंडर कुणाल लुनावत 'VC Fund' में को-फाउंडर और 'Blackstone' में इन्वेस्टर हैं।
टैग्स मेधा श्री सोशल मीडिया ऐप