होम / डिजिटल / ABP डिजिटल में नेहा टंडन की नियुक्ति, जल्द संभालेंगी कार्यभार
ABP डिजिटल में नेहा टंडन की नियुक्ति, जल्द संभालेंगी कार्यभार
फिलहाल वर्तमान में नेहा टंडन 'लल्लनटॉप' में जनरल मैनेजर (इम्पैक्ट) हैं। 14 अप्रैल को यहां उनके कार्यकाल का आखिरी दिन होगा।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 1 year ago
एबीपी डिजिटल (ABP Digital) में नेहा टंडन को नियुक्त किया गया है और उन्हें रेवेन्यू हेड की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
वह नॉर्थ, वेस्ट और साउथ मार्केट पर नजर रखेंगी और इन मार्केट से रेवेन्यू अर्जित करने पर ध्यान केंद्रित करेंगी।
फिलहाल वर्तमान में टंडन 'लल्लनटॉप' में जनरल मैनेजर (इम्पैक्ट) हैं। 14 अप्रैल को यहां उनके कार्यकाल का आखिरी दिन होगा। वह 17 अप्रैल को एबीपी डिजिटल में अपना नया कार्यकाल शुरू करेंगी।
टंडन को ब्रैंडेड कंटेंट और सेल्स में इनोवेशन करने का 17 साल का अनुभव है। वह पहले एबीपी नेटवर्क, क्विंट और नेटवर्क18 के साथ काम कर चुकी हैं।
टैग्स ABP डिजिटल नेहा टंडन