होम / डिजिटल / Network18 ने अजीम ललानी पर कुछ यूं दिखाया और भरोसा
Network18 ने अजीम ललानी पर कुछ यूं दिखाया और भरोसा
नेटवर्क18 (Network18) के डिजिटल विंग से खबर आई है कि यहां अजीम ललानी को प्रमोट किया गया है
समाचार4मीडिया ब्यूरो 4 years ago
नेटवर्क18 (Network18) के डिजिटल विंग से खबर आई है कि यहां अजीम ललानी को प्रमोट किया गया है। नेटवर्क18 ने उन्हें अब ब्रैंड सॉल्यूशंस एंड कनवर्जेंस (Brand solutions & Convergence) का सीओओ (COO) बना दिया है।
वैसे अभी तक अजीम ललानी इंग्लिश न्यूज क्लस्टर- ‘फर्स्टपोस्ट’ (Firstpost) के बिजनेस हेड थे। उन्होंने 2013 में नेटवर्क18 जॉइन किया था।
अजीम को मीडिया इंडस्ट्री में लगभग 19 सालों का अनुभव है। उन्होंने प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। अजीम को कई अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है, जिसमें साल 2006 में ‘लिविंग मीडिया इंडिया’ के चेयरमैन अरुण पुरी से मिला बेस्ट इनोवेशन अवॉर्ड भी शामिल है।
अजीम ने ‘फर्स्टपोस्ट’ को इसके शुरुआती चरण में ही जॉइन किया था। वहीं नेटवर्क18 जॉइन करने से पहले वे Rediff.com के साथ थे, जहां उन्होंने 6 साल की पारी खेली। वे यहां एडवर्टाइजिंग और सेल्स के डायरेक्टर थे। उन्होंने ‘इंडिया टुडे’ (India Today) में मीडिया सेल्स के सीनियर मैनेजर के तौर पर भी काम किया है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत ‘इंडियन एक्सप्रेस’ (Indian Express) में बतौर सीनियर एग्जिक्यूटिव शुरू की।
आप अपनी राय, सुझाव और खबरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। (हमें फेसबुक,ट्विटर, लिंक्डइन और यूट्यूब पर फॉलो करें)
टैग्स नेटवर्क18 फर्स्टपोस्ट अजीम ललानी