होम / डिजिटल / OTT प्लेटफॉर्म 'उल्लू डिजिटल' ला रहा IPO, 135-150 करोड़ रुपये जुटाने की है कोशिश
OTT प्लेटफॉर्म 'उल्लू डिजिटल' ला रहा IPO, 135-150 करोड़ रुपये जुटाने की है कोशिश
ओटीटी प्लेटफॉर्म 'उल्लू डिजिटल' अपना आईपीओ लाने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके लिए कंपनी ने मार्केट रेगुलेटर सेबी को ड्राफ्ट पेपर जमा किए हैं
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 months ago
ओटीटी प्लेटफॉर्म 'उल्लू डिजिटल' अपना आईपीओ लाने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके लिए कंपनी ने मार्केट रेगुलेटर सेबी को ड्राफ्ट पेपर जमा किए हैं।
रिपोर्ट की मानें तो कंपनी आईपीओ के जरिए 135-150 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। पब्लिक इश्यू में लगभग 62.63 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे। ऑफर फॉर सेल नहीं होगा।
यदि उल्लू डिजिटल को आईपीओ के लिए सेबी से मंजूरी मिल जाती है, तो यह अब तक का सबसे बड़ा एसएमई आईपीओ होगा, जो स्पेक्ट्रम टैलेंट मैनेजमेंट ऑफर (Spectrum Talent Management offer) को पीछे छोड़ देगा, जिसने इसी सेगमेंट में 105 करोड़ रुपये जुटाए थे।
ओटीटी प्लेटफॉर्म 'उल्लू' की स्थापना विभु अग्रवाल ने की थी, जो 'अतरंगी' के भी मालिक हैं।
टैग्स ओटीटी प्लेटफॉर्म आईपीओ OTT प्लेटफॉर्म उल्लू डिजिटल