होम / डिजिटल / 'एक्स' पर यह उपलब्धि हासिल कर दुनिया के तमाम बड़े नेताओं को पीएम मोदी ने छोड़ा पीछे
'एक्स' पर यह उपलब्धि हासिल कर दुनिया के तमाम बड़े नेताओं को पीएम मोदी ने छोड़ा पीछे
पिछले तीन साल में पीएम मोदी के 'एक्स' अकाउंट पर फॉलोअर्स की संख्या तेजी से बढ़ी है। सिर्फ तीन साल में ही 30 मिलियन यूजर्स प्रधानमंत्री मोदी के अकाउंट से जुड़े हैं।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 3 months ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर 100 मिलियन का आंकड़ा छू लिया है और ऐसा करने वाले वह दुनिया के दूसरे बड़े नेता बन गए हैं। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा इस लिस्ट में सबसे आगे हैं, जिनके 'एक्स' पर 131 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। जबकि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 87 मिलियन के साथ तीसरे नंबर पर हैं।
पिछले तीन साल में पीएम मोदी के 'एक्स' अकाउंट पर फॉलोअर्स की संख्या तेजी से बढ़ी है। सिर्फ तीन साल में ही 30 मिलियन यूजर्स प्रधानमंत्री मोदी के अकाउंट से जुड़े हैं। देश ही नहीं, बल्कि दुनियाभर के नेताओं से एक्स पर फॉलोआर्स के मामले में पीएम मोदी कहीं आगे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को 38.1 मिलियन यूजर्स फॉलो करते हैं।
2009 में ट्विटर से जुड़ने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं।
A hundred million on @X!
— Narendra Modi (@narendramodi) July 14, 2024
Happy to be on this vibrant medium and cherish the discussion, debate, insights, people’s blessings, constructive criticism and more.
Looking forward to an equally engaging time in the future as well. pic.twitter.com/Gcl16wsSM5
भारत की के अन्य नेताओं की बात करें तो नेता विपक्ष व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के 'एक्स' 26.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जबकि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 27.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को 19.9 मिलियन यूजर्स 'एक्स' पर फॉलो करते हैं। इसके अलावा, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, तेजस्वी यादव, शरद पवार जैसे नेताओं के फॉलोअर्स की संख्या दस मिलियन से भी कम है। ममता बनर्जी को जहां 7.4 मिलियन यूजर्स 'एक्स' पर फॉलो करते हैं, तो तेजस्वी को 5.2 मिलियन और शरद पवार को 2.9 मिलियन यूजर्स फॉलो करते हैं।
यह प्लेटफॉर्म अधिकांश राजनेताओं के लिए एक महत्वपूर्ण अभियानों के प्रमोशन का जरिया और संकट प्रबंधन उपकरण भी है, जो इसकी वैश्विक पहुंच और पारदर्शिता का लाभ उठाते हैं। 2009 में एक्स (तब ट्विटर) से जुड़ने वाले मोदी इस प्लेटफॉर्म को अपनाने वाले शुरुआती लोगों में से हैं। 2012 में गुजरात विधानसभा चुनाव के समय उनके फॉलोअर्स की संख्या में तेजी से वृद्धि होने लगी और 2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान यह तेजी से चरम पर पहुंच गई। तब से, मोदी ने नीति घोषणाओं, संकट संचार, व्यक्तिगत उपलब्धियों और अन्य वैश्विक नेताओं के साथ कूटनीतिक जुड़ाव को साझा करने के लिए 'एक्स' का उपयोग किया है।
कोविड-19 के दौरान #Vocalforlocal, #MannKiBaat और #SelfieWithDaughter जैसे कई उल्लेखनीय अभियानों को पीएम के 'एक्स' अकाउंट पर प्रचारित किए जाने के बाद महत्वपूर्ण सफलता मिली।
टैग्स नरेंद्र मोदी ट्विटर प्रधानमंत्री फॉलोअर्स एक्स