होम / डिजिटल / प्रसार भारती ने OTT के लॉन्च से पहले मार्केटिंग व पीआर एजेंसी के लिए ई-टेंडर किए आमंत्रित
प्रसार भारती ने OTT के लॉन्च से पहले मार्केटिंग व पीआर एजेंसी के लिए ई-टेंडर किए आमंत्रित
प्रसार भारती भी अब ओटीटी की दुनिया में कदम रखने जा रहा है, लिहाजा हर तरफ अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए वह कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 10 months ago
प्रसार भारती भी अब ओटीटी की दुनिया में कदम रखने जा रहा है, लिहाजा हर तरफ अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए वह कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है। इसके लिए सार्वजनिक सेवा प्रसारक ने अब मल्टी मीडिया के लिए मार्केटिंग व पीआर एजेंसियों से ई-टेंडर आमंत्रित किए हैं।
टेंडर की अनुमानित लागत 20 करोड़ रुपये बताई जा रही है। बोली 22 दिसंबर 2023 को 13:00 बजे खुलेगी और तकनीकी बोली (technical bid) खुलने की तारीख से 120 दिनों तक वैध होगी। चयनित एजेंसी को 15 लाख रुपये की बैंक गारंटी जमा करनी होगी।
एजेंसी की सेवाओं का उपयोग डीएवीपी दरों पर ओटीटी प्लेटफॉर्म के लॉन्च से पहले, उसके दौरान और बाद में किया जाएगा। इस प्लेटफॉर्म के अगले साल की शुरुआत में साकार होने की उम्मीद है। सेवाओं की अवधि 12 महीने होगी, जिसे प्रदर्शन समीक्षा के आधार पर बढ़ाया जा सकता है।
टैग्स प्रसार भारती ओटीटी प्लेटफॉर्म मार्केटिंग पीआर एजेंसी ई-टेंडर