होम / डिजिटल / ‘PTC Network’ ने लॉन्च किया हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म ‘पीटीसी भारत’
‘PTC Network’ ने लॉन्च किया हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म ‘पीटीसी भारत’
पीटीसी भारत स्थानीय, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय समाचारों की कवरेज प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित करने के साथ उन विषयों पर जोर देगा, जो हिंदी भाषी दर्शकों को पसंद आते हैं।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 6 months ago
जाने-माने मीडिया और एंटरटेनमेंट नेटवर्क ‘पीटीसी नेटवर्क’ (PTC Network) ने हिंदीभाषी दर्शकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अपना नवीनतम हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म ‘पीटीसी भारत’ (PTC Bharat) लॉन्च किया है।
‘पीटीसी भारत’ स्थानीय, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय समाचारों की कवरेज प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित करने के साथ-साथ उन विषयों पर जोर देगा, जो हिंदी भाषी दर्शकों को पसंद आते हैं। इस प्लेटफॉर्म पर तमाम अहम विषयों जैसे-राजनीति, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और टेक्नोलॉजी को कवर किया जाएगा।
इस बारे में 'पीटीसी नेटवर्क' के एमडी और प्रेजिडेंट रबिन्द्र नारायण का कहना है, ‘अपने दर्शकों के लिए पीटीसी भारत की शुरुआत को लेकर हम काफी उत्साहित हैं। "हमारा लक्ष्य अपने दर्शकों को हिंदी में संपूर्ण और विश्वसनीय न्यूज कवरेज प्रदान करना है, जिससे वे नवीनतम घटनाओं से अपडेट रहें और हमसे जुड़े रहें। पीटीसी भारत हमारी पत्रकारिता को व्यापक रूप में दर्शकों तक पहुंचाता है, जिससे हिंदी भाषी कम्युनिटी की सेवा करने की हमारी प्रतिबद्धता मजबूत होती है।’
बताया जाता है कि पारंपरिक ब्रॉडकास्ट चैनल्स के अलावा ‘पीटीसी भारत’ डिजिटल प्लेटफॉर्म्स जैसे-सोशल मीडिया और पीटीसी भारत की वेबसाइट को भी कंटेंट उपलब्ध कराएगा। इस कदम से दर्शकों को कहीं पर भी घटनाओं के बारे में जानकारी हासिल करने हमसे जुड़े रहने में आसानी रहेगी।
टैग्स पीटीसी नेटवर्क रबिन्द्र नारायण पीटीसी भारत