होम / डिजिटल / राधिका व प्रणय रॉय के नए डिजिटल वेंचर DeKoder ने 'काउंटिंग-डे' पर पकड़ी रफ्तार
राधिका व प्रणय रॉय के नए डिजिटल वेंचर deKoder ने 'काउंटिंग-डे' पर पकड़ी रफ्तार
एनडीटीवी के को-फाउंडर्स और पूर्व को-पर्सन्स राधिका और प्रणय रॉय के दिमाग की उपज 'डीकोडर' (deKoder) की लोकप्रियता बढ़ रही है।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 4 months ago
एनडीटीवी के को-फाउंडर्स व पूर्व को-चेयरपर्सन्स राधिका और प्रणय रॉय के दिमाग की उपज 'डीकोडर' (deKoder) की लोकप्रियता बढ़ रही है। चुनाव विश्लेषणों को समझने और जटिल वैश्विक मुद्दों को सरल बनाने के उद्देश्य से शुरू किए गए इस प्लेटफॉर्म ने खास तौर पर चुनाव मतगणना के दिन (काउंटिंग-डे) काफी ध्यान आकर्षित किया है।
डीकोडर डिजिटल की डायरेक्टर तारा रॉय ने हमारी सहयोगी वेबसाइट 'एक्सचेंज4मीडिया' को दिए एक एक्सक्लूविस इंटरव्यू में बताया कि इस प्लेटफॉर्म ने अपनी स्थापना के बाद से लगातार वृद्धि दर्ज की है। तारा रॉय ने कहा, 'इसका स्वागत बहुत सकारात्मक रहा है। दर्शक डीकोडर द्वारा प्रदान किए जाने वाले विश्लेषण की स्पष्टता और गहराई की सराहना करते हैं, खासकर चुनाव मतगणना जैसे महत्वपूर्ण समय पर।" उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि डॉ. प्रणय रॉय की प्रतिष्ठित चुनाव कवरेज, जो अब डीकोडर पर प्रदर्शित होती है, काफी ध्यान आकर्षित कर रही है। उनकी विशेषज्ञता और विश्वसनीयता को हमेशा बहुत महत्व दिया गया है और इस नए प्लेटफॉर्म पर उनके आने से विश्वसनीय दर्शक वर्ग जुड़ा है।
डीकोडर में स्ट्रैटजी व बिजनेस के चीफ रचित तिवारी ने आज के मीडिया परिवेश में वेंचर की अनूठी सफलता के बारे में विस्तार से बताया। रचित तिवारी ने बताया, "मीडिया के शोरगुल से भरे इस दौर में, डीकोडर ने कुछ अलग पेश कर (कम शोर और ज्यादा विश्वसनीय जानकारी) अपनी एक विशेष पहचान बनायी है। उन्होंने इस प्लेटफॉर्म की खास अपील को Gen Z दर्शकों को हाईलाइट किया, जो पारंपरिक मीडिया के फॉर्मेट से बहुत ज्यादा निराश नजर आ रहे हैं और विश्वसनीय व अच्छी तरह से क्यूरेट किए गए कंटेंट की तलाश कर रहे हैं। आज सुबह के आंकड़े भी यही दर्शाते हैं। आज सुबह 10:45 बजे ट्विटर पर डीकोडर की लाइवस्ट्रीम को 1.67 लाख दर्शकों ने देखा, जो पारंपरिक प्रसारण मीडिया के सबसे बड़े खिलाड़ियों की तुलना में 3 गुना अधिक है। डीकोडर के YouTube स्ट्रीम पर भी इसी तरह के रुझान देखे गए।
डीकोडर को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के अपने इनोवेटिव यूज के लिए जाना जाता है, जो जटिल वैश्विक मामलों को स्वतंत्र तरीके से एनालाइज कर दर्शकों को समझाने में मदद करता है। वेबसाइट और ऐप ऐसे उपकरण प्रदान करते हैं, जो यूजर्स को जटिल विषयों को समझने में सक्षम बनाते हैं, जिससे उन्हें कई अन्य प्लेटफॉर्म पर पाए जाने वाले भारी अव्यवस्था के बिना समझा जा सकता है। यह AI-संचालित दृष्टिकोण न केवल यूजर्स जुड़ाव को बढ़ाता है, बल्कि अधिक सूचित और समझदार दर्शकों को भी बढ़ावा देता है।
चुनाव की मतगणना के दिन डीकोडर की सफलता इसकी प्रासंगिकता और इसके कंटेंट की गुणवत्ता का प्रमाण है। जैसे-जैसे राजनीतिक परिदृश्य अधिक जटिल होता जा रहा है, सुलभ और सटीक विश्लेषण की आवश्यकता और भी अधिक महत्वपूर्ण होती जाती है। इसे वितरित करने के लिए डीकोडर की प्रतिबद्धता, इसके यूजर्स-फ्रेंडली डिजिटल इंटरफेस के साथ मिलकर, इसे ऊपर की ओर बढ़ने की स्थिति में रखती है।
तारा रॉय ने प्लेटफॉर्म के भविष्य के बारे में आशा व्यक्त की और कहा कि लगातार होती वृद्धि और सकारात्मक प्रतिक्रिया उत्साहजनक संकेत हैं। उन्होंने कहा, "हमारा मानना है कि गुणवत्तापूर्ण कंटेंट पर ध्यान केंद्रित करते हुए और उन्नत तकनीकों का लाभ उठाते हुए 'डीकोडर' डिजिटल पत्रकारिता में नए मानक स्थापित करेगा।"
टैग्स राधिका रॉय प्रणब रॉय डीकोडर