होम / डिजिटल / साकेत झा सौरभ 'स्नैपचैट इंडिया' की सीनियर लीडरशिप टीम में हुए शामिल
साकेत झा सौरभ 'स्नैपचैट इंडिया' की सीनियर लीडरशिप टीम में हुए शामिल
स्ट्रैटजिक एडवाइजर साकेत झा सौरभ लीडरशिप की भूमिका में स्नैपचैट के साथ जुड़ गए हैं।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 6 months ago
स्ट्रैटजिक एडवाइजर साकेत झा सौरभ लीडरशिप की भूमिका में स्नैपचैट के साथ जुड़ गए हैं। सूत्रों ने हमारी सहयोगी वेबसाइट एक्सचेंज4मीडिया से इस खबर की जानकारी दी है।
अजीत मोहन स्नैप इंक में एशिया-प्रशांत के प्रेजिडेंट हैं।
सौरभ के पास बढ़ते बिजनेस और क्रॉस-फंक्शनल टीम्स को मैनेजन करने का विविध अनुभव है। उन्होंने बिग टेक (Big Tech) में सीनियर टीम्स का नेतृत्व किया है। अवॉर्ड विनिंग डिजिटल स्टार्ट-अप का निर्माण किया है और भारत की सबसे बड़ी मीडिया कंपनियों में कॉर्पोरेट बिजनेस डेवलपमेंट, कंज्यूमर मार्केटिंग और ब्रैंड सॉल्यूशंस को मैनेज किया है।
पिछले साल से वह कंज्यूमर टेक और क्रिएटर इकोनॉमी स्टार्ट-अप्स के लीडरशिप को बिजनेस ग्रोथ पर सलाह दे रहे हैं।
इससे पहले, वह मई 2018 से मार्च 2022 तक मेटा के डायरेक्टर और मीडिया पार्टनरशिप के हेड के तौर पर जुड़े थे। जहां, उन्होंने भारत के प्रमुख टीवी नेटवर्क, क्रिएटर्स, पब्लिक फीगर्स, फिल्म स्टूडियो, पब्लिशर्स, म्यूजिक लेबल्स, स्पोर्ट्स टीम्स, लीग्स, क्रिएटर्स एजेंसीज और प्लेटफॉर्म्स के साथ मेटा के रिलेशनशिप का नेतृत्व किया।
वह दो वर्षों तक ब्लूमबर्ग के डिजिटल के बिजनेस हेड भी रहे हैं और पब्लिकेशन में फाउंडर लीडरशिप टीम में से एक थे। सौरभ ने ब्लूमबर्ग में ब्रैंडेड कंटेंट, इन्वेंट्री और स्पॉन्सरशिप सॉल्यूशंस सहित मॉनेटाइजिंग स्ट्रैटजी को सक्षम बनाया।
इससे पहले, सौरभ फेम डिजिटल, नेटवर्क18, सीएनबीसी-टीवी18 और इंडिया टुडे ग्रुप से भी जुड़े रहे हैं।
उन्होंने हॉन्गकॉन्ग यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी से एमबीए किया है। सौरभ MICA अहमदाबाद से मैनेजमेंट-कम्युनिकेशन और ब्रैंड मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट भी है।
टैग्स जॉइनिंग साकेत झा सौरभ स्नैपचैट इंडिया