होम / डिजिटल / 'नेटवर्क18' से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार आलोक कुमार, मिली यह बड़ी जिम्मेदारी
'नेटवर्क18' से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार आलोक कुमार, मिली यह बड़ी जिम्मेदारी
वरिष्ठ पत्रकार आलोक कुमार ने 'नेटवर्क18' से पत्रकारिता में अपने नए सफर का आगाज किया है।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 5 months ago
वरिष्ठ पत्रकार आलोक कुमार ने 'नेटवर्क18' से पत्रकारिता में अपने नए सफर का आगाज किया है। यहां उन्होंने बतौर एडिटर (एडिटोरियल व कंटेंट के स्पेशल प्रोजेक्ट) ‘न्यूज18’ जॉइन किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, वे यहां डिजिटल टीम का नेतृत्व करेंगे। बता दें कि 'नेटवर्क18' के साथ यह उनकी दूसरी पारी है।
आलोक कुमार इससे पहले ‘जी मीडिया’ (Zee Media) के साथ जुड़े हुए थे, जहां वह ‘जी न्यूज’ में एडिटर (डिजिटल) की जिम्मेदारी निभा रहे थे। वह 'जी न्यूज' के साथ पिछले साल नवंबर में जुड़े थे। जबकि इसके पहले वह ‘टाइम्स नेटवर्क’ (Times Network) में कार्यरत थे, जहां उन्होंने करीब पौने चार साल तक ‘नवभारत टाइम्स’ (डिजिटल) में बतौर एडिटर अपनी जिम्मेदारी निभाई थी।
बता दें कि ‘टाइम्स नेटवर्क’ से पहले आलोक कुमार ‘टीवी9’ समूह के साथ जुड़े हुए थे और एग्जिक्यूटिव एडिटर (डिजिटल) के पद पर अपनी भूमिका निभा रहे थे।
बिहार में मुजफ्फरपुर के मूल निवासी आलोक कुमार को मीडिया के क्षेत्र में काम करने का काफी अनुभव है। पूर्व में वह कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं। ‘टीवी9’ समूह को जॉइन करने से पहले वह एग्जिक्यूटिव एडिटर के रूप में ‘नेटवर्क18’ के डिजिटल प्लेटफॉर्म के रीजनल विंग की कमान संभाल चुके हैं।
आलोक मई 2015 में ‘लाइव इंडिया’ से इस्तीफा देकर ‘नेटवर्क18’ आए थे। ‘लाइव इंडिया’ में वह डिजिटल एडिटर के तौर पर बहुत ही कम समय तक रहे, जहां उन्होंने जनवरी 2015 से मई 2015 तक मात्र पांच महीने की पारी खेली। इसके पहले तक आलोक कुमार ने ‘सहारा समय’, ‘बीबीसी’ (BBC), ‘यूएनआई’ (UNI) और ‘नेटजाल’ (www.netjaal.com) डिजिटल पोर्टल के साथ काम किया।
देश के प्रतिष्ठित मीडिया शिक्षण संस्थान ‘आईआईएमसी’ से वर्ष 2001 में पत्रकारिता की तालीम हासिल करने वाले आलोक ने पत्रकारिता का सफर ‘नेटजाल’ (www.netjaal.com) के साथ बतौर कॉपी राइटर शुरू किया था, जहां वह करीब एक साल तक रहे। इसके बाद वह अप्रैल 2002 में प्रतिष्ठित न्यूज एजेंसी ‘यूएनआई’ (UNI) से जुड़ गए। सब एडिटर व रिपोर्टर के तौर पर चार साल की पारी खेलने के बाद वे ‘यूएनआई’ से अलग हो गए और ‘बीबीसी’ (BBC) से बतौर प्रड्यूसर (मल्टीमीडिया) जुड़ गए। यहां भी वह करीब चार साल तक रहे।
अप्रैल 2010 में यहां से अलग होने के बाद वह ‘सहारा समय’ के डिजिटल वेंचर से जुड़ गए और यहां करीब पांच वर्षों तक अपना योगदान दिया। जनवरी 2015 में वह ‘लाइव इंडिया’ पहुंचे और फिर ‘नेटवर्क18’, ‘टीवी9’ और ‘नवभारत टाइम्स’ होते हुए ‘जी मीडिया’ पहुंचे थे, जहां से उन्होंने पिछले दिनों इस्तीफा देकर के साथ अपना नया सफर 'नेटवर्क18' के साथ शुरू किया है।
टैग्स जी मीडिया आलोक कुमार वरिष्ठ पत्रकार