होम / डिजिटल / 'नेटवर्क18' से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार आलोक कुमार, मिली यह बड़ी जिम्मेदारी

'नेटवर्क18' से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार आलोक कुमार, मिली यह बड़ी जिम्मेदारी

वरिष्ठ पत्रकार आलोक कुमार ने 'नेटवर्क18' से पत्रकारिता में अपने नए सफर का आगाज किया है।

समाचार4मीडिया ब्यूरो 5 months ago

वरिष्ठ पत्रकार आलोक कुमार ने 'नेटवर्क18' से पत्रकारिता में अपने नए सफर का आगाज किया है। यहां उन्होंने बतौर एडिटर (एडिटोरियल व कंटेंट के स्पेशल प्रोजेक्ट) ‘न्यूज18’  जॉइन किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, वे यहां डिजिटल टीम का नेतृत्व करेंगे। बता दें कि 'नेटवर्क18' के साथ यह उनकी दूसरी पारी है।

आलोक कुमार इससे पहले ‘जी मीडिया’ (Zee Media) के साथ जुड़े हुए थे, जहां वह ‘जी न्यूज’ में एडिटर (डिजिटल) की जिम्मेदारी निभा रहे थे। वह 'जी न्यूज' के साथ पिछले साल नवंबर में जुड़े थे। जबकि इसके पहले वह ‘टाइम्स नेटवर्क’ (Times Network) में कार्यरत थे, जहां उन्होंने करीब पौने चार साल तक ‘नवभारत टाइम्स’ (डिजिटल) में बतौर एडिटर अपनी जिम्मेदारी निभाई थी।

बता दें कि ‘टाइम्स नेटवर्क’ से पहले आलोक कुमार ‘टीवी9’ समूह के साथ जुड़े हुए थे और एग्जिक्यूटिव एडिटर (डिजिटल) के पद पर अपनी भूमिका निभा रहे थे।

बिहार में मुजफ्फरपुर के मूल निवासी आलोक कुमार को मीडिया के क्षेत्र में काम करने का काफी अनुभव है। पूर्व में वह कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं। ‘टीवी9’ समूह को जॉइन करने से पहले वह एग्जिक्यूटिव एडिटर के रूप में ‘नेटवर्क18’ के डिजिटल प्लेटफॉर्म के रीजनल विंग की कमान संभाल चुके हैं।

आलोक मई  2015 में ‘लाइव इंडिया’ से इस्तीफा देकर ‘नेटवर्क18’ आए थे। ‘लाइव इंडिया’ में वह डिजिटल एडिटर के तौर पर बहुत ही कम समय तक रहे, जहां उन्होंने जनवरी 2015 से मई 2015 तक मात्र पांच महीने की पारी खेली। इसके पहले तक आलोक कुमार ने ‘सहारा समय’, ‘बीबीसी’ (BBC), ‘यूएनआई’ (UNI) और ‘नेटजाल’ (www.netjaal.com) डिजिटल पोर्टल के साथ काम किया।  

देश के प्रतिष्ठित मीडिया शिक्षण संस्थान ‘आईआईएमसी’ से वर्ष 2001 में पत्रकारिता की तालीम हासिल करने वाले आलोक ने पत्रकारिता का सफर ‘नेटजाल’ (www.netjaal.com) के साथ बतौर कॉपी राइटर शुरू किया था, जहां वह करीब एक साल तक रहे। इसके बाद वह अप्रैल 2002 में प्रतिष्ठित न्यूज एजेंसी ‘यूएनआई’ (UNI) से जुड़ गए। सब एडिटर व रिपोर्टर के तौर पर चार साल की पारी खेलने के बाद वे ‘यूएनआई’ से अलग हो गए और ‘बीबीसी’ (BBC) से बतौर प्रड्यूसर (मल्टीमीडिया) जुड़ गए। यहां भी वह करीब चार साल तक रहे।

अप्रैल 2010 में यहां से अलग होने के बाद वह ‘सहारा समय’ के डिजिटल वेंचर से जुड़ गए और यहां करीब पांच वर्षों तक अपना योगदान दिया। जनवरी 2015 में वह ‘लाइव इंडिया’ पहुंचे और फिर ‘नेटवर्क18’, ‘टीवी9’ और ‘नवभारत टाइम्स’ होते हुए ‘जी मीडिया’ पहुंचे थे, जहां से उन्होंने पिछले दिनों इस्तीफा देकर के साथ अपना नया सफर 'नेटवर्क18' के साथ शुरू किया है।


टैग्स जी मीडिया आलोक कुमार वरिष्ठ पत्रकार
सम्बंधित खबरें

डिज्नी स्टार के चीफ रीजनल काउंसल मिहिर राले का इस्तीफा

मिहिर राले के इस्तीफे की खबर ऐसे समय पर आयी है, जब  $8.5 अरब का रिलायंस-डिज्नी की मर्जर डील अपने अंतिम चरण में पहुंचने वाली है।  

12 hours ago

ZEE5 ने मनीष कालरा की भूमिका का किया विस्तार, सौंपी अब यह बड़ी जिम्मेदारी

मनीष को ऑनलाइन बिजनेस और मार्केटिंग क्षेत्र में 20 वर्षों का अनुभव है और उन्होंने Amazon, MakeMyTrip, HomeShop18, Dell, और Craftsvilla जैसी प्रमुख कंपनियों में नेतृत्वकारी भूमिकाएं निभाई हैं।

13 hours ago

जल्द ही बिना इंटरनेट के मोबाइल पर देख सकेंगे चैनल्स, प्रसार भारती ने ट्रायल किया शुरू

पब्लिक ब्रॉडकास्टर 'प्रसार भारती' ने स्मार्टफोन्स पर बिना इंटरनेट कनेक्शन के लाइव टीवी चैनल्स के प्रसारण को संभव बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है।

5 days ago

ट्विटर इंडिया की कमाई में आयी बहुत बड़ी गिरावट, क्या है वजह?

वित्तीय वर्ष 2024 X Corp (पहले ट्विटर कम्युनिकेशंस इंडिया के नाम से जाना जाता था) के लिए काफी कठिन साबित हो रहा है, भले ही प्लेटफॉर्म अब भी ट्विटर इंडिया के रूप में पहचाना जाता है

5 days ago

वरिष्ठ पत्रकार शैलेश चतुर्वेदी ने ‘India Today’ समूह में अपनी पारी को दिया विराम

वह करीब दो साल से इस समूह के डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘किसान तक (Kisan Tak) में बतौर एडिटर अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे थे। ‘समाचार4मीडिया’ से बातचीत में शैलेश चतुर्वेदी ने अपने इस्तीफे की पुष्टि की है।

1 week ago


बड़ी खबरें

'जागरण न्यू मीडिया' में रोजगार का सुनहरा अवसर

जॉब की तलाश कर रहे पत्रकारों के लिए नोएडा, सेक्टर 16 स्थित जागरण न्यू मीडिया के साथ जुड़ने का सुनहरा अवसर है।

2 hours from now

रिलायंस-डिज्नी मर्जर में शामिल नहीं होंगे स्टूडियो के हेड विक्रम दुग्गल 

डिज्नी इंडिया में स्टूडियो के हेड विक्रम दुग्गल ने रिलायंस और डिज्नी के मर्जर के बाद बनी नई इकाई का हिस्सा न बनने का फैसला किया है

2 hours from now

फ्लिपकार्ट ने विज्ञापनों से की 2023-24 में जबरदस्त कमाई

फ्लिपकार्ट इंटरनेट ने 2023-24 में विज्ञापन से लगभग 5000 करोड़ रुपये कमाए, जो पिछले साल के 3324.7 करोड़ रुपये से अधिक है।

22 hours ago

क्या ब्रॉडकास्टिंग बिल में देरी का मुख्य कारण OTT प्लेटफॉर्म्स की असहमति है?

विवादित 'ब्रॉडकास्टिंग सर्विसेज (रेगुलेशन) बिल' को लेकर देरी होती दिख रही है, क्योंकि सूचना-प्रसारण मंत्रालय को हितधारकों के बीच सहमति की कमी का सामना करना पड़ रहा है। 

21 hours ago

ZEE5 ने मनीष कालरा की भूमिका का किया विस्तार, सौंपी अब यह बड़ी जिम्मेदारी

मनीष को ऑनलाइन बिजनेस और मार्केटिंग क्षेत्र में 20 वर्षों का अनुभव है और उन्होंने Amazon, MakeMyTrip, HomeShop18, Dell, और Craftsvilla जैसी प्रमुख कंपनियों में नेतृत्वकारी भूमिकाएं निभाई हैं।

13 hours ago