होम / डिजिटल / ‘The Hindu’ में अब यह बड़ी जिम्मेदारी संभालेंगे जॉर्ज पीजे
‘The Hindu’ में अब यह बड़ी जिम्मेदारी संभालेंगे जॉर्ज पीजे
इससे पहले वह यहां डिप्टी इंटरनेट एडिटर के तौर पर अपनी भूमिका निभा रहे थे।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 1 year ago
‘द हिंदू’ (The Hindu) ने जॉर्ज पीजे को डिजिटल एडिटर के पद पर नियुक्त किया है। अपनी इस भूमिका में वह न्यूज पब्लिशिंग, मल्टीमीडिया प्रॉडक्शन और स्पेशल वर्टिकल्स जैसे-टेक व एंटरटेनमेंट की जिम्मेदारी संभालेंगे।
अपनी एक लिंक्डइन पोस्ट में जॉर्ज पीजे ने लिखा है कि वह इनहाउस राइटिंग टीम और वीडियो, पॉडकास्ट, न्यूजलेटर व ग्राफिक्स के लिए टीमों के साथ काम करेंगे, ताकि इन वर्टिकल्स में ’द हिंदू’ की पेशकश को और बढ़ाया जा सके।
जॉर्ज ने ’द हिंदू’ में जून 2007 में जॉइन किया था। नई जिम्मेदारी मिलने से पहले वह यहां डिप्टी इंटरनेट एडिटर के तौर पर अपनी भूमिका निभा रहे थे। बता दें कि मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज से अंग्रेजी भाषा और साहित्य में पोस्टग्रेजुएशन के साथ जॉर्ज पीजे ने एशियन कॉलेज ऑफ जर्नलिज्म से पत्रकारिता की पढ़ाई की है।
टैग्स प्रमोशन डिजिटल एडिटर द हिंदू जॉर्ज पीजे