होम / डिजिटल / Times Internet के CEO गौतम सिन्हा ने लिया ये बड़ा फैसला
Times Internet के CEO गौतम सिन्हा ने लिया ये बड़ा फैसला
चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर पुनीत गुप्त एक अप्रैल से अंतरिम तौर पर कंपनी हेड के रूप में अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 2 years ago
‘टाइम्स ग्रुप’ (Times Group) की डिजिटल शाखा ‘टाइम्स इंटरनेट’ (Times Internet) के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (CEO) गौतम सिन्हा ने अपने पद से हटने का फैसला लिया है। विश्वस्त सूत्रों ने हमारी सहयोगी वेबसाइट एक्सचेंज4मीडिया (exchange4media) को बताया कि कंपनी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) पुनीत गुप्त एक अप्रैल से अंतरिम तौर पर कंपनी हेड की जिम्मेदारी संभालेंगे।
बता दें कि सिन्हा अप्रैल 2016 से ‘टाइम्स इंटरनेट’ के सीईओ के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे। उन्होंने जून 2007 में इस कंपनी में बतौर चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर/चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर जॉइन किया था।
‘टाइम्स इंटरनेट’ से पहले सिन्हा न्यूयॉर्क और कैलिफोर्निया की कंपनी CashEdge Inc में चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर थे, जहां उन्होंने पेमेंट्स और वेल्थ मैनेजमेंट में काम किया और इस कंपनी को काफी ऊंचाइयों तक पहुंचाया। CashEdge Inc से पहले गौतम सिन्हा Sevant, Aspect Communications, Neural Applications Corporation और DRDO में टॉप मैनेजमेंट पदों पर अपनी भूमिका निभा चुके हैं।
वहीं, पुनीत गुप्त दिसंबर 2018 से कंपनी के सीओओ हैं। वह वर्ष 2011 से इस कंपनी के साथ हैं। इस बारे में एक्सचेंज4मीडिया ने आधिकारिक पुष्टि के लिए टाइम्स इंटरनेट से संपर्क किया है, लेकिन अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।
टैग्स इस्तीफा टाइम्स इंटरनेट गौतम सिन्हा पुनीत गुप्त