होम / डिजिटल / टाइम्स नेटवर्क के प्रणव बख्शी ने लिया ये बड़ा फैसला
टाइम्स नेटवर्क के प्रणव बख्शी ने लिया ये बड़ा फैसला
टाइम्स नेटवर्क में स्ट्रैटजी, पार्टनरशिप्स, मार्केटिंग और डिजिटल वीडियो के हेड व सीनियर वाइस प्रेजिडेंट प्रणव बख्शी ने कंपनी छोड़ने का फैसला किया है
समाचार4मीडिया ब्यूरो 1 year ago
टाइम्स नेटवर्क में स्ट्रैटजी, पार्टनरशिप्स, मार्केटिंग और डिजिटल वीडियो के हेड व सीनियर वाइस प्रेजिडेंट प्रणव बख्शी ने कंपनी छोड़ने का फैसला किया है।
शुक्रवार को लिंक्डइन पर इसकी जानकारी देते हुए उन्होंने घोषणा की कि लगभग एक दशक पूरा होने के साथ अब टाइम्स नेटवर्क से आगे बढ़ने का समय है! हालांकि, उनका अगला कदम क्या होगा, इसकी जानकारी उन्होंने नहीं दी है।
बख्शी ने करीब 10 साल तक कंपनी को अपनी सेवाएं दी। इससे पहले, उन्होंने एनडीटीवी प्रॉफिट-प्राइम के साथ बिजनेस व कॉर्पोरेट हेड के तौर पर लगभग पांच वर्षों तक काम किया। उन्होंने एनडीटीवी हिंदी में वाइस प्रेजिडेंट और बिजनेस हेड के तौर भी कार्य किया।
टैग्स टाइम्स नेटवर्क प्रणव बख्शी