होम / डिजिटल / ZEE5 से सीनियर एडिटर विवेक पांडेय ने दिया इस्तीफा
ZEE5 से सीनियर एडिटर विवेक पांडेय ने दिया इस्तीफा
देश के अग्रणी ओटीटी प्लेटफॉर्म 'जी5' (ZEE5) से खबर है कि यहां सीनियर एडिटर के तौर पर कार्यरत विवेक पांडेय ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है
समाचार4मीडिया ब्यूरो 1 year ago
देश के अग्रणी ओटीटी प्लेटफॉर्म 'जी5' (ZEE5) से खबर है कि यहां सीनियर एडिटर के तौर पर कार्यरत विवेक पांडेय ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वह अप्रैल, 2021 से यहां कार्यरत थे।
विवेक पांडेय करीब 20 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। 'जी5' से पहले वह यूसी ब्राउजर के साथ जुड़े हुए थे। उन्हें साल 2021 के लिए समाचार4मीडिया के 'पत्रकारिता 40अंडर40' अवॉर्ड से सम्मानित भी किया जा चुका है।
विवेक पांडेय ने ‘बलिया’ में सन 2002 से ग्रामीण खबरों को दुरुस्त करने से करियर की शुरुआत की और ‘बीजिंग’ तक न्यूज कंटेंट पर काम किया। विवेक को प्रिंट, टीवी और डिजिटल तीनों ही माध्यमों में काम करने अनुभव है। साथ ही, AI, कंटेंट इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग और बिग डेटा टेक्नोलॉजी पर काम करने वाले चुनिंदा पत्रकारों में शुमार हैं।
वह 'दैनिक जागरण', 'अमर उजाला', 'हिन्दुस्तान' के साथ ही 'एबीपी न्यूज', 'यूसी ब्रॉउजर' (Alibaba) से जुड़े रहे हैं। विवेक की क्राइम और पॉलिटिकल बीट पर अच्छी पकड़ है।
मूल रूप से यूपी के बलिया के रहने वाले विवेक की प्रारंभिक शिक्षा से लेकर स्नातक तक की पढ़ाई वहीं से हुई। भारतीय भाषा परिषद, कोलकाता से मास कम्युनिकेशन करने वाले विवेक पश्चिम बंगाल, यूपी, झारखंड, दिल्ली, चंडीगढ़ सहित हरियाणा और पंजाब राज्यों में काम कर चुके हैं।
टैग्स जी5 सीनियर एडिटर विवेक पांडेय