होम / डिजिटल / इस वजह से Yahoo ने भारत में बंद कीं न्यूज समेत अपनी कई सेवाएं
इस वजह से Yahoo ने भारत में बंद कीं न्यूज समेत अपनी कई सेवाएं
हालांकि, कंपनी ने यूजर्स को आश्वासन दिया कि उनके याहू खाते, ई-मेल और सर्च सर्विस किसी भी तरह से प्रभावित नहीं होंगे।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 3 years ago
अमेरिकन वेब सर्विस प्रोवाइडर ‘याहू’ (Yahoo) ने 26 अगस्त से भारत में अपनी कंटेंट सर्विसेज को बंद कर दिया है। याहू की मालिकान कंपनी ‘वेरिजन मीडिया’ (Verizon Media) ने ‘प्रत्यक्ष विदेशी निवेश’ (FDI) के नए नियमों के कारण यह फैसला लिया है। इन नियमों में डिजिटल मीडिया आउटलेट्स में 26 प्रतिशत से ज्यादा एफडीआई को इजाजत नहीं दी गई है।
'याहू' की ओर से जिन कंटेंट सर्विसेज को बंद किया गया है, उनमें याहू न्यूज, याहू क्रिकेट, याहू फाइनेंस, एंटरटेनमेंट और मेकर्स इंडिया शामिल हैं। हालांकि, कंपनी ने यूजर्स को आश्वासन दिया है कि उनके याहू खाते, ई-मेल और सर्च सर्विस किसी भी तरह से प्रभावित नहीं होगी।
इस बारे में ‘याहू’ के होमपेज पर एक स्टेटमेंट में कहा गया है, ‘26 अगस्त 2021 से ‘याहू इंडिया’ अब कंटेंट पब्लिश नहीं करेगा। आपके याहू खाते, ई-मेल और सर्च एक्सपीरिएंस किसी भी तरह से प्रभावित नहीं होंगे और पहले की तरह चलते रहेंगे। आपके सपोर्ट और रीडरशिप के लिए हम आपको धन्यवाद देते हैं।’
‘याहू’ की ओर से कहा गया है, ’ हमने इस निर्णय को जल्दबाजी में नहीं लिया है। दरअसल, भारत में कंपनी के संचालन को देश के नियामक कानूनों में हाल के बदलावों ने काफी प्रभावित किया है, जिनमें भारत में डिजिटल कंटेंट को ऑपरेट और पब्लिश करने वाली मीडिया कंपनियों के विदेशी स्वामित्व को सीमित किया गया है।’
टैग्स एफडीआई प्रत्यक्ष विदेशी निवेश न्यूज कंटेंट एफडीआई रेगुलेशंस याहू