होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / 2019 में मीडिया, मार्केटिंग और एडवर्टाइजिंग इंडस्ट्री में हुए ये बड़े ‘उलटफेर’

2019 में मीडिया, मार्केटिंग और एडवर्टाइजिंग इंडस्ट्री में हुए ये बड़े ‘उलटफेर’

वर्ष 2019 विदा होने वाला है और नए साल के आगाज की जोरदार तैयारियां चल रही हैं

समाचार4मीडिया ब्यूरो 4 years ago

वर्ष 2019 विदा होने वाला है और नए साल के आगाज की जोरदार तैयारियां चल रही हैं। इस बीच यदि हम एडवर्टाइजिंग,मार्केटिंग और मीडिया इंडस्ट्री पर एक नजर डालें तो पता चलता है कि वर्ष 2019 में इन इंडस्ट्री में कई ऐसी घटनाएं हुईं, जिन्होंने काफी सुर्खियां बटोरीं। मसलन, एडवर्टाइजिंग और मार्केटिंग इंडस्ट्री की कई शख्सियतों ने न सिर्फ अपने पद से इस्तीफा दिया बल्कि कई नए अपॉइटमेंट्स भी हुए। इसके अलावा कई दिग्गजों ने एंटरप्रिन्योर के रूप में अपनी पारी शुरू करने के लिए महत्वपूर्ण पदों को छोड़ दिया। आइए, साल भर के ऐसे ही प्रमुख घटनाक्रमों पर नजर डालते हैं।

‘स्टार’ (Star) और ‘डिज्नी इंडिया’ (Disney India) के पूर्व एमडी संजय गुप्ता के अपने पद से इस्तीफा देकर ‘गूगल इंडिया’ (Google India) में बतौर कंट्री मैनेजर और वाइस प्रेजिडेंट (सेल्स और ऑपरेशंस) के पद पर नियुक्ति की खबर ने निश्चित रूप से कई लोगों को चौंका दिया। इसी साल अप्रैल में ‘गूगल इंडिया’ के वाइस प्रेजिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर राजन आनंदन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने ‘सिकोइया कैपिटल’ (Sequoia Capital) में मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर जॉइन करने के लिए यह पद छोड़ा था। इस बीच, मीडिया दिग्गज के. माधवन को ‘स्टार’ (Star) और ‘डिज्नी इंडिया’ (Disney India) का नया कंट्री मैनेजर नियुक्त किया गया, लेकिन ‘हॉट स्टार’ (Hotstar) की कमान ‘स्टार’ (Star) और ‘डिज्नी इंडिया’ (Disney India) के चेयरमैन उदय शंकर के पास ही रही।

इस साल ‘गूगल इंडिया’ में सिर्फ ये ही बड़े उलटफेर नहीं हुए, बल्कि इसी साल दिसंबर में विकास अग्निहोत्री ने भी ‘गूगल इंडिया’ के कंट्री डायरेक्टर (सेल्स) के पद से इस्तीफा दे दिया। इसी साल अप्रैल में ‘गूगल इंडिया’ के वाइस प्रेजिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर पद से राजन आनंदन द्वारा इस्तीफा देने के बाद से विकास अग्निहोत्री अंतरिम तौर पर ‘गूगल इंडिया’ के हेड के तौर पर अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे थे। विकास अग्निहोत्री के फ्यूचर प्लान के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।  

इस साल इस बात को लेकर भी काफी अटकलें थीं कि ‘टाइम्स नेटवर्क’ (Times Network) के पूर्व प्रेजिडेंट और सीओओ निखिल गांधी यहां से इस्तीफा देने के बाद कहां जॉइन करेंगे, आखिर ‘बाइटडांस’ (ByteDance) के स्वामित्व वाले विडियो शेयरिंग ऐप ‘टिकटॉक’ (Tiktok) में नए इंडिया हेड के तौर पर उनकी नियुक्ति के बाद इन अटकलों पर विराम लगा। इसके अलावा, ‘बाइटडांस’ ने समीर सिंह को वाइस प्रेजिडेंट, मॉनिटाइजेशन (भारत) के पद पर नियुक्त किया। इससे पहले समीर सिंह ऐडवर्टाइजिंग और पब्लिक रिलेशंस कंपनी ‘डब्‍ल्‍यूपीपी’ (WPP) के स्वामित्व वाली कंपनी ‘ग्रुपएम’ (GroupM) में सीईओ (साउथ एशिया ऑपरेशंस) की कमान संभाल रहे थे।

इसी साल 'नेटवर्क18 डिजिटल' (Network18 Digital) के चीफ एग्जिक्‍यूटिव ऑफिसर रहे मनीष माहेश्‍वरी ने भी यहां से अलविदा कहकर ‘ट्विटर इंडिया’ (Twitter India) में मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर नई शुरुआत की। ‘वायकॉम18’ ने गौरव रक्षित को डिजिटल वेंचर्स का सीओओ नियुक्त किया। मई में ‘ट्रूकॉलर’ (Truecaller) के मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर ‘फ्लिपकार्ट’ (Flipkart) के पूर्व एग्जिक्यूटिव संदीप पाटिल की नियुक्ति भी इंडस्ट्री के लिए काफी बड़ी खबर रही।  

एडवर्टाइजिंग इंडस्ट्री में भी इस साल कई बड़े पदों पर उलटफेर देखने को मिला। जहां, कुछ लोगों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया, बल्कि कई लोगों का प्रमोशन भी हुआ। एक तरफ ‘डेंट्सू एजिस नेटवर्क’ ने जहां आशीष भसीन को सीईओ (APAC) के पद पर प्रमोट किया, वहीं आनंद भड़कामकर (Anand Bhadkamkar) को सीईओ ‘डेंट्सू एजिस नेटवर्क’ (भारत) के पद पर प्रमोशन मिला। इस साल हरीश श्रियान (Harish Shriyan) ने ‘ऑमनिकॉम मीडिया ग्रुप’ (Omnicom Media Group), इंडिया के सीईओ के पद से इस्तीफा दे दिया। इसके अलावा ‘एसवीजी मीडिया’ (SVG Media) के पूर्व सीईओ अनुराग गुप्ता के आकस्मिक निधन के बाद जुलाई में ‘देवेन धरमदासनी’ (Deven Dharamdasani) को कंपनी का नया सीईओ बनाया गया।  

इंडस्ट्री से जुड़ीं इस साल की बड़ी खबरों में ‘मुलिन लिंटास’ (Mullen Lintas) में हरि कृष्णन की सीईओ के पद पर नियुक्ति भी रही। कृष्णन इससे पहले ‘लोव लिंटास’ (Lowe Lintas) में प्रेजिडेंट के पद पर कार्यरत थे और दक्षिण में इसके व्यवसाय की कमान संभाल रहे थे। इंडस्ट्री से जुड़ीं साल भर की बड़ी घटनाओं में देशभर में टेलिविजन दर्शकों की संख्या मापने वाली संस्था 'ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल' (BARC) इंडिया के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर रहे पार्थो दासगुप्ता की अपने पद से हटने की घोषणा भी रही। उन्होंने सुनील लुल्ला के लिए अपनी इस कुर्सी से हटने का फैसला लिया। लुल्ला इससे पहले ‘बालाजी टेलिफिल्म्स’ (Balaji Telefilms) में सीईओ के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे, जिन्होंने एंटरप्रिन्योर के रूप में अपनी पारी शुरू करने के लिए अगस्त में यहां से इस्तीफा दे दिया था। वहीं, इसी साल ‘SonyLIV’ के पूर्व बिजनेस हेड उदय सोढी ने भी अपना वेंचर शुरू करने के लिए यहां से इस्तीफा दे दिया था। वह पांच साल से इस कंपनी के साथ जुड़े हुए थे।

इस साल इंडस्ट्री की बड़ी खबरों में राज नायक द्वारा ‘वायकॉम18’ (Viacom18) के सीओओ के पद से इस्तीफे की खबर भी शामिल है। राज नायक ने इसी साल ‘हाउस ऑफ चीयर’ (House Of Cheer) के नाम से अपनी कंपनी शुरू की। उन्होंने इसकी टैगलाइन ‘क्रिएट, क्यूरेट और कंसल्ट’ (Create, Curate and Consult) रखी है। वहीं, ‘स्टार इंडिया’ (Star India) की प्रेजिडेंट (स्ट्रैटेजी एंड इनोवेशन) गायत्री यादव ने भी अपना बिजनेस शुरू करने के लिए अपने पद से इस्तीफा दे दिया। 20 सालों से अधिक समय तक सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स से जुड़ी रहीं स्नेहा रजनी ने भी इस साल ही ऑर्गेनाइजेशन को छोड़ने का फैसला लिया। स्नेहा सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स की फिल्म प्रोडक्शन डिविजन, सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स् प्रोडक्शन्स (एसपीएनपी) की प्रमुख थीं।

मीडिया इंडस्ट्री में इस साल काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिले। इस साल न सिर्फ ‘जी मीडिया कॉरपोरेशन लिमिटेड’ (ZMCL) के मैनेजिंग डायरेक्टर अशोक वेंकटरमणी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया, वहीं ‘टीवी9’ (TV9) ने बरुण दास को अपना नया सीईओ बनाने की घोषणा की। इसी साल डिस्कवरी एशिया पैसिफिक ने मेघा टाटा को ‘डिस्कवरी कम्युनिकेशंस इंडिया’ (Discovery Communications India) में मैनेजिंग डायरेक्टर (साउथ एशिया) के पद पर नियुक्त किया। मेघा टाटा इससे पहले अंग्रेजी न्यूज चैनल ‘बिजनेस टेलिविजन इंडिया’ (BTVI) में काम कर रही थीं।

इस साल मीडिया इंडस्ट्री के कई दिग्गजों ने चुनौतियों का सामना करने के लिए अन्य सेक्टर्स की तरफ भी अपने कदम बढ़ाए। इनमें आशु फाके (Ashu Phakey) का नाम भी शामिल है, जिन्होंने ‘फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स’ (FMCG) सेक्टर में आगे बढ़ने के लिए मार्च में ‘एचटी मीडिया’ (HT Media) के साथ अपनी पांच साल से ज्यादा लंबी पारी को विराम दे दिया। वह यहां चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर के पद पर काम कर रहे थे। इसके अलावा फरवरी के मध्य में देबब्रत मुखर्जी ने ‘एचटी मीडिया’ (HT Media) के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर के पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने ‘यूनाइटेड ब्रेवरीज’ (United Breweries) में बतौर चीफ मार्केटिंग ऑफिसर जॉइन करने के लिए ‘एचटी मीडिया’ से इस्तीफा दिया था।   

यही नहीं, ‘सकाल’ (Sakal) मीडिया ग्रुप के सीईओ पद से प्रदीप द्विवेदी के इस्तीफे की खबर ने भी इंडस्ट्री को काफी चौंकाया, जिन्होंने ब्रॉडकास्ट और इन्वेस्टमेंट बिजनेस पर ध्यान केंद्रित करने के लिए इस जिम्मेदारी को अलविदा कह दिया। वर्ष 2019 में इस्तीफा देने वालों और नई पारी शुरू करने वालों की यह फेहरिस्त काफी लंबी है, जिन्होंने इंडस्ट्री में सुर्खियां बटोरीं।

आप अपनी राय, सुझाव और खबरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। (हमें फेसबुक,ट्विटर, लिंक्डइन और यूट्यूब पर फॉलो करें)


टैग्स ट्विटर स्टार गूगल इंडिया विकास अग्निहोत्री संजय गुप्ता हॉट स्टार
सम्बंधित खबरें

ट्राई परामर्श पत्र: ऑडिट रिपोर्ट को लेकर ब्रॉडकास्टर्स व DPOs में टकराव

ब्रॉडकास्ट इंडस्ट्री ने पिछले चार सालों से डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म ऑपरेटर्स (DPOs) द्वारा ऑडिट न किए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई है।

3 days ago

जियो होम डिजिटल से जुड़े अनिल जयराज, निभाएंगे ये महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

अनिल जयराज ने जून में वायकॉम18 स्पोर्ट्स के सीईओ पद से इस्तीफा दिया था।

3 days ago

ZEE की स्वतंत्र जांच समिति ने सौंपी रिपोर्ट, नहीं मिली कोई गंभीर अनियमितता

जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा गठित स्वतंत्र जांच समिति (IIC) ने अपनी रिपोर्ट बोर्ड को सौंप दी है।

3 days ago

क्या 'धर्मा प्रोडक्शंस' का मूल्यांकन 600 करोड़ रुपये कर रहा 'सारेगामा'?

RP संजीव गोयनका समूह की कंपनी 'सारेगामा' करण जौहर की 'धर्मा प्रोडक्शंस' में महत्वपूर्ण हिस्सेदारी खरीदने के करीब है।

3 days ago

टाइम्स नेटवर्क से अनूप विश्वनाथन ने ली विदाई

टाइम्स नेटवर्क के नेटवर्क ब्रैंड स्ट्रैटेजी के एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेजिडेंट अनूप विश्वनाथन ने तीन साल के कार्यकाल के बाद ऑर्गनाइजेशन से विदाई ले ली है

4 days ago


बड़ी खबरें

वरिष्ठ TV पत्रकार अभिषेक उपाध्याय का क्या है ‘TOP सीक्रेट’, पढ़ें ये खबर

अभिषेक उपाध्याय ने अपने ‘एक्स’ (X) हैंडल पर इस बारे में जानकारी भी शेयर की है। इसके साथ ही इसका प्रोमो भी जारी किया है।

21 hours ago

‘दैनिक भास्कर’ की डिजिटल टीम में इस पद पर है वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई

यदि एंटरटेनमेंट की खबरों में आपकी रुचि है और आप मीडिया में नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी काम की हो सकती है।

1 day ago

इस बड़े पद पर फिर ‘एबीपी न्यूज’ की कश्ती में सवार हुईं चित्रा त्रिपाठी

वह यहां रात नौ बजे का प्राइम टाइम शो होस्ट करेंगी। चित्रा त्रिपाठी ने हाल ही में 'आजतक' में अपनी पारी को विराम दे दिया था। वह यहां एडिटर (स्पेशल प्रोजेक्ट्स) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं।

2 days ago

’पंजाब केसरी’ को दिल्ली में चाहिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर, यहां देखें विज्ञापन

‘पंजाब केसरी’ (Punjab Kesari) दिल्ली समूह को अपनी टीम में पॉलिटिकल बीट पर काम करने के लिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर की तलाश है। ये पद दिल्ली स्थित ऑफिस के लिए है।

2 days ago

हमें धोखा देने वाले दलों का अंजाम बहुत अच्छा नहीं रहा: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी

जिसकी सीटें ज़्यादा उसका सीएम बनेगा, इतने में हमारे यहाँ मान गये होते तो आज ये हाल नहीं होता, जिस चीज के लिए गये थे उसी के लाले पड़ रहे हैं।

2 days ago