होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / Balaji Telefilms के CEO अभिषेक कुमार ने दिया इस्तीफा
Balaji Telefilms के CEO अभिषेक कुमार ने दिया इस्तीफा
अभिषेक कुमार ने बालाजी टेलीफिल्म्स (Balaji Telefilms) के चीफ एग्जिक्यूटिव एडिटर (सीईओ) पद से इस्तीफा दे दिया है।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 1 year ago
अभिषेक कुमार ने बालाजी टेलीफिल्म्स (Balaji Telefilms) के चीफ एग्जिक्यूटिव एडिटर (सीईओ) पद से इस्तीफा दे दिया है। बालाजी टेलीफिल्म्स ने इसकी जानकारी स्टॉक एक्सचेंज को दे दी है। बालाजी टेलीफिल्म्स द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, अभिषेक व्यक्तिगत कारणों से कंपनी छोड़ रहे हैं।
कंपनी के अनुसार, इस्तीफा 15 जून, 2023 को मंजूर कर लिया गया।
अभिषेक जुलाई 2022 में नचिकेत पंतवैद्य की जगह कंपनी में शामिल हुए थे, जिन्होंने उसी साल मई में ऑर्गनाइजेशन छोड़ दिया था।
अभिषेक को बिजनेस स्ट्रैटजी, M&A, ऑपरेशंस और टेक्नोलॉजी व मीडिया में इनवेंस्ट करने का 20 सालों से भी ज्यादा का अनुभव है। अभिषेक बालाजी 'ज्यूपिटर कैपिटल' से आए थे, जो भारत में एक घरेलू निजी इक्विटी फंड है, जहां वह फंड के सीओओ और जनरल पार्टनर के रूप में काम करते थे।
जुपिटर कैपिटल से पहले, कुमार रेनफॉरेस्ट वेंचर नेटवर्क में मैनेजिंग पार्टनर के रूप में एक वेंचर कैपिटल नेटवर्क चला रहे थे और टेक्नोलॉजी और कंज्यूमर इन्वेंस्टमेंट के लिए कई कार्यालयों के एडवाइजर व पार्टनर थे।
वह स्नैपडील, टीवी18 ब्रॉडकास्ट लिमिटेड और एनडीटीवी जैसे प्रसिद्ध ब्रैंड्स के साथ भी जुड़े रह चुके हैं।
टैग्स बालाजी टेलीफिल्म्स अभिषेक कुमार