होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / पत्रकार शुभम मणि त्रिपाठी की हत्या के अरोपी की रासुका के तहत गिरफ्तारी अवैध: हाई कोर्ट

पत्रकार शुभम मणि त्रिपाठी की हत्या के अरोपी की रासुका के तहत गिरफ्तारी अवैध: हाई कोर्ट

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने  उन्नाव के पत्रकार शुभम मणि त्रिपाठी की हत्या के अरोपी कन्हैया अवस्थी की  राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के तहत की गई गिरफ्तारी को अवैध करार दिया है।

समाचार4मीडिया ब्यूरो 3 years ago

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने  उन्नाव के पत्रकार शुभम मणि त्रिपाठी की हत्या के अरोपी कन्हैया अवस्थी की  राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के तहत की गई गिरफ्तारी को अवैध करार दिया है। कोर्ट ने पाया कि रासुका की कार्रवाई के बाद याची द्वारा भेजे गए प्रत्यावेदन को केंद्र सरकार ने निर्णित करने में व जिलाधिकारी उन्नाव ने प्रत्यावेदन को अग्रसारित करने में देरी की, जिसके बाद उन्होंने एनएसए की नजरबंदी को खारिज कर दिया।

यह आदेश न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा और न्यायमूर्ति सरोज यादव की खंडपीठ ने कन्हैया अवस्थी की ओर से उसकी भाभी शिवांगी अवस्थी द्वारा दाखिल बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर पारित किया। 

त्रिपाठी उन्नाव से प्रकाशित एक समाचार दैनिक 'कम्पुमली' के जिला संवाददाता थे और भू-माफियाओं से संबंधित कहानियों को कवर करते थे।

न्यायालय ने याचिका पर विस्तृत सुनवाई के बाद पारित अपने आदेश में कहा कि याची ने 22 सितम्बर 2020 को प्रत्यावेदन भेज दिया था, जिसे अग्रसारित करने में जिलाधिकारी ने नौ दिनों की देरी की। वहीं केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय को 5 अक्टूबर 2020 को याची का प्रत्यावेदन प्राप्त हो गया था जिस पर 14 अक्टूबर को कार्रवाई शुरू की गई। कार्रवाई शुरू होने में हुई इस देरी का भी संतोषजनक उत्तर केंद्र सरकार की ओर से नहीं दिया गया है। इसके अलावा मंत्रालय के संयुक्त सचिव के समक्ष प्रत्यावेदन जाने के बाद भी 13 दिनों की देरी की गई।

न्यायालय ने कहा कि रासुका के मामलों में इस प्रकार की देरी के अकेले आधार पर निरुद्धि आदेश को खारिज किया जा सकता है। इस टिप्पणी के साथ न्यायालय ने कन्हैया अवस्थी के खिलाफ रासुका के तहत पारित निरुद्धि आदेश को खारिज कर दिया।

बता दें कि कथित तौर पर, 19 जून, 2020 को पत्रकार शुभम त्रिपाठी की अवस्थी और अन्य लोगों द्वारा हत्या कर दी गई थी और उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 147, 148, 149, और 302 के साथ धारा 34 और धारा 120 बी के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसके बाद, अवस्थी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में रखा गया और जब वह जेल में था।

  


टैग्स पत्रकार हाई कोर्ट रासुका शुभम मणि त्रिपाठी कन्हैया अवस्थी
सम्बंधित खबरें

‘ZEE’ के बोर्ड ने MD और CEO के पद पर पुनीत गोयनका की पुनर्नियुक्ति को दी मंजूरी

यह नियुक्ति एक जनवरी 2025 से प्रभावी होगी और पांच साल के लिए होगी। हाल ही में हुई कंपनी की बोर्ड मीटिंग में यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया।

8 hours ago

हॉर्मुज़द मसानी को पांचवी बार फिर चुना गया APABC का अध्यक्ष

इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ ऑडिट ब्यूरो ऑफ सर्टिफिकेशन (IFABC) की हाल ही में आयोजित जनरल असेंबली में हॉर्मुज़द मसानी को सर्वसम्मति से पांचवीं बार APABC के अध्यक्ष चुना गया

14 hours ago

Zee मीडिया के नए चीफ ह्यूमन रिसोर्सेस ऑफिसर बने पावेल चोपड़ा

पावेल चोपड़ा को जी मीडिया कॉर्पोरेशन लिमिटेड और उसकी सहायक कंपनियों के लिए चीफ ह्यूमन रिसोर्सेस ऑफिसर (CHRO) के रूप में नियुक्त किया गया है।

15 hours ago

2026 तक ₹3.08 ट्रिलियन का होगा मीडिया-मनोरंजन क्षेत्र : अनिल कुमार लाहोटी

सूचना और प्रसारण एवं संसदीय मामलों के राज्यमंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने गुरुवार को 'प्रसारण क्षेत्र में उभरते रुझान और तकनीक' विषय पर आयोजित एक आधे दिन की संगोष्ठी का उद्घाटन किया।

15 hours ago

'एसजी स्पोर्ट्स, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट' में इस बड़े पद पर जुड़े दिग्विजय सिंह देव

दिग्विजय सिंह देव खेल पत्रकारिता में एक जाना-माना नाम हैं और उन्हें इस क्षेत्र में दो दशक से अधिक का अनुभव है। वह एक पुरस्कार विजेता पत्रकार और प्रड्यूसर हैं।

16 hours ago


बड़ी खबरें

‘ZEE’ के बोर्ड ने MD और CEO के पद पर पुनीत गोयनका की पुनर्नियुक्ति को दी मंजूरी

यह नियुक्ति एक जनवरी 2025 से प्रभावी होगी और पांच साल के लिए होगी। हाल ही में हुई कंपनी की बोर्ड मीटिंग में यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया।

8 hours ago

'इमरजेंसी' को सेंसर बोर्ड ने दी हरी झंडी, कंगना रनौत ने कही ये बड़ी बात

कंगना ने हाल ही में अनाउंस किया कि वे जल्द ही फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा करेंगी। कंगना ने इतना प्यार और सपोर्ट दिखाने के लिए अपने फैंस का धन्यवाद किया।

11 hours ago

हजारों मौतों के लिए हमास के अलावा ईरान और कतर भी जिम्मेदार : राजीव सचान

सिनवार सोफे पर बैठे दिख रहा है और ड्रोन को देखकर सिनवार ने उस पर हमले की कोशिश भी की, लेकिन आखिरकार याह्या सिनवार को ढेर कर दिया गया।

12 hours ago

इस मसले पर बोले अमिताभ अग्निहोत्री : यह परिवर्तन शुभ, संविधान की जय है

पहली बार जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री ने भारत की एकता अखंडता को महफूज रखने और भारत के संविधान के पालन की शपथ ली है। यह परिवर्तन शुभ है, यह संविधान की जय है।

12 hours ago

स्वाति चतुर्वेदी ने कसा अजित डोभाल पर तंज : विष्णु शर्मा ने दिया करारा जवाब

अमेरिकी न्याय विभाग के मुताबिक, भारतीय रॉ अधिकारी रहे विकास यादव ने पिछले साल गर्मियों में सिख अलगाववादी की हत्या की साजिश रची।

12 hours ago