होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / लड़की हूं, लड़ सकती हूं, इसके लिए बैकअप चाहिए होता है: प्रमिला दीक्षित

लड़की हूं, लड़ सकती हूं, इसके लिए बैकअप चाहिए होता है: प्रमिला दीक्षित

लड़की हूं, लड़ सकती हूं, इसके लिए बैकअप चाहिए होता है। बिना बैकअप लड़कियां बस लड़ने के लिए कूद नहीं सकतीं। बस वही बैकअप जहां मिलता दिख रहा है, वो उनको चुन रही हैं।

प्रमिला दीक्षित 2 years ago

प्रमिला दीक्षित, वरिष्ठ पत्रकार ।।

एक वक्त था जब अंग्रेज भारत में गरीबी देखने आते थे। ‘हे लुक मैन देट्स पूअर। हे मैन, टुम इडर कैसे रहता है’। ऐसा ही एक वर्ग होता है जो वक्त काटने के लिए किटी पार्टी करता है। उनको मैं फिर भी गलत नहीं मानती। वो महिलाएं जो दोपहर को किटी के लिए खास तौर पर डिजाइन किए गए कपड़े पहन कर जाती हैं, वही थोड़ा और अपग्रेड होकर चैरिटी के लिए पूअर चिल्रेन या गरीब वर्ग के लिए कुछ खिलौने कपड़े बांटने जाती हैं, लेकिन कहीं अंदर मन में अपने नेलपेंट की चिंता ज्यादा होती है।

गरीब तबका भले ही इनके फन का शिकार होता रहे। उसकी मजबूरी होती है। लेकिन समझता सब है। आपका सब एलीट क्लास के हिसाब से चलता रहता है। लेकिन उसमें से जब आप छांटकर, ‘चलो कुछ दिन जनता की मौज ले लो’ टाइप में रैली के कपड़े खरीदते हो, रैली के लिए साड़ियां डिजाइन करते हो, तो जनता भी अपनी ही उम्मीद को एक लेवल तक बर्दाश्त करती है।

गंगा किनारे के संवाद देखिए-

‘ये क्या हो रहा है’।

मैडम आरती हो रही है।

‘अच्छा, यहां रोज होती है’।

नेक्स्ट सीन।

एक कलाकार के घर जाकर बैठ गईं। सामने 10 लोग खड़े थे। किसी ने याद दिलाया तो सामने वाले को बैठने के लिए कहा।

‘पब्लिक से कनेक्ट अच्छा है’, ऐसा कहकर खुश होने वाले रणनीतिकार ऐसा कहते रहें, लेकिन पब्लिक से कनेक्ट सेलिब्रिटी और फैन वाला है और अब तो वो फैन भी नहीं रहे। लोग बेहतर आंकते हैं भाई की तुलना में बहन को। अब बताइए, भला ये भी कोई पैमाना हुआ किसी को चुनने का। लोग आपको देखते हैं तो अब दादी की नाक वाले उदाहरण के लिए नहीं आते। ड्राई फ्रूट्स खाती होगी, महंगा वाला फेशियल कराती होंगी, कितनी अच्छी स्किन है, यकीन मानिए, छोटे शहरों की लड़कियां आपको देखकर कौतूहलवश यही सोचती हैं।

लड़की हूं, लड़ सकती हूं, इसके लिए बैकअप चाहिए होता है। बिना बैकअप लड़कियां बस लड़ने के लिए कूद नहीं सकतीं। बस वही बैकअप जहां मिलता दिख रहा है, वो उनको चुन रही हैं।

जैसे कुछ लोगों के लिए आप एक लाइन में बात खत्म कर देते हैं ना... कि वो दिल का बहुत अच्छा इंसान है। भाई वो है, जो शायद ए आर रहमान बन सकते थे लेकिन जीवन भर आपने उन्हें रामानुजम बनने के लिए फोर्स किया। वो रोहित शेट्टी हो सकते थे, लेकिन आप उन्हें नीरज चोपड़ा बनाने पर तुले रहे। जब भाला उठाना ही नहीं जानते, तो फेकेंगे कहां से। इसलिए लक्ष्य तक ना पहले कभी पहुंच पाए और ना आगे की कोई संभावना है। वो बस अपनी क्यूटनेस और फन फैक्टर पर सर्वाइव करते रहे हैं।

गरीब के साथ समस्या यह है कि पहले तो वो गरीबी बर्दाश्त करे, फिर आप उसकी गरीबी की नुमाइश करके, सबके सामने रखकर, सबको दिखा दिखाकर उसकी बेइज्जती करा कराकर कमाते रहो। गरीब हैं, मूर्ख नहीं।

ये जीत मोदी योगी की जीत मानकर उनसे मत कुढ़िए। जिस दिन आप बिना रैली वाला सूट सिलाए, ‘चलो आज लखनऊ की फ्लाइट पकड़ते हैं’ वाला एटिट्यूड त्यागकर, ईश्वर को हमेशा ही हाजिर नाजिर जानकर, स्कूटी का प्रलोभन दिए बिना, एक लड़की का घर से बाहर निकलना और घर से कॉलेज तक का सफर समझ लेंगी तब फर्क समझ में आएगा।

खैर अभी भी आपके पास पार्टी अध्यक्ष बनने की असीम संभावनाएं हैं। सेम टू सेम टीपू भैया पर भी लागू है। जब नेता युवा हो तो लोग उससे शालीनता, संस्कार और सुरक्षा की उम्मीद करते हैं। जिस अकड़ में आप रहते हैं, लोगों के प्रति आपका जो रवैया है, आपकी रैलियों में जो दिखता है, अगर आपके पास अपने पिता की राजनीतिक विरासत की पूंजी ना हो तो यकीन मानिए आप किसी चौराहे पर खड़े हों, तो लड़कियां वहां से बच कर ही निकलेंगी।

खैर अनुभव यही कहता है लड़कों से ग़लती हो जाती है। बहुएं समझदारी से समय को भांप लेती हैं।


टैग्स योगी मोदी प्रमिला दीक्षित लड़की
सम्बंधित खबरें

क्या धर्मा प्रोडक्शंस में हिस्सेदारी खरीदने की तैयारी में है रिलायंस इंडस्ट्रीज?

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) कथित तौर पर करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस में हिस्सेदारी हासिल करने के लिए चर्चा कर रही है

3 hours from now

नेटवर्क18 ग्रुप के निदेशक मंडल की बैठक में लिए गए ये महत्वपूर्ण निर्णय

नेटवर्क18 ग्रुप ने शेयर बाजार को सूचित किया है कि उनके निदेशक मंडल (बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स) ने 12 अक्टूबर 2024 को एक बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं।

2 hours from now

ट्राई परामर्श पत्र: ऑडिट रिपोर्ट को लेकर ब्रॉडकास्टर्स व DPOs में टकराव

ब्रॉडकास्ट इंडस्ट्री ने पिछले चार सालों से डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म ऑपरेटर्स (DPOs) द्वारा ऑडिट न किए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई है।

3 days ago

जियो होम डिजिटल से जुड़े अनिल जयराज, निभाएंगे ये महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

अनिल जयराज ने जून में वायकॉम18 स्पोर्ट्स के सीईओ पद से इस्तीफा दिया था।

3 days ago

ZEE की स्वतंत्र जांच समिति ने सौंपी रिपोर्ट, नहीं मिली कोई गंभीर अनियमितता

जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा गठित स्वतंत्र जांच समिति (IIC) ने अपनी रिपोर्ट बोर्ड को सौंप दी है।

3 days ago


बड़ी खबरें

नेटवर्क18 ग्रुप के निदेशक मंडल की बैठक में लिए गए ये महत्वपूर्ण निर्णय

नेटवर्क18 ग्रुप ने शेयर बाजार को सूचित किया है कि उनके निदेशक मंडल (बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स) ने 12 अक्टूबर 2024 को एक बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं।

2 hours from now

क्या धर्मा प्रोडक्शंस में हिस्सेदारी खरीदने की तैयारी में है रिलायंस इंडस्ट्रीज?

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) कथित तौर पर करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस में हिस्सेदारी हासिल करने के लिए चर्चा कर रही है

3 hours from now

आगामी महाराष्ट्र चुनाव में लचर कानून व्यवस्था होगा बड़ा मुद्दा: दीपक चौरसिया

महाराष्‍ट्र के कांग्रेस नेताओं की सोमवार यानी आज दिल्‍ली में राहुल गांधी से मुलाकात होनी है। वहीं बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद राज्य की कानून व्यवस्था पर भी बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं।

1 hour from now

बाबा सिद्दीकी से किया ये वादा अब नहीं निभा पाऊंगा: रजत शर्मा

मुंबई पुलिस ने बताया कि चौथे आरोपी का नाम मोहम्मद जीशान अख्तर है। इस बीच राजकीय सम्मान के साथ एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी को सुपुर्द-ए-खाक किया गया है।

1 hour from now

टाटा ग्रुप का मालिक अब टाटा नहीं! पढ़िए इस सप्ताह का 'हिसाब-किताब'

टाटा ग्रुप की 30 बड़ी कंपनी है। नमक से लेकर सॉफ़्टवेयर बनाता है, चाय बनाता है, कारें बनाता है, हवाई जहाज़ चलाता है। स्टील बनाता है, बिजली बनाता है। ये सब कंपनियां अपना कारोबार ख़ुद चलाती है।

1 hour from now