होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / FICCI मीडिया व एंटरटेनमेंट बोर्ड के को-चेयर बने अर्जुन नोहवार
FICCI मीडिया व एंटरटेनमेंट बोर्ड के को-चेयर बने अर्जुन नोहवार
फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI) ने अर्जुन नोहवार को FICCI मीडिया व एंटरटेनमेंट बोर्ड (FICCI Media & Entertainment Board ) का को-चेयर नियुक्त किया है
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 months ago
फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI) ने अर्जुन नोहवार को FICCI मीडिया व एंटरटेनमेंट बोर्ड (FICCI Media & Entertainment Board ) का को-चेयर नियुक्त किया है। वर्तमान में वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी के भारत व दक्षिण एशिया के जनरल मैनेजर नोहवार इस क्षेत्र में बिजनेस की जिम्मेदारी संभालते हैं। इसके अतिरिक्त वह किड्स, एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स और इन्फोटेनमेंट जॉनर के ग्लोबल ब्रैंड्स और नेटवर्क के विविध पोर्टफोलियो के संचालन का नेतृत्व करते हैं। इसमें डिस्कवरी, एनिमल प्लैनेट, यूरोस्पोर्ट, कार्टून नेटवर्क, POGO, डिस्कवरी किड्स, DC और डिस्कवरी+ स्ट्रीमिंग सर्विस जैसे प्रतिष्ठित ब्रैंड शामिल हैं।
इस भूमिका को लेकर अर्जुन नोहवार ने कहा कि FICCI की मीडिया व एंटरटेनमेंट कमेटी में को-चेयर का पद स्वीकार करना मेरे लिए सम्मान की बात है और मैं इंडस्ट्री लीडर्स, गवर्नमेंट स्टेकहोल्डर्स और पॉलिसी मेकर्स के साथ जुड़ने के लिए उत्सुक हूं। उन्होंने आगे कहा कि हम एक साथ ऐसे तालमेल की आकांक्षा रखते हैं, जो न केवल हमारी इंडस्ट्री को अद्वितीय विकास की ओर ले जाए बल्कि एक ग्लोबल लीडर के तौर पर इसकी स्थिति को और मजबूत करे। इस प्रयास में, मैं इंडस्ट्री के लिए एक दूरदर्शी पाठ्यक्रम तैयार करने के लिए हमारी सामूहिक विशेषज्ञता का लाभ उठाते हुए केविन वज़ (चेयर) और संध्या देवनाथन (को-चेयर) के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं।
नोहवर पूर्व में भारत में ‘एचबीओ मैक्स’ (HBO Max) की लॉन्चिंग की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। नोहवार को दिसंबर 2021 में भारत में ‘एचबीओ मैक्स’ (HBO Max) का कंट्री जनरल मैनेजर नियुक्त किया गया था। वहीं, इस कंपनी को जॉइन करने से पहले नोहवाल ‘उबर’ (Uber) फॉर बिजनेस में डायरेक्टर और रीजनल जनरल मैनेजर (APAC) के पद पर अपनी भूमिका निभा रहे थे। उन्होंने मार्च 2016 में ‘उबर’ फॉर बिजनेस में बतौर सीनियर मैनेजर और जनरल मैनेजर (इंडिया साउथ एशिया) जॉइन किया था।
इसके बाद उन्हें सीनियर मैनेजर और रीजनल जनरल मैनेजर (APAC) के पद पर प्रमोट कर दिया गया था। नोहवार को ‘टिल्ट’ (Tilt), ‘टाटा संस‘ (Tata Sons) और ‘प्लानिंग कमीशन‘ (Planning Commission) जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में काम करने का लंबा अनुभव है।
टैग्स अर्जुन नोहवार फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री FICCI मीडिया व एंटरटेनमेंट बोर्ड को-चेयर