होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / 2022 में मीडिया इंडस्ट्री की बड़ी डील, जानिए कितनी हो सकीं सफल

2022 में मीडिया इंडस्ट्री की बड़ी डील, जानिए कितनी हो सकीं सफल

साल 2022 में मीडिया और सोशल मीडिया कंपनियों के बीच कुछ ऐसी डील हुईं हैं, जिससे कुछ कंपनियों के बिजनेस को नए पंख लगे

समाचार4मीडिया ब्यूरो 1 year ago

साल 2022 अपने सफर के अंतिम पड़ाव पर है। उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। पूरी दुनिया नए साल का बेसब्री से इंतजार कर रही है। लेकिन यदि एक नजर डालें गुजरते हुए पूरे साल पर, तो इस साल मीडिया और सोशल मीडिया कंपनियों के बीच कुछ ऐसी डील हुईं हैं, जिससे कुछ कंपनियों के बिजनेस को नए पंख लगे, तो वहीं कुछ ऐसी कंपनियां भी रहीं, जो अपना अस्तित्व बचाने के लिए दूसरी कंपनी में मर्ज हो गईं। आइए एक नजर डालते हैं ऐसी ही मीडिया और सोशल मीडिया कंपनियों के बीच की डील पर-

‘जी मीडिया’ और ‘अडानी’ ग्रुप के बीच सौदेबाजी की फर्जी खबर-

साल 2022 की शुरुआत एक ऐसी खबर से हुई, जो पूरी तरह से फर्जी निकली। दरअसल, सोशल मीडिया पर इस तरह की खबरें चलीं कि अडानी समूह ने ‘जी मीडिया’ में हिस्सेदारी खरीदी है और यह डील कैश में की गई है। लेकिन सौदेबाजी को लेकर सोशल मीडिया पर चली खबरों में कोई सच्चाई नहीं मिली। यह खबरें महज अफवाह निकली। सोशल मीडिया पर इस खबर ने ने इतना जोर पकड़ा कि जी मीडिया कंपनी के प्रबंधन को सामने आकर इस तरह के दावों को खारिज करना पड़ा।

‘शेयरचैट’ द्वारा ‘एमएक्स टकाटक’ का अधिग्रहण

सोशल नेटवर्क कंपनी ‘शेयरचैट’ (ShareChat) शॉर्ट-वीडियो प्लेटफॉर्म ‘एमएक्स टकाटक’ (MX TakaTak) का अधिग्रहण किया। यह खबर साल 2022 के फरवरी महीने में आयी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह डील करीब 600 मिलियन डॉलर में हुई। तब ‘एमएक्स टकाटक’ का स्वामित्व ‘टाइम्स इंटरनेट’ (Times Internet) के पास था।

जीएमआर ग्रुप और बिजनेसवर्ल्ड ने मिलाया हाथ

मार्च में दो बड़ी खबर सामने आयीं। पहली ये कि बड़ी प्राइवेट एयरपोर्ट कंपनियों में शुमार जीएमआर ग्रुप (GMR Group) ने ‘एरोसिटी लाइव’ (Aerocity Live) नाम से एक नए मंथली पब्लिकेशन लॉन्च करने के लिए देश के प्रमुख बिजनेस पब्लिकेशन ‘बीडब्ल्यू बिजनेसवर्ल्ड’ (BW Businessworld) से हाथ मिलाया।  जीएमआर एरोसिटी न केवल सक्रिय और स्वाद के पसंद शहरवासियों के लिए लोकप्रिय गंतव्य है, बल्कि दिल्ली आने वाले यात्रियों के लिए प्रमुख यात्रा कार्यक्रमों में इसका नियमित रूप से उल्लेख मिलता है। एरोसिटी लाइव का लक्ष्य इस शहरी जिले की आवाज बनना है, जहां हर महीने लाखों लोग आते हैं।

मोबाइल ऐप 'चिंगारी' का 'फैशन टीवी' से करार

मार्च में खबर आयी कि शॉर्ट वीडियो मोबाइल ऐप ‘चिंगारी’ ने  फैशन एंड लाइफ स्टाइल ब्रॉडकास्टिंग टेलीविजन चैनल ‘फैशन टीवी’ के साथ एक्सक्लूसिव पार्टनरशिप की। इस पार्टनरशिप के तहत शॉर्ट वीडियो एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म ‘चिंगारी’ के यूजर्स फैशन टीवी के कंटेट को अपने फोन में इस ऐप पर देख पाएंगे। यह पहली बार था जब ‘फैशन टीवी’ ने किसी शॉर्ट वीडियो एंटरटेनमेंट मोबाइल ऐप के साथ करार किया। बताया जा रहा था कि इस करार के तहत चिंगारी ऐप फैशन टीवी के लिए 100 नॉन फंजिबल टोकन (एनएफटी) को भी लॉन्च करेगा। चिंगारी ने देश का पहला ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी आधारित स्वदेशी क्रिप्टोकरेंसी ‘गारी टोकन’ लॉन्च किया था।  

एलन मस्क की ट्विटर डील

इस साल अप्रैल में खरबपति बिजनेसमैन और अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी ‘टेस्ला’ (Tesla) के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (CEO) एलन मस्क (Elon Musk) ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ‘ट्विटर’ (Twitter) को 44 बिलियन डॉलर में खरीद लिया। इस डील के बाद सार्वजनिक रूप से बिजनेस करने वाली फर्म ट्विटर मस्क के स्वामित्व वाली एक निजी कंपनी बन गयी।

‘द ट्रिब्यून’ की डिस्कवरी प्लेटफॉर्म तबूला से पार्टनरशिप  

उत्तर भारत के प्रमुख अंग्रेजी अखबार ‘द ट्रिब्यून’ (The Tribune) ने इस साल अगस्त में कंटेंट डिस्कवरी प्लेटफॉर्म तबूला (Taboola) के साथ दो साल की एक्सक्लूसिव पार्टनरशिप की। इस पार्टनरशिप के तहत ‘द ट्रिब्यून’ ने अपने पाठकों को मोबाइल ऐप और वेबसाइट्स पर लगातार कंटेंट उपलब्ध कराते हुए तबूला फीड का लाभ दिया। ‘तबूला न्यूज’ के इस्तेमाल से अखबार तीन भाषाओं (हिंदी, अंग्रेजी और पंजाबी) में बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के वेबसाइट पर अपने कंटेंट को प्रदर्शित करता है।

पार्टनरशिप की तैयारी में Editorji व WION!

इस साल नवंबर में समाचार4मीडिया ने सूत्रों से हवाले से खबर दी थी कि ‘एडिटरजी टेक्नोलॉजीज’ (Editorji Technologies) के फाउंडर विक्रम चंद्रा ‘जी’ (Zee Media) समूह के अंग्रेजी न्यूज चैनल 'विऑन' (WION) के साथ पार्टनरशिप कर सकते हैं और इस दिशा में बातचीत शुरू हो चुकी है। तब बताया जा रहा था कि यह तालमेल जो अभी अपने शुरुआती चरण में है, स्थानीय ब्रैंड्स को वैश्विक बनाने के लिए ‘Editorji’ और ‘WION’ (World is One News) का एक स्वाभाविक विस्तार है। सूत्रों का यह भी कहना था कि यदि यह डील परवान चढ़ती है तो विक्रम चंद्रा इस चैनल पर एक साप्ताहिक शो भी होस्ट कर सकते हैं। हालांकि अब यानी 21 दिसंबर को इस खबर पर आधिकारिक मुहर लग गई है, और वह भी तब, जब यह खबर सामने आयी कि विक्रम चंद्रा नए साल पर 'विऑन' (WION) के साथ मिलकर ‘द इंडिया स्टोरी’ (The India Story) और ‘दिस वर्ल्ड’ (This World) नाम से दो साप्ताहिक न्यूज शो लेकर आ रहे हैं। ये दोनों शो ‘विऑन’ के रैखिक (linear) और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म्स पर जनवरी 2023 की शुरुआत में लॉन्च किए जाएंगे। 

अडानी समूह द्वारा NDTV का अधिग्रहण

वैसे तो यह खबर इस साल की बड़ी खबरों में शामिल है और पिछले कुछ महीनें से अडानी समूह मीडिया फर्म ‘नई दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड’ (NDTV) के अधिग्रहण की दिशा में प्रयासरत था और धीरे-धीरे अपने कदम बढ़ा रहा था, लेकिन दिसंबर में अडानी समूह NDTV में 37.5 प्रतिशत हिस्सेदारी का मालिक बन गया।

अगस्त में समूह ने पहले ‘विश्वप्रधान कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेडट (VCPL) का अधिग्रहण किया, जिससे एनडीटीवी’(NDTV) में 29.18 प्रतिशत के शेयर उसके हो गए, क्योंकि VCPL ने NDTV के संस्थापक प्रणय रॉय और राधिका रॉय को एक दशक पहले 400 करोड़ रुपए से अधिक राशि कर्ज के तौर पर दी थी। इस कर्ज के एवज में ऋणदाता को किसी भी समय NDTV में 29.18 प्रतिशत हिस्सेदारी लेने का प्रावधान रखा गया था। लिहाजा VCPL का मालिक बनने के बाद यह शेयर अडानी समूह के पास पहुंच गए। इसके बाद NDTV में मालिकाना वर्चस्व हासिल करने की कवायद के तहत VCPL (अडानी समूह के हाथों अधिग्रहण के बाद) ने 17 अक्टूबर को ऐलान किया कि वह NDTV के अल्पांश शेयरधारकों से अतिरिक्त 26 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए खुली पेशकश लाएगी। VCPL के साथ AMG मीडिया नेटवर्क्स और अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड यह 26 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेंगे।

अडानी समूह को सेबी ने सात नवंबर को प्रस्तावित 492.81 करोड़ रुपए की ओपन ऑफर को मंजूरी दी। ओपन ऑफर के तहत 294 रुपए प्रति शेयर की कीमत पर 1.67 करोड़ शेयरों की पेशकश की गयी। अडानी समूह ने कंपनी में अतिरिक्त 26% हिस्सेदारी के लिए 22 नवंबर से 5 दिसंबर के बीच ओपन ऑफर भी पेश किया। अडानी समूह द्वारा लाए गए ओपन ऑफर के अंतिम दिन यानी 5 दिसंबर को ‘एनडीटीवी’ के शेयर पांच प्रतिशत लोअर सर्किट पर ट्रेड हुए। समाप्त हुए ओपन ऑफर के बाद करीब 8.26 प्रतिशत हिस्सेदारी और अडानी ग्रुप को मिल गई है। ‘विश्वप्रधान कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेडट (VCPL) के माध्यम से ‘एनडीटीवी’(NDTV) में 29.18 प्रतिशत के अपने पहले के अधिग्रहण के साथ अडानी समूह अब इस मीडिया कंपनी में 37.5 प्रतिशत हिस्सेदारी का मालिक हो गया है।   


टैग्स सोशल मीडिया मीडिया ईयरएंडर 2022
सम्बंधित खबरें

क्या धर्मा प्रोडक्शंस में हिस्सेदारी खरीदने की तैयारी में है रिलायंस इंडस्ट्रीज?

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) कथित तौर पर करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस में हिस्सेदारी हासिल करने के लिए चर्चा कर रही है

1 hour from now

नेटवर्क18 ग्रुप के निदेशक मंडल की बैठक में लिए गए ये महत्वपूर्ण निर्णय

नेटवर्क18 ग्रुप ने शेयर बाजार को सूचित किया है कि उनके निदेशक मंडल (बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स) ने 12 अक्टूबर 2024 को एक बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं।

18 minutes from now

ट्राई परामर्श पत्र: ऑडिट रिपोर्ट को लेकर ब्रॉडकास्टर्स व DPOs में टकराव

ब्रॉडकास्ट इंडस्ट्री ने पिछले चार सालों से डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म ऑपरेटर्स (DPOs) द्वारा ऑडिट न किए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई है।

3 days ago

जियो होम डिजिटल से जुड़े अनिल जयराज, निभाएंगे ये महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

अनिल जयराज ने जून में वायकॉम18 स्पोर्ट्स के सीईओ पद से इस्तीफा दिया था।

3 days ago

ZEE की स्वतंत्र जांच समिति ने सौंपी रिपोर्ट, नहीं मिली कोई गंभीर अनियमितता

जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा गठित स्वतंत्र जांच समिति (IIC) ने अपनी रिपोर्ट बोर्ड को सौंप दी है।

3 days ago


बड़ी खबरें

नेटवर्क18 ग्रुप के निदेशक मंडल की बैठक में लिए गए ये महत्वपूर्ण निर्णय

नेटवर्क18 ग्रुप ने शेयर बाजार को सूचित किया है कि उनके निदेशक मंडल (बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स) ने 12 अक्टूबर 2024 को एक बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं।

18 minutes from now

क्या धर्मा प्रोडक्शंस में हिस्सेदारी खरीदने की तैयारी में है रिलायंस इंडस्ट्रीज?

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) कथित तौर पर करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस में हिस्सेदारी हासिल करने के लिए चर्चा कर रही है

1 hour from now

आगामी महाराष्ट्र चुनाव में लचर कानून व्यवस्था होगा बड़ा मुद्दा: दीपक चौरसिया

महाराष्‍ट्र के कांग्रेस नेताओं की सोमवार यानी आज दिल्‍ली में राहुल गांधी से मुलाकात होनी है। वहीं बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद राज्य की कानून व्यवस्था पर भी बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं।

17 minutes ago

बाबा सिद्दीकी से किया ये वादा अब नहीं निभा पाऊंगा: रजत शर्मा

मुंबई पुलिस ने बताया कि चौथे आरोपी का नाम मोहम्मद जीशान अख्तर है। इस बीच राजकीय सम्मान के साथ एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी को सुपुर्द-ए-खाक किया गया है।

29 minutes ago

टाटा ग्रुप का मालिक अब टाटा नहीं! पढ़िए इस सप्ताह का 'हिसाब-किताब'

टाटा ग्रुप की 30 बड़ी कंपनी है। नमक से लेकर सॉफ़्टवेयर बनाता है, चाय बनाता है, कारें बनाता है, हवाई जहाज़ चलाता है। स्टील बनाता है, बिजली बनाता है। ये सब कंपनियां अपना कारोबार ख़ुद चलाती है।

43 minutes ago