होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / अरनब गोस्वामी पर हमले की हर तरफ हो रही निंदा, बीजेपी नेताओं ने कही ये बात
अरनब गोस्वामी पर हमले की हर तरफ हो रही निंदा, बीजेपी नेताओं ने कही ये बात
‘रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क’ के एडिटर-इन-चीफ अरनब गोस्वामी और उनकी पत्नी व रिपब्लिक टीवी के संपादक सम्यब्रता रे पर मुंबई में बुधवार देर रात को हुए हमले की चौतरफा निंदा हो रही है
समाचार4मीडिया ब्यूरो 4 years ago
वरिष्ठ पत्रकार और ‘रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क’ (Republic Media Network) के एडिटर-इन-चीफ अरनब गोस्वामी और उनकी पत्नी व रिपब्लिक टीवी के संपादक सम्यब्रता रे पर मुंबई में बुधवार देर रात को हुए हमले की चौतरफा निंदा हो रही है। हालांकि दोनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
अब इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय का पक्ष सामने आया है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने गुरुवार को निंदा की है। उन्होंने कहा कि यह फ्री स्पीच और अभिव्यक्ति पर हमला है। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र के चौथे स्तंभ - मीडिया पर हमला भी था। उन्होंने मुंबई पुलिस से अपराधियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई के लिए आग्रह किया।
Attack on Editor Arnab Goswami & his wife last night was an assault on the 4th Pillar of our Democracy for an attack on Journalists, high priests of Indian Media, is an attack on free speech & expression.
— G Kishan Reddy (@kishanreddybjp) April 23, 2020
This is severely condemned, & I call on @MumbaiPolice for immediate action. pic.twitter.com/bQ54F5wDvD
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी इस हमले की कड़ी शब्दों में निंदा की है। नड्डा ने ट्वीट करते हुए इस हमले को दुखद बताया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, अरनब गोस्वामी पर हुए हमले से मैं चौक गया हूं, ये हमला कांग्रेस के मुख्यमंत्रियों के द्वारा खुलेआम उन्हें धमकाने के बाद हुआ है। पत्रकार पर इस तरह के हमले को देखकर काफी दुख होता है। आखिर कांग्रेस ने ये दिखा दिया है कि वो एक ऐसी पार्टी है जिसने इमरजेंसी लागाई थी और वो उसी तरह अभिव्यक्ति की आजादी को कुचलने की परंपरा जारी रख रही है।
Shocking to see Arnab Goswami attacked after Congress CMs publicly threatened him. Sad to see such public hounding of a journalist for his freedom of speech. Congress shows it is the party that brought Emergency and continues it’s rich tradition of trampling free speech.
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) April 23, 2020
वहीं, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इस घटना की निंदा करते हुए इसे अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला बताया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा कि अरनब गोस्वामी पर हमला पत्रकारिता और फ्रीडम ऑफ स्पीच के अधिकारों का हनन है। सच्चाई का गला घोंटने के अपने कुत्सित प्रयास में कांग्रेस सफल नहीं होगी। वैचारिक मतभेद है, तो उसका जवाब विचारों से दीजिए। डराकर किसी की आवाज़ को आप दबा नहीं सकते हैं।
श्री #ArnabGoswami पर हमला पत्रकारिता और फ्रीडम ऑफ स्पीच के अधिकारों का हनन है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 23, 2020
सच्चाई का गला घोंटने के अपने कुत्सित प्रयास में कांग्रेस सफल नहीं होगी। वैचारिक मतभेद है, तो उसका जवाब विचारों से दीजिए।
डराकर किसी की आवाज़ को आप दबा नहीं सकते हैं।
अरनब पर ये हमला उनके घर से कुछ ही दूरी पर गणपतराव कदम मार्ग पर हुआ। हमले के दौरान अरनब कार ड्राइव कर रहे थे और उनकी पत्नी भी कार में मौजूद थीं। हमले के दौरान गुंडों ने कार के शीशे को तोड़ने की भी कोशिश की जब उनसे शीशा नहीं टूटा तो उन्होंने पूरे कार पर स्याही फेंक दी। हमले के तुरंत बाद अरनब के सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उन हमलावरों को पकड़कर पूछताछ के लिए पुलिस के हवाले कर दिया। इन आरोपियों के खिलाफ सेक्शन 341, 504 के तहत केस दर्ज किया गया है। सुरक्षाकर्मियों के मुताबिक अरनब पर हमला करने वाले बाइक सवार गुंडे यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता थे।
टैग्स अरनब गोस्वामी बीजेपी रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क