होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / जानिए, TV की दुनिया के वो बड़े एंकर, जिन्होंने वर्ष 2022 में तलाशी नई मंजिल

जानिए, TV की दुनिया के वो बड़े एंकर, जिन्होंने वर्ष 2022 में तलाशी नई मंजिल

मीडिया इंडस्ट्री से जुड़े कुछ ऐसे बड़े न्यूज एंकर्स की, जिनके लिए साल 2022 उनके करियर के लिहाज से एक अच्छी सौगात दे गया।

विकास सक्सेना 1 year ago

कुछ अच्छी-बुरी यादों के साथ साल 2022  बीतने वाला है। एक नया साल, नई उम्मीदों के साथ आपके जीवन में दस्तक देने को तैयार खड़ा है, लिहाजा साल 2023 के आने का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। लेकिन यहां बात करेंगे मीडिया इंडस्ट्री से जुड़े कुछ ऐसे बड़े न्यूज एंकर्स की, जिनके लिए यह बीता हुआ साल उनके करियर के लिहाज से एक अच्छी सौगात दे गया है। आइए, यहां ऐसे ही कुछ बड़े न्यूज एंकर्स के बारे में जानते हैं- 

ऑनलाइन धोखाधड़ी की शिकार हुईं निधि राजदान की एक साल से ज्यादा समय बाद यानी इस साल फरवरी में 'एनडीटीवी 24ंंX7' चैनल पर वापसी हुई थी। दरअसल, पिछले साल जून में निधि राजदान का एक ट्वीट सामने आया था, जिसमें उन्होंने घोषणा की थी कि वह ‘एनडीटीवी’ में 21 साल की अपनी पारी को विराम देकर साल के अंत तक ‘हार्वर्ड यूनिवर्सिटी’ के फैकल्टी ऑफ आर्ट्स एंड साइंसेज में बतौर एसोसिएट प्रोफेसर अपनी पारी शुरू करने जा रही हैं। हालांकि, बाद में खुलासा हुआ था कि वह फिशिंग अटैक (ऑनलाइन धोखाधड़ी, जहां ईमेल के जरिये धोखा देकर सारी जानकारी ले ली जाती है) का शिकार हुई थीं। 

जून में भारतीय पत्रकार मिताली मुखर्जी ‘रॉयटर्स इंस्टीट्यूट’ से जुड़ने की खबर सामने आयी। उन्हें ‘फॉर द स्टडी ऑफ जर्नलिज्म’ के पत्रकार कार्यक्रमों (जर्नलिस्ट प्रोग्राम्स) की डायरेक्टर के रूप में नियुक्त किया गया था। यह दुनियाभर में परिचर्चा, जुड़ाव और शोध के माध्यम से पत्रकारिता के भविष्य की खोज के लिये समर्पित एक अनुसंधान केंद्र है और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में राजनीति और अंतरराष्ट्रीय संबंध विभाग का हिस्सा है। हालांकि उन्होंने 1 सितंबर को अपना पदभार ग्रहण संभाला। मिताली मुखर्जी राजनीतिक अर्थव्यवस्था से जुड़ी पत्रकार हैं, जिन्हें टीवी, प्रिंट और डिजिटल पत्रकारिता में दो दशकों से अधिक का अनुभव है। अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मिताली ‘द वायर’ (The Wire) और ‘मिंट’ (Mint) में कंसल्टिंग बिजनेस एडिटर की भूमिका निभा चुकी हैं। इससे पहले वह ‘सीएनबीसी टीवी18’ (CNBC TV18) में मार्केट्स एडिटर और ‘टीवी टुडे’ (TV Today) और ‘दूरदर्शन’ (Doordarshan) में प्राइम टाइम एंकर थीं। वह ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन (ओआरएफ) में फेलो रही हैं, जहां उन्होंने संगठन के लिए जेंडर इनिशिएटिव्स का नेतृत्व किया। मिताली ने दो स्टार्ट-अप की भी सह-स्थापना की है, जो सिविल सोसायटी और फाइनेंशियल लिट्रेसी पर केंद्रित हैं। मिताली ने अपनी पढ़ाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। 2001 में वह नई दिल्ली स्थित आईआईएमसी से टेलीविजन जर्नलिज्म में गोल्ड मेडलिस्ट हैं। साथ ही पॉलिटिकल साइंस में भी वह गोल्ड मेडलिस्ट हैं।

जून में ही खबर आयी कि जानी-मानी न्यूज एंकर सुरभि शर्मा ने हिंदी न्यूज चैनल ‘टीवी9 भारतवर्ष’ (TV9 Bharatvarsh) में बतौर एंकर और सीनियर एग्जिक्यूटिव प्रड्यूसर जॉइन किया। वह ‘इंडिया टीवी’ (India TV) में अपनी 18 साल पुरानी पारी को विराम देकर यहां पहुंची। ‘इंडिया टीवी’ में वह एंकर और सीनियर एग्जिक्यूटिव प्रड्यूसर के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं। सुरभि शर्मा ने वर्ष 2004 में ‘इंडिया टीवी‘ जॉइन किया था। बतौर ट्रेनी रिपोर्टर ‘इंडिया टीवी‘ से शुरुआत करने वाली सुरभि शर्मा इस दौरान तमाम पदों पर अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए फिलहाल सीनियर एग्जिक्यूटिव प्रड्यूसर के पद पर काम कर रही थीं।पढ़ाई-लिखाई में सुरभि शर्मा ने ‘पंजाब यूनिवर्सिटी’ से मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन (बीएससी) की डिग्री ली है। मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली सुरभि शर्मा को पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने का करीब 20 साल का अनुभव है। उन्होंने वर्ष 2002 मे ‘जी मीडिया‘ में ‘सिटी केबल नेटवर्क्स’ (अब सिटी नेटवर्क्स) से पत्रकारिता में अपने करियर की शुरुआत की थी। 

जुलाई में ‘जी समूह’ (Zee Group) के हिंदी न्यूज चैनल ‘जी न्यूज’ (Zee News) के पूर्व एडिटर-इन-चीफ और सीईओ सुधीर चौधरी के बारे में एक बड़ी खबर सामने आई कि सुधीर चौधरी अब हिंदी न्यूज चैनल 'आजतक' (AajTak) के साथ अपनी नई पारी शुरू करने जा रहे हैं। यहां पर वह बतौर कंसल्टिंग एडिटर अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे। हालांकि यह खबर सच साबित हुई और सुधीर चौधरी की नियुक्ति के बारे में ‘इंडिया टुडे’ समूह की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी ने एक इंटरनल मेल भी जारी किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि आप सभी को मुझे यह बताते हुए काफी प्रसन्नता हो रही है कि सुधीर चौधरी ‘आजतक’ में बतौर कंसल्टिंग एडिटर जॉइन करने जा रहे हैं। इसके साथ ही सुधीर चौधरी और आजतक अपने 100 मिलियन व्युअर्स के लिए नया शो लाने की दिशा में जुटे हैं, जिसे सुधीर चौधरी होस्ट करेंगे। यह शो न्यूज डायरेक्टर सुप्रिय प्रसाद के निर्देशन में लाया जाएगा। हालांकि इसके बाद उन्होने 'ब्लैक&व्हाइट' शो शुरू किया, जो अब काफी लोकप्रिय हो गया है। टीवी पत्रकारिता में जाना-माना नाम सुधीर चौधरी करीब एक दशक से ‘जी’ के साथ जुड़े हए थे। इस मीडिया समूह में उनकी यह दूसरी पारी थी। इससे पहले अपने करियर के शुरुआती दिनों में उन्होंने ‘जी न्यूज‘ जॉइन किया था, लेकिन वर्ष 2003 में यहां से अलग होकर ‘सहारा समय‘ (Sahara Samay) जॉइन कर लिया था। इसके अलावा उन्होंने कुछ समय ‘इंडिया टीवी‘ (India TV) भी जॉइन किया था। वर्ष 2012 में वह ‘जी न्यूज‘ में वापस आ गए थे, जहां वह लोकप्रिय शो ‘डीएनए‘ (DNA) होस्ट करते थे। 

वहीं, जुलाई में ही सीनियर न्यूज एंकर मीमांसा मलिक ने ‘जी न्यूज’ (Zee News) में अपनी करीब 24 साल पुरानी पारी को विराम दे दिया और इसके बाद ‘भारत24’  (Bharat24) चैनल जॉइन कर लिया, जहां उन्हें बतौर एग्जिक्यूटिव एडिटर/सीनियर एंकर अपनी जिम्मेदारी संभालने का मौका मिला। ‘जी न्यूज‘ में बतौर सीनियर एंकर और प्रड्यूसर के तौर पर काम कर चुकीं मीमांसा इस मीडिया संस्थान के साथ वर्ष 1998 से जुड़ी हुईं थीं। यहां वह प्राइम टाइम न्यूज बुलेटिंस की एंकरिंग कर रही थीं, जिनमें ‘नॉनस्टॉप एट नाइन’ (Nonstop at Nine), ‘प्राइम टाइम स्पेशल’ (Prime Time Special), ‘मेट्रो न्यूज’ (Metro News) और स्पेशल न्यूज शो ‘जी हेल्पलाइन-हक का सवाल’ (Zee Helpline - Haq Ka Sawaal) शामिल थे। मीमांसा मलिक को पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए विभिन्न अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है, जिनमें राजधानी रत्न अवॉर्ड (2004), इंडियन टैली अवॉर्ड (2004), हरियाणा गौरव अवॉर्ड (2006) और महादेव ज्योति अंलकरण अवॉर्ड (2006) शामिल हैं। उन्हें डॉ. एस राधाकृष्णन मेमोरियल नेशनल मीडिया नेटवर्क अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है।  

जुलाई में ही यह भी खबर आयी कि टीवी न्यूज इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम अंजलि इस्टवाल ने 'एनडीटीवी इंडिया' से इस्तीफा दे दिया, जहां वह पिछले 19 वर्षों से कार्यरत थीं और सीनियर एडिटर की भूमिका में थीं। इसके बाद वह ‘आजतक’ के डिजिटल विंग के साथ बतौर सीनियर एडिटर जुड़ गईं। ‘आजतक’ में यह उनकी दूसरी पारी है। इससे पहले वह फरवरी 2001 से जनवरी 2003 तक ‘आजतक’ के साथ बतौर कॉरेस्पोंडेंट जुड़ी हुईं थीं, जहां उन पर हेल्थ रिपोर्टिंग की जिम्मेदारी थी। इसके अतिरिक्त वह दुनिया के करेंट अफेयर्स पर आधारित वीकली शो ‘दुनिया आजतक’ को प्रड्यूस करती थीं और उसकी एंकरिग का जिम्मा भी खुद ही संभालती थीं। अगस्त 1999 में ‘जी न्यूज’ से बतौर ट्रेनी अपने करियर की शुरुआत करने वाली अंजलि इस्टवाल ने 2003 में 'एनडीटीवी' जॉइन किया था। तब उन्हें यहां कॉरेस्पोंडेंट कम एंकर की जिम्मेदारी दी गई थी। वह 'एनडीटीवी' की उस कोर टीम का हिस्सा रहीं हैं, जिसने तब ‘एनडीटीवी’ के हिन्दी न्यूज चैनल ‘एनडीटीवी इंडिया’ को लॉन्च कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। 'एनडीटीवी' में वह एंकरिंग के साथ-साथ रिपोर्टिंग भी करती थीं। यहां उन पर वीकली शो ‘फिट रहे इंडिया’ (Fit Rahe India),  लाइफ स्टाइल व शॉपिंग शो ‘स्मार्ट शॉपर’ (Smart Shopper) और टेक शो ‘सेल गुरु’ (Cell Guru) की रिपोर्टिंग, स्क्रिप्टिंग से लेकर एंकरिंग तक पूरी जिम्मेदारी थी। इसके अतिरिक्त भी उन्होंने कई शोज की एंकरिंग की।

अगस्त में ‘मिरर नाउ’ (Mirror Now) ने श्रेया ढौंडियाल को अपना एग्जिक्यूटिव एडिटर बनाया, जिसके बाद से ढौंडियाल रात 8 बजे आने वाले चैनल के प्रमुख शो ‘दी अर्बन डिबेट’ ( The Urban Debate) को होस्ट करती हैं और एडिटोरियल टीम का नेतृत्व भी करती हैं। श्रेया ढौंडियाल ‘नेटवर्क18‘ के अंग्रेजी न्यूज चैनल 'CNN-न्यूज18' (CNN News 18) को विराम देकर यहा पहुंची थीं। 'CNN-न्यूज18' में वह करीब 17 साल से जुड़ी हुईं थीं, जहां वह एडिटर (डिफेंस) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं और प्राइम टाइम की एंकर थीं। मूल रूप से उत्तराखंड की रहने वालीं श्रेया ढौंडियाल का जन्म उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हुआ है। उनके पिता आर्मी में रहे हैं। श्रेया ढौंडियाल को पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने का करीब 20 साल का अनुभव है। श्रेया ढौंडियाल ने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपने करियर की शुरुआत ‘जी न्यूज’ (Zee News) से की थी। हालांकि, यहां उनका सफर काफी कम (लगभग एक साल) ही रहा। इसके बाद वह ‘एबीपी’ (ABP) में चली गईं और करीब दो साल वहां अपनी जिम्मेदारी निभाई। ‘एबीपी’ के बाद वह ‘सीएनएन न्यूज18’ से जुड़ गईं और तब से यहीं अपनी भूमिका निभा रही थीं।

सितंबर में ‘नेटवर्क18’ (Network18) ने सीनियर ब्रॉडकास्ट जर्नलिस्ट और एडिटर पलकी शर्मा को मैनेजिंग एडिटर के पद पर नियुक्त किया। बता दें कि नेटवर्क18 के साथ उनकी यह दूसरी पारी है। इससे पहले वह इस मीडिया समूह में विभिन्न पदों पर अपनी भूमिका निभा चुकी हैं। पलकी शर्मा ने  यहां जॉइन करने से कुछ पिछले दिनों पहले ही ‘जी मीडिया’ (Zee Media) समूह के अंग्रेजी न्यूज चैनल 'विऑन' (WION) में मैनेजिंग एडिटर पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने अपने प्राइम टाइम शो 'ग्रेविटास' (Gravitas) के आखिरी एपिसोड की दो सितंबर को मेजबानी की थी। उन्हें इस साल मई में ही एग्जिक्यूटिव एडिटर से मैनेजिंग एडिटर के पद पर प्रमोट किया गया था। पिछले करीब तीन साल से पलकी शर्मा और विऑन एक-दूसरे के पर्याय बन गए थे। पलकी शर्मा को पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने का दो दशक से ज्यादा का अनुभव है। पूर्व में वह ‘दूरदर्शन न्यूज‘,‘हिन्दुस्तान टाइम्स‘,‘सीएनएन-आईबीएन‘ और ‘आईटीवी नेटवर्क‘ में भी अपनी जिम्मेदारी निभा चुकी हैं। 

सितंबर में ही ‘सहारा न्यूज नेटवर्क’ (Sahara News Network) से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आयी कि सहारा न्यूज नेटवर्क के सीईओ व एडिटर-इन-चीफ उपेंद्र राय ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद यह खबर आयी कि वह अपना खुद का न्यूज वेंचर शुरू करने जा रहे हैं। दरअसल, उपेंद्र राय अगले साल जनवरी में ‘भारत एक्सप्रेस’ नाम से मीडिया समूह लॉन्च करेंगे। ‘भारत एक्सप्रेस’ मीडिया समूह हिंदी, अंग्रेजी और उर्दू भाषाओं में टीवी, डिजिटल और अखबार तीनों प्लेटफॉर्म पर जनता को अपनी सेवाएं देगा। उपेन्द्र राय का यह वेंचर टीवी के साथ-साथ अखबार और डिजिटल में खबरों के सभी पहलुओं पर जोर देगा। बता दें कि वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र राय ने सितंबर, 2019 में सहारा समूह की मास मीडिया कंपनी से मेनस्ट्रीम मीडिया में वापसी की थी। उस दौरान उन्हें कंपनी में बतौर सीनियर एडवाइजर नियुक्त किया गया था। यहां इनकी ये दूसरी पारी थी। इसके बाद कंपनी ने उपेंद्र राय की जिम्मेदारी में परिवर्तन करते हुए उन्हें ‘सहारा न्यूज नेटवर्क’ के सीईओ व एडिटर-इन-चीफ की जिम्मेदारी सौंपी थी।  

सितंबर में ही ‘जी बिजनेस’ (Zee Business) के सीनियर एंकर प्रशान्त पाण्डेय ने यहां से अलविदा कह दिया और अपनी नई पारी ‘टाइम्स ग्रुप‘ के बिजनेस चैनल ‘ET NOW स्वदेश‘ से शुरू की, जहां उन्हें डिप्टी न्यूज एडिटर की जिम्मेदारी मिली। प्रशान्त जी बिजनेस चैनल से साढ़े तीन वर्ष से ज्यादा समय से जुड़े थे। उन्होंने ‘जी मीडिया‘ में वर्ष 2019 में अपनी पारी की शुरुआत की थी। प्रशान्त को ब्रॉडकास्ट मीडिया में 15 वर्षों से ज्यादा का अनुभव है। इस दौरान वह ‘ईटीवी भारत‘,‘नेटवर्क18‘ और ‘स्टार स्पोर्ट्स‘ जैसे तमाम प्रतिष्ठित संस्थानों में अहम भूमिका निभा चुके हैं। प्रशान्त की बॉलीवुड में काफी अच्छी पकड़ है। मीडिया की दुनिया में उन्हें सौम्य, सुलझा हुआ और एक्सपेरिमेंट करने वाला पत्रकार माना जाता है। मूलरूप से गोरखपुर( यूपी) के रहने वाले प्रशान्त ने वर्ष 2008 में ‘ईटीवी‘ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह ‘स्टार स्पोर्ट्स‘ और फिर ‘न्यूज18‘ से जुड़े।

सितंबर में ही सीनियर जर्नलिस्ट नेहा खन्ना के बारे में खबर आयी कि उन्होंने ‘जी मीडिया’ (Zee Media) समूह के अंग्रेजी न्यूज चैनल 'विऑन' (WION) के साथ अपनी नई पारी की शुरुआत की, जहां उन्हें एग्जिक्यूटिव प्रड्यूसर व सीनियर एंकर की जिम्मेदारी दी गई। इससे पहले नेहा खन्ना बतौर एग्जिक्यूटिव एडिटर और प्राइम टाइम एंकर ‘इंडिया अहेड’ (India Ahead) से जुड़ी हुई थीं। खन्ना करीब 16 साल से ब्रॉडकास्ट जर्नलिस्ट के तौर पर काम कर रही हैं। उन्होंने 13 साल तक ‘एनडीटीवी‘ के साथ काम किया, जहां वह रिपोर्टर, न्यूज एडिटर और प्राइम टाइम एंकर के तौर पर कार्यरत थीं। उन्होंने कानूनी, राजनीतिक, सामाजिक-आर्थिक, विदेश नीति, जेंडर, सोशल ट्रेंड्स और ह्यूमन राइट्स से जुड़ीं खबरों को कवर किया है। वह ‘न्यूजX’ (News X)  में सीनियर एडिटर और सीनियर एंकर के रूप में काम कर चुकीं हैं। खन्ना ने वर्ष 2009 में लंदन में ‘बीबीसी’ की पार्लियामेंट्री प्रोग्राम्स टीम के साथ इंटर्नशिप की है। 

सितंबर में यह भी खबर आयी कि न्यूज एंकर अर्चना सिंह ने ‘आईटीवी नेटवर्क’ के हिंदी न्यूज चैनल ‘इंडिया न्यूज’ (India News) से विराम ले लिया और इसके बाद उन्होंने डिजिटल मीडिया की राह पकड़ ली। अर्चना सिंह ने अपना खुद का यू-ट्यूब चैनल शुरू कर चुकीं हैं। बता दें कि एंकर और रिपोर्टर ‘इंडिया टीवी’ में अपनी करीब 14 साल की पारी को छोड़कर उन्होंने 'न्यूज इंडिया' जॉइन कर लिया था, लेकिन वहां उनकी पारी संक्षिप्त ही रही थी। इसके बाद उन्होंने ‘आईटीवी नेटवर्क’ के हिंदी न्यूज चैनल ‘इंडिया न्यूज’ में बतौर सलाहकार संपादक अपनी भूमिका निभाई, जिसे विराम देकर अब उन्होंने टीवी से ब्रेक ले लिया। मूल रूप से उत्तर प्रदेश में कानपुर की रहने वालीं अर्चना सिंह को मीडिया के क्षेत्र में काम करने का करीब 20 साल का अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता में अपने करियर की शुरुआत ‘दूरदर्शन‘ से की। उसके बाद उन्होंने ‘ईटीवी‘ में बतौर एंकर तीन साल तक काम किया। फिर वह दिल्ली आ गईं और यहां ‘जनमत टीवी’ में करीब दो साल तक अपनी जिम्मेदारी निभाने के बाद ‘इंडिया टीवी’ के साथ जुड़ गईं थीं। पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो अर्चना सिंह ने जर्नलिज्म में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है और अब वह पीएचडी कर रही हैं, जो जल्द ही पूरी होने वाली है। 

अक्टूबर में जाने-माने टीवी एंकर अंकित त्यागी ने ‘एनडीटीवी’ (NDTV) के साथ मीडिया में अपने नए सफर की शुरुआत की। उन्होंने यहां पर रेजिडेंट एडिटर के तौर पर जॉइन किया। बता दें कि अंकित त्यागी ने ‘टाइम्स नाउ’ (Times Now) में सीनियर एडिटर के पद से इस्तीफा देकर यहां पहुंचे थे। वह  ‘टाइम्स नाउ’ के साथ पिछले साल जुलाई से जुड़े हुए थे। ‘टाइम्स नाउ’ से पहले अंकित त्यागी एक दशक से ज्यादा समय से ‘इंडिया टुडे’ (India Today) से जुड़े हुए थे और डिप्टी एडिटर के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे।

अक्टूबर में ही जाने-माने सीनियर न्यूज एंकर विद्यानाथ झा ने ‘न्यूज नेशन’ को अलविदा कह दिया और अपनी नई पारी ‘टाइम्स नाउ नवभारत’ के साथ शुरू की। विद्यानाथ झा को टीवी पत्रकारिता में 15 वर्षों से भी ज्यादा का अनुभव है। इस दौरान उन्होंने ‘स्टार न्यूज’ (अब एबीपी न्यूज), ‘न्यूज 24’, ‘जी न्यूज’ से ‘न्यूज नेशन’ तक की यात्रा तय की और अब ‘टाइम्स नाउ नवभारत’ के साथ एक नए सफर पर हैं। ‘न्यूज नेशन’ में विद्यानाथ झा जुलाई, 2018 से सितंबर, 2022 तक यानी लगभग 4 सालों तक रहे। यहां रहते हुए उन्होंने सीनियर एंकर व एडिटर की भूमिका निभाई। बिहार के सीतामढ़ी के रहने वाले विद्यानाथ झा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की और इसके बाद अपना करियर जून, 2007 में ‘स्टार न्यूज’ (अब ABP न्यूज) से शुरू किया और यहां वह मार्च, 2013 तक रहे। यहां रहते हुए विद्यानाथ ने एंकरिंग के साथ-साथ ग्राउंड रिपोर्टिंग भी की। इसके बाद मार्च, 2013 में ही विद्यानाथ ‘न्यूज24’ से जुड़ गए, जहां उन्होंने प्राइम टाइम बुलेटिन की जिम्मेदारी संभाली। नवंबर, 2014 में यहां से विदाई लेने के बाद विद्यानाथ ‘जी  न्यूज’ (Zee News) से जुड़ गए  और जून, 2018 तक रहे। इसके बाद वह ‘न्यूज नेशन’ आ गए और अभी तक वहीं थे।  

अक्टूबर में सीनियर न्यूज एंकर प्रीति रघुनंदन हिंदी न्यूज चैनल ‘न्यूज18 इंडिया’ (News18 India) से विदाई लेकर ‘टीवी9 भारतवर्ष’ (TV9 Bharatvarsh) के साथ जुड़ गईं, जहां उन्होंने बतौर सीनियर एंकर और एग्जिक्यूटिव प्रड्यूसर जॉइन किया। प्रीति रघुनंदन ‘न्यूज18 इंडिया’ चैनल से करीब छह साल तक जुड़ी रहीं। चैनल छोड़ने से पहले वह यहां सीनियर एंकर और डिप्टी एग्जिक्यूटिव प्रड्यूसर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं। वह रात दस बजे प्रसारित होने वाले लोकप्रिय टीवी शो ‘कच्चा चिट्ठा’ (Kaccha Chittha) को होस्ट करती थीं। प्रीति को मीडिया में काम करने का करीब दो दशक का अनुभव है। ‘न्यूज18 इंडिया’ से पहले वह करीब साढ़े पांच साल तक ‘न्यूज24’ (News24) में कार्य कर चुकी हैं। इसके अलावा वह ‘इंडिया न्यूज’ (India News) में भी अपनी पारी खेल चुकी हैं। अपने अब तक के करियर में प्रीति ने तमाम बड़े इवेंट्स को कवर किया है। चीन-ताइवान विवाद को कवर करने के लिए वह पिछले दिनों ताइवान भी गई थीं। मूल रूप से  सुल्तानपुर (उत्तर प्रदेश) की रहने वालीं प्रीति की परवरिश दिल्ली में हुई है। उन्होंने गार्गी कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस (ऑनर्स) की पढ़ाई की है।

नवंबर में सीनियर टीवी जर्नलिस्ट और जानी-मानी न्यूज एंकर चित्रा त्रिपाठी ने हिंदी न्यूज चैनल ‘एबीपी न्यूज’ (ABP News) से ‘आजतक’ (AajTak) में वापसी की, जहां पर उन्होंने बतौर सीनियर एडिटर (स्पेशल प्रोजेक्ट्स) जॉइन किया था और आजतक में भी वह इसी पद पर वापसी आयीं। हालांकि आजतक से ही वह एबीपी गईं थी, लेकिन यह उनकी बहुत ही छोटी और दूसरी पारी थी। ‘एबीपी न्यूज’ को जॉइन करने से पहले भी चित्रा त्रिपाठी ‘आजतक’ से करीब पौने चार साल से जुड़ी रहीं थीं और बतौर एडिटर व सीनियर एंकर अपनी जिम्मेदारी संभाल रही थीं। चित्रा ‘आजतक’ पर शाम पांच बजे का डिबेट शो ‘दंगल’ कर रही थीं। शाम पांच बजे तकरीबन सभी न्यूज चैनल्स पर डिबेट का कार्यक्रम होता है, जिसमें ‘दंगल’ TRP में नंबर वन है। इसके अलावा चित्रा शाम सात बजे न्यूज बुलेटिन ‘शंखनाद’ कर रही थीं। ‘आजतक’ से पहले भी चित्रा त्रिपाठी ‘एबीपी न्यूज’ से जुड़ी हुई थीं। वह ‘एबीपी न्यूज’ में ‘2019 कौन जीतेगा’ शो करती थीं, साथ ही उनके पास 'प्रेस कॉन्फ्रेंस' जैसा बड़ा वीकली प्रोग्राम भी था। ‘एबीपी’ में उन्हें सियाचिन में की गई रिपोर्टिंग के लिए बेस्ट रिपोर्टर का अवॉर्ड भी मिल चुका है, जबकि #कौनबनेगामुख्यमंत्री, #मोदीकेचारसाल और #बिहारकानेता कैसा हो, जैसे फ्लैगशिप शो जो लोगों के बीच जाकर किए गए, के जरिये उन्हें बड़ी पहचान मिली और एबीपी प्रबंधन ने उन्हें सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त वह कई अन्य प्रतिष्ठित चैनलों में विभिन्न पदों पर काम कर चुकीं हैं। 

नवंबर में खबर आयी कि ‘जी मीडिया’ (Zee Media) के हिंदी न्यूज चैनल ‘जी हिन्दुस्तान’ (Zee Hindustan) में मैनेजिंग एडिटर के पद से वरिष्ठ टीवी पत्रकार शमशेर सिंह ने अपना इस्तीफा दे दिया है और अब नई पारी की शुरुआत न्यूज चैनल ‘भारत24’ (Bharat24) से बतौर मैनेजिंग एडिटर करने जा रहे हैं। हालांकि इसके बाद उन्होंने 28 नवंबर को नोएडा स्थित इस चैनल के मुख्यालय में अपना कार्यभार संभाल लिया।  गौरतलब है कि ‘जी हिन्दुस्तान’ में शमशेर सिंह की यह दूसरी पारी थी। ‘जी हिन्दुस्तान’ से पहले शमशेर सिंह हिंदी न्यूज चैनल ‘रिपब्लिक भारत’ (Republic Bharat) में कार्यरत थे। शमशेर सिंह नवंबर 2018 से ‘रिपब्लिक भारत’ के साथ बतौर एडिटर जुड़े हुए थे। मूल रूप से पूर्णिया (बिहार) के रहने वाले शमशेर सिंह 'रिपब्लिक भारत' से पहले ‘इंडिया न्यूज’ चैनल के साथ बतौर एडिटर (नेशनल अफेयर्स) जुड़े हुए थे। उन्होंने ‘इंडिया न्यूज’ (India News) के साथ अपना सफर मार्च, 2018 में शुरू किया था। इसके पहले 'जी हिन्दुस्तान' (Zee Hindustan) में अपनी पहली पारी के दौरान वह पॉलिटिकल एडिटर के तौर पर कार्यरत थे। यहां वह अप्रैल, 2017 से अक्टूबर, 2017 तक रहे। दो दशक से ज्यादा समय से पत्रकारिता में सक्रिय भूमिका निभाने वाले टीवी पत्रकार शमशेर सिंह ‘इंडिया टीवी’ और ‘आजतक’ के चर्चित चेहरों में से एक रहे हैं। 'जी हिन्दुस्तान' से पहले वह ‘इंडिया टीवी’ में बतौर एडिटर (करेंट अफेयर्स) कार्यरत थे। यहां वह नवंबर 2013 से अप्रैल 2017 तक रहे। शमशेर सिंह ने अपने करियर की शुरुआत टीवी न्यूज चैनल से ही की थी। अप्रैल 1998 में उन्होंने ‘आजतक’ (AajTak) न्यूज चैनल से पत्रकारिता में अपना सफर शुरू किया और विभिन्न पदों पर रहते हुए यहां वे डिप्टी एडिटर तक बने। 16 साल बाद यानी 2013 में ‘आजतक’ के साथ उनका सफर थम गया और ‘इंडिया टीवी’, 'जी हिन्दुस्तान', ‘इंडिया न्यूज’ और ‘रिपब्लिक भारत’ व वर्ष 2020 में फिर 'जी हिन्दुस्तान' होते हुए वह ‘भारत24’ से जुड़ गए हैं। 

नवबंर के अंत में एक बड़ी खबर आयी कि ‘एनडीटीवी इंडिया’ (NDTV India) के सीनियर एग्जिक्यूटिव एडिटर रवीश कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। वह यहां चैनल के फ्लैगशिप शो ‘हम लोग’, ‘रवीश की रिपोर्ट’, ‘देश की बात’ और ‘प्राइम टाइम’ समेत तमाम कार्यक्रम होस्ट करते थे। हालांकि इस्तीफे से पहले ही उन्होंने डिजिटल मीडिया की राह पकड़ ली थी। उन्होंने अपना खुद का यू-ट्यूब चैनल (@ravishkumar.official) शुरू कर दिया था, जो उनका नया पता है। बता दें कि रवीश कुमार को देश के लोगों को प्रभावित करने वाले आम मुद्दों की बेहतरीन कवरेज के लिए जाना जाता है। पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए उन्हें दो बार प्रतिष्ठित ‘रामनाथ गोयनका’ अवॉर्ड और वर्ष 2019 में रैमन मैगसायसाय (Ramon Magsaysay) अवॉर्ड मिल चुका है।

दिसंबर में टीवी न्यूज की दुनिया के जाने-माने चेहरे और सीनियर न्यूज एंकर सुमित अवस्थी के बारे में एक बड़ी खबर सामने आयी कि वह अब क्विंटिलियन बिजनेस मीडिया ग्रुप (Quintillion Business Media) की हिंदी न्यूज वेबसाइट ‘BQ प्राइम’ से बतौर कंसल्टेंट जुड़ गए हैं। बता दें कि इससे पहले सुमित अवस्थी ‘एबीपी न्यूज’ में वाइस प्रेजिडेंट (न्यूज व प्रॉडक्शन) के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे थे। सुमित अवस्थी ने वर्ष 2018 में ‘एबीपी न्यूज’ में बतौर कंसल्टिंग एडिटर जॉइन किया था। इससे पहले वह ‘नेटवर्क18’ (Network 18) में डिप्टी मैनेजिंग एडिटर के तौर पर अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे थे। वह ‘जी न्यूज’ (Zee News) में रेजिडेंट एडिटर भी रह चुके हैं। सुमित अवस्थी करीब पांच साल तक ‘आजतक’ (Aaj Tak) में भी रह चुके हैं। यहां वह डिप्टी एडिटर के तौर पर कार्यरत थे। सुमित राजनीति में अच्छी पकड़ और बेहतर रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। सुमित अवस्थी को पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने का दो दशक से ज्यादा का अनुभव है। 

पत्रकारिता में उल्लेखनीय योगदान के लिए उन्हें अब तक ‘दादा साहेब फाल्के एक्सीलेंस अवॉर्ड‘ और ‘माधव ज्योति अवॉर्ड‘ समेत तमाम प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स से नवाजा जा चुका है। इसके साथ ही उन्हें प्रतिष्ठित ‘एक्सचेंज4मीडिया न्यूज ब्रॉडकास्टिंग अवॉर्ड्स’ (enba) से भी नवाजा जा चुका है। सुमित अवस्थी का जन्म लखनऊ (उत्तर प्रदेश) में हुआ है। केंद्रीय विद्यालय, इंदौर से अपनी स्कूलिंग पूरी करने के बाद उन्होंने इंदौर में ही ‘होलकर साइंस कॉलेज’ से ग्रेजुएशन की है। इसके बाद उन्होंने दिल्ली स्थित ‘भारतीय विद्या भवन‘ से पत्रकारिता की पढ़ाई की है।

दिसंबर में वरिष्ठ टीवी पत्रकार और जाने-माने न्यूज एंकर दीपक चौरसिया ने जल्द लॉन्च होने वाले न्यूज चैनल ‘भारत एक्सप्रेस’ (Bharat Express) के साथ अपना सफर शुरू किया। उन्होंने यहां कंसल्टिंग एडिटर के पद पर जॉइन किया है। बता दें कि दीपक चौरसिया ने लगभग एक साल बाद टीवी मीडिया की दुनिया में वापसी की है। दीपक चौरसिया अपनी पारी के दौरान इस चैनल में रात आठ बजे के प्राइम टाइम शो में नजर आएंगे। बता दें कि दीपक चौरसिया इससे पहले 'न्यूज नेशन' में कंसल्टिंग एडिटर के पद पर कार्यरत थे और वह पूर्व में 'दूरदर्शन', 'आजतक', 'इंडिया न्यूज' जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में विभिन्न पदों पर अपनी भूमिका निभा चुके हैं।


टैग्स मीडिया चैनल एंकर करियर अलविदा 2022
सम्बंधित खबरें

ट्राई परामर्श पत्र: ऑडिट रिपोर्ट को लेकर ब्रॉडकास्टर्स व DPOs में टकराव

ब्रॉडकास्ट इंडस्ट्री ने पिछले चार सालों से डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म ऑपरेटर्स (DPOs) द्वारा ऑडिट न किए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई है।

2 days ago

जियो होम डिजिटल से जुड़े अनिल जयराज, निभाएंगे ये महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

अनिल जयराज ने जून में वायकॉम18 स्पोर्ट्स के सीईओ पद से इस्तीफा दिया था।

2 days ago

ZEE की स्वतंत्र जांच समिति ने सौंपी रिपोर्ट, नहीं मिली कोई गंभीर अनियमितता

जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा गठित स्वतंत्र जांच समिति (IIC) ने अपनी रिपोर्ट बोर्ड को सौंप दी है।

2 days ago

क्या 'धर्मा प्रोडक्शंस' का मूल्यांकन 600 करोड़ रुपये कर रहा 'सारेगामा'?

RP संजीव गोयनका समूह की कंपनी 'सारेगामा' करण जौहर की 'धर्मा प्रोडक्शंस' में महत्वपूर्ण हिस्सेदारी खरीदने के करीब है।

3 days ago

टाइम्स नेटवर्क से अनूप विश्वनाथन ने ली विदाई

टाइम्स नेटवर्क के नेटवर्क ब्रैंड स्ट्रैटेजी के एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेजिडेंट अनूप विश्वनाथन ने तीन साल के कार्यकाल के बाद ऑर्गनाइजेशन से विदाई ले ली है

3 days ago


बड़ी खबरें

वरिष्ठ TV पत्रकार अभिषेक उपाध्याय का क्या है ‘TOP सीक्रेट’, पढ़ें ये खबर

अभिषेक उपाध्याय ने अपने ‘एक्स’ (X) हैंडल पर इस बारे में जानकारी भी शेयर की है। इसके साथ ही इसका प्रोमो भी जारी किया है।

11 hours ago

‘दैनिक भास्कर’ की डिजिटल टीम में इस पद पर है वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई

यदि एंटरटेनमेंट की खबरों में आपकी रुचि है और आप मीडिया में नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी काम की हो सकती है।

1 day ago

इस बड़े पद पर फिर ‘एबीपी न्यूज’ की कश्ती में सवार हुईं चित्रा त्रिपाठी

वह यहां रात नौ बजे का प्राइम टाइम शो होस्ट करेंगी। चित्रा त्रिपाठी ने हाल ही में 'आजतक' में अपनी पारी को विराम दे दिया था। वह यहां एडिटर (स्पेशल प्रोजेक्ट्स) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं।

1 day ago

’पंजाब केसरी’ को दिल्ली में चाहिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर, यहां देखें विज्ञापन

‘पंजाब केसरी’ (Punjab Kesari) दिल्ली समूह को अपनी टीम में पॉलिटिकल बीट पर काम करने के लिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर की तलाश है। ये पद दिल्ली स्थित ऑफिस के लिए है।

1 day ago

हमें धोखा देने वाले दलों का अंजाम बहुत अच्छा नहीं रहा: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी

जिसकी सीटें ज़्यादा उसका सीएम बनेगा, इतने में हमारे यहाँ मान गये होते तो आज ये हाल नहीं होता, जिस चीज के लिए गये थे उसी के लाले पड़ रहे हैं।

1 day ago