होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / 'वायकॉम18' से अलग हुईं चनप्रीत अरोड़ा: रिपोर्ट
'वायकॉम18' से अलग हुईं चनप्रीत अरोड़ा: रिपोर्ट
'वायकॉम18' (Viacom18) से चनप्रीत अरोड़ा के अलग होने की खबर सामने आयी है
समाचार4मीडिया ब्यूरो 10 months ago
'वायकॉम18' (Viacom18) से चनप्रीत अरोड़ा के अलग होने की खबर सामने आयी है। मीडिया रिपोर्ट्स में यह खबर निकलकर सामने आयी है। वह 'वायकॉम18' की SVP व बिजनेस हेड थीं।
हमारी सहयोगी वेबसाइट 'एक्सचेंज4मीडिया' ने इस खबर को लेकर 'वायकॉम18' से संपर्क तो किया, लेकिन खबर लिखे जाने तक वहां से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।
वह करीब 3 साल से इस मीडिया कंपनी के साथ जुड़ी हुईं थीं। अरोड़ा 'जियोसिनेमा' (JioCinema) के एंटरटेनमेंट AVOD बिजनेस की इन-चार्ज भी रह चुकी हैं। वह इंटरन्यूज यूरोप ( Internews Europe) के बोर्ड में भी हैं।
टैग्स वायकॉम18 चनप्रीत अरोड़ा