होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / CNN में मोनिका सरकार का कद बढ़ा, अब मिली यह बड़ी जिम्मेदारी
CNN में मोनिका सरकार का कद बढ़ा, अब मिली यह बड़ी जिम्मेदारी
मल्टीनेशनल केबल न्यूज चैनल ‘सीएनएन’ (CNN) ने वरिष्ठ पत्रकार मोनिका सरकार (Monika Sarkar) को प्रमोशन का तोहफा दिया है।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 1 year ago
मल्टीनेशनल केबल न्यूज चैनल ‘सीएनएन’ (CNN) ने वरिष्ठ पत्रकार मोनिका सरकार (Monika Sarkar) को प्रमोशन का तोहफा देते हुए उन्हें लंदन में सीनियर एडिटर के पद पर नियुक्त किया है।
इस बात की जानकारी मोनिका सरकार ने खुद अपने लिंक्डइन पेज पर शेयर की है। मोनिका सरकार का कहना है कि अपनी नई भूमिका में वह सीएनएन के डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की जिम्मेदारी संभालेंगी और टीम का नेतृत्व करेंगी।
मोनिका सरकार के अनुसार, ‘जो महिलाएं मेरी तरह दिखती हैं या धीरे बोलती हैं, वह अक्सर इन भूमिकाओं में नहीं आतीं। लेकिन, मुझे देखे जाने, सुने जाने और मुझ पर भरोसा किए जाने के लिए मैं संस्थान की आभारी हूं।’
बता दें कि मोनिका सरकार ‘सीएनएन’ से एक दशक से ज्यादा समय से जुड़ी हुई हैं। अपनी नई भूमिका से पहले वह यहां सीनियर डिजिटल प्रड्यूसर के तौर पर काम कर रही थीं। पूर्व में वह फ्रीलॉन्सिंग करने के अलावा ‘आईटीएन’ (ITN) और ‘बीबीसी न्यूज’ (BBC News) के साथ भी जुड़ी रही हैं।
इस नेटवर्क में अपने कार्यकाल के दौरान वह अब तक वर्ष 2016 और 2020 में अमेरिकी चुनाव, कोरोना महामारी और रूस-यूक्रेन युद्ध के अलावा ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन जैसी प्रमुख घटनाओं को कवर कर चुकी हैं।
टैग्स सीएनएन प्रमोशन सीनियर एडिटर मोनिका सरकार