होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / 'Google For Startups Accelerator' प्रोग्राम के लिए चुनी गईं ‘फैंड्रम’ की समृद्धि कात्याल
'Google For Startups Accelerator' प्रोग्राम के लिए चुनी गईं ‘फैंड्रम’ की समृद्धि कात्याल
तीन सौ से ज्यादा आवेदनों में से सिर्फ 20 महिला एंत्रप्रेन्योर्स को इस कार्यक्रम के लिए चुना गया है।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 1 year ago
स्टार्टअप वालों के लिए शुरू किए गए 'Google फॉर स्टार्टअप्स एक्सेलेरेटर: इंडिया वुमन फाउंडर्स' प्रोग्राम्स के तहत जिन 20 वुमन एंत्रप्रेन्योर्स (महिला उद्यमियों) को चुना गया है, उनमें डिजिटल फैन कम्युनिटी प्लेटफॉर्म ‘फैंड्रम’ (Fandrum) की को-फाउंडर समृद्धि कात्याल का नाम भी शामिल है।
'Google फॉर स्टार्टअप्स एक्सेलेरेटर: इंडिया वुमन फाउंडर्स' प्रोग्राम्स देश की उन महिला उद्यमियों के लिए तैयार किया गया है जो तमाम जोखिमों के बीच जटिल समस्याओं को हल करने के लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रही हैं और समाज पर सकारात्मक प्रभाव डाल रही हैं।
तीन महीने के कार्यक्रम में हेल्थकेयर, एजुकेशन, फाइनेंस और ई-कॉमर्स सहित तमाम क्षेत्रों के स्टार्टअप्स के लिए गूगल प्रोडक्ट व डिजाइन समेत कई क्षेत्रों में मार्गदर्शन मुहैया कराएगा और ट्रेनिंग भी कराई जाएगी।
इस कार्यक्रम में विशेष रूप से महिला उद्यमियों को सपोर्ट देने के लिए कई मॉड्यूल जैसे- मेंटरशिप और एडवाइस, टैलेंट हायरिंग और टैपिंग नेटवर्क्स आदि शामिल हैं। तीन सौ से ज्यादा आवेदनों में से सिर्फ 20 महिला एंत्रप्रेन्योर्स को इस कार्यक्रम के लिए चुना गया है।
बता दें कि यह कार्यक्रम भारत के डिजिटल रूप से प्रशिक्षित कार्यबल के विभिन्न वर्गों में महिलाओं के प्रतिनिधित्व को बेहतर बनाने की दिशा में गूगल के बड़े प्रयास का हिस्सा है। फिर चाहे वह एंत्रप्रेन्योरशिप हो, टेक्नोलॉजी को सार्वभौमिक रूप से प्रासंगिक और सहायक बनाने के उद्देश्य के साथ कौशल बढ़ाने वाले प्रोफेशनल्स हों।
गौरतलब है कि ‘फैंड्रम’ ऐसा समाधान है जो डेटा के लिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की आवश्यकताओं को पूरा करता है। इसके अलावा फैंड्रम इंडस्ट्री को फीडबैक लूप बनाने के लिए एक चैनल प्रदान करता है।
टैग्स गूगल समृद्धि कात्याल फैंड्रम गूगल फॉर स्टार्टअप्स एक्सलेरेटर