होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / भास्कर से 'ड्रीम गर्ल' के डायरेक्टर बोले-अपनी गलती के लिए लेटर लिखकर माफी मांगने को तैयार

भास्कर से 'ड्रीम गर्ल' के डायरेक्टर बोले-अपनी गलती के लिए लेटर लिखकर माफी मांगने को तैयार

जेएनयू विवाद के दौरान फिल्म 'ड्रीम गर्ल' के डायरेक्टर राज शांडिल्य ने मर्यादा की सारी सीमाएं लांघ दीं और दैनिक भास्कर के निशाने पर आ गए हैं

समाचार4मीडिया ब्यूरो 4 years ago

जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में हुई हिंसा को लेकर अब बॉलिवुड के कई सितारे इसके विरोध में उतर आए हैं। इस बीच जेएनयू की लड़ाई में फिल्म 'ड्रीम गर्ल' के डायरेक्टर राज शांडिल्य ने मर्यादा की सारी सीमाएं लांघ दीं और दैनिक भास्कर के निशाने पर आ गए।

दरअसल हुआ यूं कि रविवार को छात्रों के साथ हुई मारपीट के विरोध में बॉलिवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर भी बेखौफ होकर पीटे गए छात्र-छात्राओं का समर्थन कर रही हैं। पर ये बात डायरेक्टर राज शांडिल्य (Raaj Shaandilya) को हजम नहीं हुई, तो उन्होंने स्वरा भास्कर का सोशल मीडिया पर मजाक बनाया। पर इस दौरान वे शब्‍दों की सारी हदें लांघ गए और न केवल स्वरा भास्कर के बल्कि समाचार पत्र दैनिक भास्कर के निशाने पर भी आ गए, क्योंकि राज शांडिल्य ने फेसबुक पर स्वरा भास्कर को बिकने वाली सस्ती चीज कहकर संबोधित किया और दैनिक भास्कर का भी इस घटिया तुलना में जबरन उल्लेख कर दिया।

उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि- ‘सस्ती चीजों पर ध्यान न दें, स्वरा भास्कर से महंगा तो दैनिक भास्कर बिकता है।’

हालांकि, इस बात को लेकर स्वरा भास्कर ने तो करारा जवाब देते हुए ट्विटर पर राज शांडिल्य को आईना दिखा दिया। स्वरा ने आपत्तिजनक ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, 'अगली बार रोल ऑफर करने और आपकी फिल्म के ट्रेलर को शेयर करने की रिक्वेस्ट वाले मैसेज भेजने से पहले आप भी सस्ती हरकतों के बारे में थोड़ा सोच लेना। गुड लक सर।'

लेकिन, दैनिक भास्कर ने इस अमर्यादित बयान पर शांडिल्य को घेर लिया और उनके इस बयान पर आपत्ति जताई, जिसके बाद शांडिल्य ने स्वरा के पर्सनल वॉट्सऐप पर माफी मांगी, लेकिन दैनिक भास्कर ने उनसे अपना स्टैंड क्लियर कर दिया कि यदि पब्लिक प्लेटफॉर्म पर महिला का नाम घसीटा है तो माफी भी वहीं मांगनी पड़ेगी। लिहाजा, शांडिल्य ने पहले तो स्वरा भास्कर से और फिर दैनिक भास्कर से अपने ट्विटर हैंडल पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगी।

इसके बाद, दैनिक भास्कर ने शांडिल्य से इसी मुद्दे पर एक लंबी बातचीत की और प्रमुखता से उनके जवाबों को अपने अखबार में प्रकाशित किया। पढ़िए दैनिक भास्कर के साथ राज शांडिल्य का ये इंटरव्यू-

राज शांडिल्य से सीधी बात: एक महिला को सस्ती चीज कहना, ये कैसी भाषा है?

 

सवाल: विरोधी विचारधारा वाले पर ऐसी छींटाकशी करना कहां तक उचित है?

जवाब: ‘इस तरह तो कतई नहीं होना चाहिए। स्वरा के लिए वह बस मेरा पॉइंट ऑफ व्यू था।’


सवाल: एक अभिनेत्री को बिकने वाली और सस्ती चीज कहना और ऊपर से देश के सबसे प्रतिष्ठित अखबार का नाम बीच में लाना ये आपकी कैसी भाषा है?

जवाब: मैंने किसी के कैरेक्टर पर सवाल नहीं उठाए। मैंने सोच पर चोट कही। मैं उनकी मानसिक सोच जाहिर कर रहा था। ‘मेरी बात यदि स्वरा को ठीक नहीं लगी तो उनसे दिल से माफ़ी मांगता हूं।’ उनको मैं पहले से जानता हूं। मैं उन्हें ड्रीम गर्ल में निधि बिष्ट वाले रोल में लेने वाला था। स्वरा बड़ी अच्छी एक्ट्रेस हैं। मेरा हर्ट करने का कतई इरादा नहीं था।


सवाल: आप फिल्म डायरेक्टर हैं। इस हल्की भाषा में अपनी बात नहीं रख सकते हैं?

जवाब: अगर मेरे फॉलोवर हैं तो ढेरों बार अच्छी बातें भी बोलता रहा हूं। हिंदू-मुस्लिम भाई-भाई भी बोलता रहा हूं। उसे फॉलोवर्स क्यों नहीं फॉलो करते। मैंने कोई नेगेटिव बात नहीं की।  


सवाल: लॉ के ग्राउंड पर भी जाएं तो आपके बयान को आपत्तिजनक माना जाएगा?

जवाब: मैंने इसलिए ट्विटर पर तो कुछ बोला ही नहीं था, मैंने फेसबुक पर बात रखी थी। ट्विटर से लेना देना नहीं है।


सवाल: दैनिक भास्कर प्रतिष्ठित अखबार है। उनका नाम इस तरह से आना कतई जायज नहीं है?

जवाब: मैं इसके लिए भास्कर मैनेजमेंट को लेटर लिखकर माफी मांगूंगा। माफी मांगने में कोई बुराई नहीं है। 


सवाल: बिकना डेरोगेटरी शब्द है। आपने एक महिला की बुराई की है। वह कतई टॉलरेट नहीं कर सकता कोई?

जवाब: इसके लिए मैं सोशल मीडिया पर अभी पोस्ट करके खुले तौर पर दैनिक भास्कर व स्वरा से माफी मांगता हूं।

 

सवाल: आप इकरार करते हैं कि गलती हुई है आपसे?

जवाब: हां, मैं मान लेता हूं। देखिए मैंने क्या लिखा, उसका जिम्मेदार मैं खुद को मानता हूं। सामने वाले ने क्या समझा उस बारे में क्या कहूं? बहरहाल, मुझे कोई इश्यू नहीं है।
 

सवाल: इस बातचीत में स्वीकारोक्ति है आपकी?

जवाब: आप मुझे तो काफी समय से जानते हैं। महिला विरोधी नहीं हूं मैं। मेरी फिल्म में ही डायलॉग है कि औरत मर्दों से आगे रही हैं। चाहे सीता हो या द्रौपदी। वहां तो मैंने एप्रीशिएट ही किया है।

 

सवाल: डायलॉग आपने भले अच्छे लिखे हों, पर मंगलवार वाला आप का बयान कतई सही लाइट में नहीं था?

जवाब: हिंदुस्तान में अच्छी चीजों पर रिफ्लेक्ट होता है। देखिए जेएनयू में बहुत कुछ हुआ। गलत हुआ। पर बिना जांच के स्वरा किसी को कसूरवार ठहरा रहीं थीं। वह मुझे औचित्यपूर्ण नहीं लग रहा था। मेरे भी पाँइट ऑफ व्यू दो थे। हां, पर लिखे हुए से फर्क जरूर रहा।

(साभार: दैनिक भास्कर)

आप अपनी राय, सुझाव और खबरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। (हमें फेसबुक,ट्विटर, लिंक्डइन और यूट्यूब पर फॉलो करें)


टैग्स दैनिक भास्कर स्वरा भास्कर राज सांडिल्य
सम्बंधित खबरें

ट्राई परामर्श पत्र: ऑडिट रिपोर्ट को लेकर ब्रॉडकास्टर्स व DPOs में टकराव

ब्रॉडकास्ट इंडस्ट्री ने पिछले चार सालों से डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म ऑपरेटर्स (DPOs) द्वारा ऑडिट न किए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई है।

2 days ago

जियो होम डिजिटल से जुड़े अनिल जयराज, निभाएंगे ये महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

अनिल जयराज ने जून में वायकॉम18 स्पोर्ट्स के सीईओ पद से इस्तीफा दिया था।

2 days ago

ZEE की स्वतंत्र जांच समिति ने सौंपी रिपोर्ट, नहीं मिली कोई गंभीर अनियमितता

जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा गठित स्वतंत्र जांच समिति (IIC) ने अपनी रिपोर्ट बोर्ड को सौंप दी है।

2 days ago

क्या 'धर्मा प्रोडक्शंस' का मूल्यांकन 600 करोड़ रुपये कर रहा 'सारेगामा'?

RP संजीव गोयनका समूह की कंपनी 'सारेगामा' करण जौहर की 'धर्मा प्रोडक्शंस' में महत्वपूर्ण हिस्सेदारी खरीदने के करीब है।

3 days ago

टाइम्स नेटवर्क से अनूप विश्वनाथन ने ली विदाई

टाइम्स नेटवर्क के नेटवर्क ब्रैंड स्ट्रैटेजी के एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेजिडेंट अनूप विश्वनाथन ने तीन साल के कार्यकाल के बाद ऑर्गनाइजेशन से विदाई ले ली है

3 days ago


बड़ी खबरें

वरिष्ठ TV पत्रकार अभिषेक उपाध्याय का क्या है ‘TOP सीक्रेट’, पढ़ें ये खबर

अभिषेक उपाध्याय ने अपने ‘एक्स’ (X) हैंडल पर इस बारे में जानकारी भी शेयर की है। इसके साथ ही इसका प्रोमो भी जारी किया है।

9 hours ago

‘दैनिक भास्कर’ की डिजिटल टीम में इस पद पर है वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई

यदि एंटरटेनमेंट की खबरों में आपकी रुचि है और आप मीडिया में नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी काम की हो सकती है।

1 day ago

इस बड़े पद पर फिर ‘एबीपी न्यूज’ की कश्ती में सवार हुईं चित्रा त्रिपाठी

वह यहां रात नौ बजे का प्राइम टाइम शो होस्ट करेंगी। चित्रा त्रिपाठी ने हाल ही में 'आजतक' में अपनी पारी को विराम दे दिया था। वह यहां एडिटर (स्पेशल प्रोजेक्ट्स) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं।

1 day ago

’पंजाब केसरी’ को दिल्ली में चाहिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर, यहां देखें विज्ञापन

‘पंजाब केसरी’ (Punjab Kesari) दिल्ली समूह को अपनी टीम में पॉलिटिकल बीट पर काम करने के लिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर की तलाश है। ये पद दिल्ली स्थित ऑफिस के लिए है।

1 day ago

हमें धोखा देने वाले दलों का अंजाम बहुत अच्छा नहीं रहा: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी

जिसकी सीटें ज़्यादा उसका सीएम बनेगा, इतने में हमारे यहाँ मान गये होते तो आज ये हाल नहीं होता, जिस चीज के लिए गये थे उसी के लाले पड़ रहे हैं।

1 day ago