होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / पत्रकारिता में दैनिक भास्कर के चेयरमैन के योगदान को कुछ यूं मिला सम्मान

पत्रकारिता में दैनिक भास्कर के चेयरमैन के योगदान को कुछ यूं मिला सम्मान

दैनिक भास्कर ने अपने चेयरमैन स्वर्गीय रमेश चंद्र अग्रवाल की 76वीं जयंती के अवसर पर एक स्मारक डाक टिकट जारी किया

समाचार4मीडिया ब्यूरो 3 years ago

दैनिक भास्कर ने अपने चेयरमैन स्वर्गीय रमेश चंद्र अग्रवाल की 76वीं जयंती के अवसर पर एक स्मारक डाक टिकट जारी किया। समाज के लिए उनके योगदान को चिह्नित करने के लिए स्वर्गीय रमेश चंद्र की स्मृति में जारी यह टिकट उनके 76वें जन्मदिवस 30 नवंबर को 12 राज्यों के मुख्यमंत्रियों और चार राज्यपालों को भेंट किया गया, जिसे उन्होंने लोकार्पित किया।

दैनिक भास्कर समूह ने मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, गुजरात, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड और उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों के साथ-साथ छत्तीसगढ़, बिहार, चंडीगढ़ और झारखंड के राज्यपालों का आभार व्यक्त किया है। 

रमेश चंद्र अग्रवाल भारत के प्रमुख बिजनेसमैन और समाज के गणमान्य व्यक्तियों में से एक थे, जिन्होंने समाज पर अमिट छाप छोड़ते हुए व्यवसाय और सामुदायिक सेवा दोनों क्षेत्रों में अपनी अलग पहचान बनाई। ये उनके विजन और स्पष्ट लक्ष्य का ही नतीजा है कि आज भास्कर 50 बिलियन से ज्यादा टर्नओवर के साथ 3 भाषाओं में 65 संस्करणों के साथ 12 राज्यों में फैलने वाला देश का सबसे बड़ा मीडिया समूह बन गया।

12 अप्रैल, 2017 का दिन था, जब सुबह अहमदाबाद एयरपोर्ट पर रमेश चंद्र अग्रवालजी ने सीने में दर्द की शिकायत की थी, जिसके कुछ समय बाद वे गिर पड़े थे और उन्हें तत्काल अहमदाबाद के अपोलो अस्पताल ले जाया गया था, जहां हार्टअटैक से उनका निधन हो गया था। उस समय वे 73 साल के थे।

10 दिसबंर 2005 को वे डीबी कॉर्प के बोर्ड में शामिल हुए थे और अपने अंतिम दिनों तक वे इसके साथ जुड़े रहे। उन्हें प्रकाशन और अखबार के कारोबार का बेहद लंबा अनुभव था। वे भोपाल यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस में पोस्ट ग्रेजुएट थे।

रमेश चंद्र जी मध्य प्रदेश में FICCI (Federation of Indian Chambers of Commerce and Industry) के चेयरमैन भी रह चुके थे। उन्हें साल 2003, 2006 और 2007 में इंडिया टुडे मैगजीन द्वारा 50 सबसे शक्तिशाली बिजनेस घरानों की सूची में शामिल किया जा चुका था। साल 2012 में तो वे प्रतिष्ठित मैगजीन ‘फोर्ब्स’ द्वारा जारी भारत के सबसे अमीर लोगों की सूची में 95वें स्थान पर थे।

30 नवंबर 1944 को उत्तर प्रदेश के झांसी में जन्मे रमेश चंद्र अग्रवाल 1956 में पिता सेठ द्वारकाप्रसाद अग्रवाल के साथ भोपाल आ गए थे। उन्होंने 1958 में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से दैनिक भास्कर की नींव रखी थी। 1983 में इंदौर संस्करण की शुरुआत की थी। उन्हीं के ही नेतृत्व में समूह ने हिंदी अखबार ‘दैनिक भास्कर’, गुजराती अखबार ‘दिव्य भास्कर’, अंग्रेजी अखबार ‘डीएनए’, मराठी समाचार पत्र ‘दिव्य मराठी’, रेडियो चैनल ‘माय एफएम’ और ‘डीबी डिजिटल’ को मीडिया जगत में सबसे अग्रणी बनाया। उन्हें पत्रकारिता में राजीव गांधी लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका था।

‘दैनिक भास्कर’ (Dainik Bhaskar) ग्रुप के प्रमोटर डायरेक्टर गिरीश अग्रवाल का कहना है, ‘हमें उस विरासत का हिस्सा होने पर गर्व है, जो हमारे चेयरमैन रमेश चंद्र अग्रवाल ने अपने समय में तैयार की थी। पत्रकारिता की अखंडता पर उनके विशेष फोकस ने नया बेंचमार्क स्थापित किया, जिसे हम इस्तेमाल करते हैं। खासकर इस तरह के मुश्किल समय में। वह अपने पीछे जो विरासत छोड़ गए हैं वह काफी उल्लेखनीय है और इसने दैनिक भास्कर ग्रुप को मजबूत और मजबूत होते हुए देखा है। हम भारतीय डाक सेवा का धन्यवाद अदा करते हैं, जिन्होंने रमेश चंद्र अग्रवाल जी पर डाक टिकट जारी किया। पूरी भास्कर फैमिली के लिए यह काफी गर्व का क्षण है और उससे हमें अपने प्रयासों को और मजबूत बनाने में मदद मिलेगी।’


टैग्स प्रिंट दैनिक भास्कर जन्मदिन रमेशचंद्र अग्रवाल डाक टिकट
सम्बंधित खबरें

ट्राई परामर्श पत्र: ऑडिट रिपोर्ट को लेकर ब्रॉडकास्टर्स व DPOs में टकराव

ब्रॉडकास्ट इंडस्ट्री ने पिछले चार सालों से डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म ऑपरेटर्स (DPOs) द्वारा ऑडिट न किए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई है।

2 days ago

जियो होम डिजिटल से जुड़े अनिल जयराज, निभाएंगे ये महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

अनिल जयराज ने जून में वायकॉम18 स्पोर्ट्स के सीईओ पद से इस्तीफा दिया था।

3 days ago

ZEE की स्वतंत्र जांच समिति ने सौंपी रिपोर्ट, नहीं मिली कोई गंभीर अनियमितता

जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा गठित स्वतंत्र जांच समिति (IIC) ने अपनी रिपोर्ट बोर्ड को सौंप दी है।

3 days ago

क्या 'धर्मा प्रोडक्शंस' का मूल्यांकन 600 करोड़ रुपये कर रहा 'सारेगामा'?

RP संजीव गोयनका समूह की कंपनी 'सारेगामा' करण जौहर की 'धर्मा प्रोडक्शंस' में महत्वपूर्ण हिस्सेदारी खरीदने के करीब है।

3 days ago

टाइम्स नेटवर्क से अनूप विश्वनाथन ने ली विदाई

टाइम्स नेटवर्क के नेटवर्क ब्रैंड स्ट्रैटेजी के एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेजिडेंट अनूप विश्वनाथन ने तीन साल के कार्यकाल के बाद ऑर्गनाइजेशन से विदाई ले ली है

3 days ago


बड़ी खबरें

वरिष्ठ TV पत्रकार अभिषेक उपाध्याय का क्या है ‘TOP सीक्रेट’, पढ़ें ये खबर

अभिषेक उपाध्याय ने अपने ‘एक्स’ (X) हैंडल पर इस बारे में जानकारी भी शेयर की है। इसके साथ ही इसका प्रोमो भी जारी किया है।

15 hours ago

‘दैनिक भास्कर’ की डिजिटल टीम में इस पद पर है वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई

यदि एंटरटेनमेंट की खबरों में आपकी रुचि है और आप मीडिया में नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी काम की हो सकती है।

1 day ago

इस बड़े पद पर फिर ‘एबीपी न्यूज’ की कश्ती में सवार हुईं चित्रा त्रिपाठी

वह यहां रात नौ बजे का प्राइम टाइम शो होस्ट करेंगी। चित्रा त्रिपाठी ने हाल ही में 'आजतक' में अपनी पारी को विराम दे दिया था। वह यहां एडिटर (स्पेशल प्रोजेक्ट्स) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं।

1 day ago

’पंजाब केसरी’ को दिल्ली में चाहिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर, यहां देखें विज्ञापन

‘पंजाब केसरी’ (Punjab Kesari) दिल्ली समूह को अपनी टीम में पॉलिटिकल बीट पर काम करने के लिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर की तलाश है। ये पद दिल्ली स्थित ऑफिस के लिए है।

2 days ago

हमें धोखा देने वाले दलों का अंजाम बहुत अच्छा नहीं रहा: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी

जिसकी सीटें ज़्यादा उसका सीएम बनेगा, इतने में हमारे यहाँ मान गये होते तो आज ये हाल नहीं होता, जिस चीज के लिए गये थे उसी के लाले पड़ रहे हैं।

2 days ago