होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / इस साल इनके सिर सजा E4m Influencer Of Year Award का ताज

इस साल इनके सिर सजा e4m Influencer Of Year Award का ताज

एक्सचेंज4मीडिया कॉन्क्लेव में यह अवॉर्ड हर साल ऐसे व्यक्ति को दिया जाता है, जिसने अपने आयडिया अथवा कामों से इंडस्ट्री की दशा और दिशा बदलने में महत्वपूर्ण काम किया है।

समाचार4मीडिया ब्यूरो 5 years ago

‘एक्सचेंज4मीडिया इन्फ्लुएन्सर ऑफ द ईयर’ (exchange4media Influencer of the Year Award) अवॉर्ड से इस साल ‘स्टार’ (Star) और ‘डिज्नी इंडिया’ (Disney India) के कंट्री मैनेजर संजय गुप्ता को सम्मानित किया गया है। मुंबई में 24 सितंबर को आयोजित एक्सचेंज4मीडिया कॉन्क्लेव (exchange4media conclave) में उन्हें यह अवॉर्ड दिया गया।

बता दें कि संजय गुप्ता को टेलिविजन इंडस्ट्री में 20 साल से ज्यादा का अनुभव है। उन्होंने ब्रैंडेड एंटरटेनमेंट कंटेंट में कई नई पहल की हैं और कई नए जॉनर्स के साथ ही नया कंटेंट पेश किया है। उन्होंने स्टार की ग्रोथ में काफी अहम भूमिका निभाई है। यही नहीं, उन्होंने ट्रेडिशनल टेलिविजन कंटेंट को ‘हॉटस्टार’ के द्वारा डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराया है और कई एचडी चैनल्स की जिम्मेदारी संभाली है।  

इस अवॉर्ड को लेने के बाद संजय गुप्ता ने कहा, ‘ज्यादातर लोग स्टार को देश का सबसे बड़ा ब्रॉडकास्टर मानते हैं। कुछ लोग हमारी स्ट्रीमिंग सर्विस हॉटस्टार के साथ हमसे जुड़े हुए हैं। कई लोग हमारे फिल्म और स्टूडियो बिजनेस के बारे में बातें करते हैं। हालांकि, मेरा मानना है कि हम स्टोर टैलिंग के बिजनेस में काम कर रहे हैं। मैं खुद को काफी धन्य महसूस करता हूं कि मैं ऐसे बिजनेस में हूं, जहां पर हमारी स्टोरीज को यथास्थिति को चुनौती देने की शक्ति है। हम लोगों को प्रासंगिक सामाजिक मुद्दों के बारे में सोचने के लिए प्रेरित करते हैं और उन्हें बदलाव लाने की दिशा में काम करके के लिए प्रोत्साहित करते हैं।’

गुप्ता ने कहा, ‘हमने यह कल्पना भी नहीं की थी कि शुरुआत में सीमित संख्या में स्मार्ट फोन होने और इंटरनेट की ज्यादा कीमतों के बावजूद एक महीने में हॉटस्टार पर 300 मिलियन प्रशंसक आ जाएंगे और अपने पसंदीदा खेल आईपीएल अथवा वर्ल्ड कप का आनंद उठाएंगे। हॉट स्टार को लॉन्च हुए लगभग चार साल ही हुए हैं।’

आखिर में गुप्ता ने कहा, ‘इन सब विचारों के पीछे यथास्थिति को चुनौती देने की हमारी इच्छा है। हमारा मानना है कि ऐसी दुनिया में जहां अप्रत्याशित रूप से कई परिवर्तन हो रहे हैं। ऐसे में या तो हम खुद को बदलें अथवा दूसरे हमें बदल देंगे। इसी विश्वास और प्रतिबद्धता के साथ स्टार में हम ये करते हैं।’

संजय गुप्ता को यह अवॉर्ड मिलने पर ‘स्टार’ (Star) और ‘डिज्नी इंडिया’ (Disney India) के चेयरमैन और ‘द वॉल्ट डिज्नी कंपनी एशिया पैसिफिक’ (The Walt Disney Company Asia Pacific) के प्रेजिडेंट उदय शंकर ने कहा, ‘इंडियन मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को संजय के रूप में अब तक का बेस्ट एग्जिक्यूटिव और लीडर मिला है। इसमें कोई अपवाद नहीं है। लेकिन जब स्टार की बात आती है तो मुझे नहीं लगता कि संजय को उतना क्रेडिट मिला है, जितना उन्होंने काम किया है। आज मैंने जो कुछ भी हासिल किया है, वह संजय के बिना संभव नहीं था। संजय के साथ मेरा संबंध एक पिच पर दोनों सिरों पर एक साथ खेल रहे दो बल्लेबाजों की तरह है। इतने वर्षों में उनके साथ लंबी साझीदारी हुई है।’

स्टार इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर (साउथ) के. माधवन ने कहा, ‘अपने साथी के रूप में संजय के अंदर मैने बेस्ट क्वालिटी यह देखी है कि वह किसी भी काम को आसानी से और दूरदृष्टि के साथ पूरा कर सकते हैं।’ फिल्ममेकर करण जौहर ने भी संजय गुप्ता को यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड मिलने पर बधाई देते हुए कहा है, ‘मैं संजय गुप्ता को कई वर्षों से जानता हूं और हमारे बीच काफी अच्छा और सफल रिश्ता रहा है।’

‘बीसीसीआई’ के सीईओ राहुल जौहरी ने कहा, ‘एक्सचेंज4मीडिया को इस अवॉर्ड के लिए संजय गुप्ता से बेहतर व्यक्ति नहीं मिल सकता था। बीसीसीआई और स्टार इंडिया के बीच एक मजबूत और गहरा रिश्ता है और इसमें संजय गुप्ता की बहुत बड़ी भूमिका है। मैं इस बात पर गर्व महसूस करता हूं कि मुझे संजय के दोस्तों में गिना जाता है।’

‘स्टार इंडिया’ के प्रेजिडेंट और हेड (Hindi GEC) गौरव बनर्जी का कहना है, ‘स्टार इंडिया में आने के बाद संजय ने सबसे पहले स्टार प्लस की रीलॉन्चिंग और रीपोजीशनिंग पर काम किया। स्टार में अपने शुरुआती दिनों में संजय कहते थे कि जीवन कठोर है, लेकिन मैं उससे भी ज्यादा कठोर हूं, यही संजय की खासियत है।’

‘स्टार इंडिया’ की प्रेजिडेंट (कंज्यूमर स्ट्रैटेजी एंड इनोवेशन) गायत्री यादव का कहना था, ‘संजय की खूब बताने के लिए मैं चार ‘S’ का इस्तेमाल करूंगी। इनमें पहला एस ‘Socratic’ यानी किसी भी काम को चुनौती के रूप में लेते हुए उसमें डूबकर काम करना है। दूसरा एस ‘stamina’ है, यह स्टैमिना सामान्य नहीं बल्कि बहुत ज्यादा है। संजय हमेशा ऑफिस में सबसे पहले आने वाले और आखिर में जाने वाले व्यक्ति होते हैं। तीसरा एस ‘scale’ है। संजय हम सभी को बड़ा और कुछ अलग हटकर सोचने की चुनौती देते हैं। चौथा एस ‘softy’ है। यानी वह काफी नरमदिल हैं जो वास्तव में लोगों और समाज की केयर करते हैं।    

‘डब्‍ल्‍यूपीपी’ (WPP) के कंट्री हेड (इंडिया) सीवीएल श्रीनिवास के अनुसार, ‘यह सुनकर मुझे बहुत खुशी हुई कि संजय गुप्ता को यह अवॉर्ड दिया गया है। संजय न सिर्फ काफी अच्छे बिजनेस प्रोफेशनल, बल्कि अच्छे मित्र भी हैं। वह पर्दे के पीछे रहकर स्टार की बढ़ोतरी की दिशा में अपना काम कर रहे हैं। उन्हें कंज्यूमर अथवा व्युअर की काफी अच्छी समझ है, जिससे संस्थान को फायदा मिलता है।’

‘रिलायंस फाउंडेशन’ के डायरेक्टर और ‘एशियर पेंट्स’ के को-प्रमोटर जलज दानी (Jalaj Dani) का कहना है, ‘संजय को इस अवॉर्ड के लिए मुबारकबाद। मैं संजय को कई वर्षों से जानता हूं। हमने विभिन्न भूमिकाओं में साथ मिलकर काफी काम किया है, लेकिन यह हमेशा प्रोफेशनल रिलेशनशिप रही है। वह काफी व्यावहारिक भी हैं।’

‘आईपीजी मीडियाब्रैंड्स’ (IPG Mediabrands) के सीईओ शशि सिन्हा का कहना है, ‘उन्होंने हमेशा दूरदृष्टि के द्वारा कदम उठाए हैं और उन्हें लगातार सफलता मिला है। हॉटस्टार और टीवी ब्रॉडकास्ट में आईपीएल को लाना काफी बड़ा और साहसिक कदम था।’

संजय गुप्ता की इस उपलब्धि पर ’ग्रुप एम’ (साउथ एशिया) के सीईओ प्रशांत कुमार ने कहा, ’किसी मामले में तेजी दिखाना और चीजों को अलग नजरिये से देखना हमेशा उन्हें काफी दिलचस्प शख्सियत बनाते हैं। मेरा मानना है कि वह हमेशा यथास्थिति को बदलने की चुनौती देते हैं।’

संजय गुप्ता के बारे में ‘डायरेक्टर्स कुट प्रॉडक्शंस’ (Director's Kut Productions) के फाउंडर राजन शाही का कहना है, ‘सभी मौकों पर और सभी शो पर मुझे वे क्षण काफी अच्छे लगते हैं जब वे पर्सनली मिलते हैं और हौसला बढ़ाते हैं। पिछले दिनों हमने 3000 एपिसोड पूरे किए थे। हिंदी जनरल एंटरटेनमेंट में यह पहली बार था कि जब किसी शो ने 3000 एपिसोड पूरे किए हैं। मुझे याद है कि उन्होंने कैसे हम लोगों की सराहना की थी।’

गौरतलब है कि एक्सचेंज4मीडिया (exchange4media)  द्वारा कम्यु्निकेशंस के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम करने वाले व्य‍क्ति को सम्मानित करने के लिए यह अवॉर्ड वर्ष 2016 में शुरू किया गया था। एक्सचेंज4मीडिया कॉन्क्लेव में यह अवॉर्ड हर साल ऐसे व्यक्ति को दिया जाता है, जिसने अपने आयडिया अथवा कामों से इंडस्ट्री की दशा और दिशा बदलने में महत्वपूर्ण काम किया है। मीडिया इंडस्ट्री में उल्लेखनीय योगदान के लिए सबसे पहले राज नायक को यह अवॉर्ड दिया गया था। पिछले साल यह अवॉर्ड ‘डेलीहंट’ (Dailyhunt) के फाउंडर और सीईओ वीरेंद्र गुप्ता और इसके प्रेजिडेंट उमंग बेदी को यह अवॉर्ड दिया गया था।


टैग्स स्टार एक्सचेंज4मीडिया संजय गुप्ता इंफ्लुएंसर ऑफ द ईयर अवॉर्ड 2019
सम्बंधित खबरें

ट्राई परामर्श पत्र: ऑडिट रिपोर्ट को लेकर ब्रॉडकास्टर्स व DPOs में टकराव

ब्रॉडकास्ट इंडस्ट्री ने पिछले चार सालों से डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म ऑपरेटर्स (DPOs) द्वारा ऑडिट न किए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई है।

3 days ago

जियो होम डिजिटल से जुड़े अनिल जयराज, निभाएंगे ये महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

अनिल जयराज ने जून में वायकॉम18 स्पोर्ट्स के सीईओ पद से इस्तीफा दिया था।

3 days ago

ZEE की स्वतंत्र जांच समिति ने सौंपी रिपोर्ट, नहीं मिली कोई गंभीर अनियमितता

जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा गठित स्वतंत्र जांच समिति (IIC) ने अपनी रिपोर्ट बोर्ड को सौंप दी है।

3 days ago

क्या 'धर्मा प्रोडक्शंस' का मूल्यांकन 600 करोड़ रुपये कर रहा 'सारेगामा'?

RP संजीव गोयनका समूह की कंपनी 'सारेगामा' करण जौहर की 'धर्मा प्रोडक्शंस' में महत्वपूर्ण हिस्सेदारी खरीदने के करीब है।

4 days ago

टाइम्स नेटवर्क से अनूप विश्वनाथन ने ली विदाई

टाइम्स नेटवर्क के नेटवर्क ब्रैंड स्ट्रैटेजी के एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेजिडेंट अनूप विश्वनाथन ने तीन साल के कार्यकाल के बाद ऑर्गनाइजेशन से विदाई ले ली है

4 days ago


बड़ी खबरें

वरिष्ठ TV पत्रकार अभिषेक उपाध्याय का क्या है ‘TOP सीक्रेट’, पढ़ें ये खबर

अभिषेक उपाध्याय ने अपने ‘एक्स’ (X) हैंडल पर इस बारे में जानकारी भी शेयर की है। इसके साथ ही इसका प्रोमो भी जारी किया है।

23 hours ago

‘दैनिक भास्कर’ की डिजिटल टीम में इस पद पर है वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई

यदि एंटरटेनमेंट की खबरों में आपकी रुचि है और आप मीडिया में नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी काम की हो सकती है।

1 day ago

इस बड़े पद पर फिर ‘एबीपी न्यूज’ की कश्ती में सवार हुईं चित्रा त्रिपाठी

वह यहां रात नौ बजे का प्राइम टाइम शो होस्ट करेंगी। चित्रा त्रिपाठी ने हाल ही में 'आजतक' में अपनी पारी को विराम दे दिया था। वह यहां एडिटर (स्पेशल प्रोजेक्ट्स) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं।

2 days ago

’पंजाब केसरी’ को दिल्ली में चाहिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर, यहां देखें विज्ञापन

‘पंजाब केसरी’ (Punjab Kesari) दिल्ली समूह को अपनी टीम में पॉलिटिकल बीट पर काम करने के लिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर की तलाश है। ये पद दिल्ली स्थित ऑफिस के लिए है।

2 days ago

हमें धोखा देने वाले दलों का अंजाम बहुत अच्छा नहीं रहा: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी

जिसकी सीटें ज़्यादा उसका सीएम बनेगा, इतने में हमारे यहाँ मान गये होते तो आज ये हाल नहीं होता, जिस चीज के लिए गये थे उसी के लाले पड़ रहे हैं।

2 days ago