होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / एबिक्सकैश लाएगा IPO, 6,000 करोड़ रुपए जुटाने का इरादा
एबिक्सकैश लाएगा IPO, 6,000 करोड़ रुपए जुटाने का इरादा
एबिक्सकैश लिमिटेड जल्द ही इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी कि आईपीओ लाने वाला है।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 2 years ago
एबिक्सकैश लिमिटेड जल्द ही इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी कि आईपीओ लाने वाला है। इसके लिए कंपनी ने सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के पास आईपीओ के लिए शुरुआती दस्तावेज जमा करा दिए हैं। कंपनी का आईपीओ से 6,000 करोड़ रुपए जुटाने का इरादा है। कंपनी अमेरिकी बाजार नैस्डेक में सूचीबद्ध एबिक्स इंक की भारतीय इकाई है।
एबिक्सकैश द्वारा दाखिल दस्तावेजों के अनुसार, कंपनी यह राशि नए शेयर जारी कर जुटाएगी। कंपनी का बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाने का इरादा नहीं है।
इसके अलावा कंपनी 1,200 करोड़ रुपए के आईपीओ-पूर्व नियोजन के विकल्प पर भी विचार कर सकती है। ऐसा होने पर निर्गम का आकार घटा दिया जाएगा।
आईपीओ से प्राप्त राशि का उपयोग कंपनी अपनी अनुषंगी इकाइयों ‘एबिक्स ट्रैवल्स’ और ‘एबिक्सकैश वर्ल्ड मनी’ की कार्यशील पूंजी की जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगी।
टैग्स एबिक्सकैश आईपीओ