होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / BBC की बढ़ी मुश्किलें, ED ने FEMA एक्ट के तहत दर्ज किया केस
BBC की बढ़ी मुश्किलें, ED ने FEMA एक्ट के तहत दर्ज किया केस
मीडिया संस्थान 'बीबीसी' (BBC) लगातार मुश्किलों बढ़ती जा रही हैं। बीबीसी के खिलाफ अब प्रवर्तन निदेशालय (ED ) ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
समाचार4मीडिया ब्यूरो 1 year ago
मीडिया संस्थान 'बीबीसी' (BBC) लगातार मुश्किलों बढ़ती जा रही हैं। बीबीसी के खिलाफ अब प्रवर्तन निदेशालय (ED ) ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ED ने फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (1999) (FEMA) के उल्लंघन के आरोपों में ये मामला दर्ज किया है।
इस साल फरवरी में BBC के दिल्ली और मुंबई दफ्तर पर आयकर विभाग ने सर्वे किया था, तब जांच एजेंसी ने इंटरनेशनल टैक्स में गड़बड़ी के आरोपों में ये कार्रवाई की थी। आयकर विभाग ने सर्वे तब किया था, जब देश में बीबीसी की गुजरात दंगों पर डॉक्यूमेंट्री को लेकर बवाल मचा था। ऐसे में कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों ने इस कार्रवाई को बीबीसी की गुजरात दंगों पर बनी डॉक्यूमेंट्री से जोड़ा था।
इनकम टैक्स की कार्रवाई के बाद ED ने BBC के खिलाफ जांच शुरू की थी। बताया जा रहा है कि ED ने बीबीसी के कई दस्तावेजों की जांच की है। इतना ही नहीं संस्थान से जुड़े लोगों के बयान भी दर्ज किए जा चुके हैं।
टैग्स बीबीसी प्रवर्तन निदेशालय ईडी फेमा एक्ट